नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज मोदी 3.0 का बजट पेश किया. जिसको लेकर पक्ष और विपक्ष के नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक तरफ कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) समेत कई विपक्षी पार्टियां जहां इस बजट की आलोचना कर रही है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इसे मध्यम वर्गीय लोगों के लिए ऐतिहासिक बजट बताया. विपक्ष का कहना है कि, मोदी सरकार भेदभाव वाला बजट लेकर आई है. वहीं, शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने ईटीवी भारत से बातचीत में निर्मला सीतारमण के इस बजट की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि, यह 'सरकार बचाओ' वाला बजट है.
सरकार बचाने वाला बजट, अरविंद सावंत बोले
अरविंद सावंत ने बजट की आलोचना करते हुए कहा कि, यह लाडली योजना के समान लाडलों, सहयोगियों को खुश करने वाला बजट है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, इस बजट में सहयोगियों को खुश करने के लिए पैकेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि, बजट के माध्यम से आंध्र प्रदेश, बिहार और ओडिशा जैसे राज्यों को खुश किया गया है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि, इन राज्यों के अलावा क्या आपदा देश के अन्य राज्यों में नहीं आई.... क्या तमिलनाडु और महाराष्ट्र में आपदा नहीं है. मगर इन राज्यों को पैकेज देने की जरूरत केंद्र सरकार को महसूस नहीं हुई.
'टैक्स में किसी को राहत नहीं'
टैक्स स्लैब पर बोलते हुए अरविंद सावंत ने कहा कि, इस बजट में टैक्स में भी किसी को राहत नहीं दी गई है. उन्होंने सवाल किया, किस पेंशनधारी को टैक्स में छूट दी गई. शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत ने कहा कि, इस बजट में मध्यमवर्गीय लोगों को कहां कोई छूट मिली है. उन्होंने आगे कहा कि, मुद्रा लोन में छूट तो दी गई, मगर सवाल यह है कि, ये पता किया जाए कि मुद्रा लोन कितने लोगों को मिलता है. उन्होंने फिर सवाल किया, कौन ले रहा है मुद्रा लोन...क्या मुद्रा लोन की रकम बढ़ाई गई? उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि, यह सिर्फ भ्रम फैलाने वाला बजट है और कुछ नहीं.
निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया
बता दें कि, मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया. यह उनका लगातार सातवां बजट था. बजट के बाद पीएम मोदी ने कहा कि यह बजट समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट है. पीएम ने कहा कि पिछले 10 साल में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं. यह बजट नए मध्यम वर्ग के सशक्तिकरण के लिए है. उन्होंने कहा कि, इस बजट से नौजवानों के लिए अवसर प्राप्त होंगे. इस बजट से शिक्षा और कौशल को नया पैमाना मिलेगा.... यह बजट नए मिडिल क्लास को भी ताकत देगा औऱ यह बजट महिलाओं, छोटे कारोबारियों, एमएसएमई की मदद करेगा.
ये भी पढ़ें: वित्त मंत्री के भाषण में महज एक बार रेलवे का जिक्र, न किसी योजना की घोषणा, न नई रेल का ऐलान