ETV Bharat / bharat

केंद्रीय कोयला मंत्री ने किया अग्नि और भू धंसान क्षेत्र का दौरा, कहा- पीएम का दूत बनकर आए हैं, जल्द दूर होगी समस्या - Union Coal Minister in​​ Dhanbad - UNION COAL MINISTER IN​​ DHANBAD

Union Coal Minister G Kishan Reddy visit to Dhanbad. केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने धनबाद के अग्नि प्रभावित और भू धंसान क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने सिजुआ बांसजोड़ा में प्रभावित लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जल्द ही उनकी समस्या दूर करने का भरोसा दिया.

Union Coal Minister G Kishan Reddy visited Fire affected and landslide areas of Dhanbad
धनबाद में केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 25, 2024, 7:59 PM IST

धनबादः कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी गुरुवार को धनबाद पहुंचे. उनके द्वारा जिला के अग्नि प्रभावित और भू धंसान क्षेत्र का दौरा किया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने सिजुआ बांसजोड़ा में मंच से अग्नि प्रभावित और भू धंसान क्षेत्र में रह रहे लोगों की बातों को सुना. कोयला मंत्री ने लोगों संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वो दूत बनकर आए हैं, लोगों की समस्याएं जल्द दूर किया जाएगा.

धनबाद में लोगों को संबोधित करते केंद्रीय कोयला मंत्री (ETV Bharat)

कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने अपने संबोधन में लोगों से कहा कि प्रधानमंत्री मंत्री के आदेश पर धनबाद आपका हाल जानने पहुंचा हूं. कोयला मंत्री बने हुए एक महीना हो गये हैं. मैं भी गांव का रहने वाला हूं, मैं किसान परिवार से हूं और किसान का बेटा हूं. अग्नि प्रभावित और भू धंसान क्षेत्र में बसे लोगों से उन्होंने कहा कि आप लोगों की जो समस्या है, वह आज की नहीं है. यह समस्या पिछले एक सौ साल की है, ब्रिटिश काल से ही यह समस्या बनी हुई है, कई लोग जलती हुई कोयले के आसपास रहते हैं, वह अपनी जिंदगी गुजर बसर करते हैं. उनका स्वास्थ्य भी खराब होते रहता है, लेकिन अबतक इसका हल नहीं हुआ है.

केंद्रीय कोयला जी किशन रेड्डी ने कहा कि एक मिशन मोड में इस समस्या को हल करने का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है. इसी तहत मैंने सभी का हाल चाल जाना. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी बातचीत करेंगे. सभी लोगों की देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है, उनकी सेवा करना हमारी जिम्मेदारी है, हम अपनी जिम्मेदारी को निभाएंगे, इससे पीछे हटने वाले हम नहीं हैं. उन्होंने कहा कि समस्या को प्रधानमंत्री से अवगत कराकर, इस समस्या को दूर करने का काम करेंगे. जो आप लोगों का दुःख है, उसे दूर करने के लिए मैं आया हूं. प्रधानमंत्री से मिलकर आप लोगों की दुःख को दूर किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- अग्नि प्रभावितों से मिलने केंद्रीय कोयला मंत्री पहुंचे धनबाद, बीसीसीएल की परियोजनाओं का करेंगे दौरा - Union Coal Minister in dhanbad

इसे भी पढ़ें- गोफ और गैस से खौफजदा लोग! कहा- बीसीसीएल हमें सुरक्षित कहीं और बसाए नहीं तो कर लेंगे आत्मदाह - Landslide in Dhanbad

इसे भी पढ़ें- धनबाद के जोगता में तेज आवाज के साथ बना गोफ, जहरीली गैस का हो रहा रिसाव, दहशत में लोग - Landslide in Dhanbad

धनबादः कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी गुरुवार को धनबाद पहुंचे. उनके द्वारा जिला के अग्नि प्रभावित और भू धंसान क्षेत्र का दौरा किया गया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने सिजुआ बांसजोड़ा में मंच से अग्नि प्रभावित और भू धंसान क्षेत्र में रह रहे लोगों की बातों को सुना. कोयला मंत्री ने लोगों संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वो दूत बनकर आए हैं, लोगों की समस्याएं जल्द दूर किया जाएगा.

धनबाद में लोगों को संबोधित करते केंद्रीय कोयला मंत्री (ETV Bharat)

कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने अपने संबोधन में लोगों से कहा कि प्रधानमंत्री मंत्री के आदेश पर धनबाद आपका हाल जानने पहुंचा हूं. कोयला मंत्री बने हुए एक महीना हो गये हैं. मैं भी गांव का रहने वाला हूं, मैं किसान परिवार से हूं और किसान का बेटा हूं. अग्नि प्रभावित और भू धंसान क्षेत्र में बसे लोगों से उन्होंने कहा कि आप लोगों की जो समस्या है, वह आज की नहीं है. यह समस्या पिछले एक सौ साल की है, ब्रिटिश काल से ही यह समस्या बनी हुई है, कई लोग जलती हुई कोयले के आसपास रहते हैं, वह अपनी जिंदगी गुजर बसर करते हैं. उनका स्वास्थ्य भी खराब होते रहता है, लेकिन अबतक इसका हल नहीं हुआ है.

केंद्रीय कोयला जी किशन रेड्डी ने कहा कि एक मिशन मोड में इस समस्या को हल करने का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है. इसी तहत मैंने सभी का हाल चाल जाना. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी बातचीत करेंगे. सभी लोगों की देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है, उनकी सेवा करना हमारी जिम्मेदारी है, हम अपनी जिम्मेदारी को निभाएंगे, इससे पीछे हटने वाले हम नहीं हैं. उन्होंने कहा कि समस्या को प्रधानमंत्री से अवगत कराकर, इस समस्या को दूर करने का काम करेंगे. जो आप लोगों का दुःख है, उसे दूर करने के लिए मैं आया हूं. प्रधानमंत्री से मिलकर आप लोगों की दुःख को दूर किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- अग्नि प्रभावितों से मिलने केंद्रीय कोयला मंत्री पहुंचे धनबाद, बीसीसीएल की परियोजनाओं का करेंगे दौरा - Union Coal Minister in dhanbad

इसे भी पढ़ें- गोफ और गैस से खौफजदा लोग! कहा- बीसीसीएल हमें सुरक्षित कहीं और बसाए नहीं तो कर लेंगे आत्मदाह - Landslide in Dhanbad

इसे भी पढ़ें- धनबाद के जोगता में तेज आवाज के साथ बना गोफ, जहरीली गैस का हो रहा रिसाव, दहशत में लोग - Landslide in Dhanbad

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.