मयूरेश्वर (पश्चिम बंगाल): बीरभूम जिले के मयूरेश्वर थाने के हरिसारा गांव में जादू-टोना करने के आरोप में स्थानीय लोगों ने दो आदिवासी महिलाओं की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि पीड़ितों को शुक्रवार देर रात उनके घरों से बुलाया गया था. उन्हें बांधकर लाठी-डंडों से तब तक पीटा गया जब तक उनकी मौत नहीं हो गई.
इतना ही नहीं शवों को पास की नहर में फेंक दिया गया, जो सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति करती है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए रामपुरहाट सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया है. इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. हालात को सामान्य करने के लिए पुलिस ने पूरी रात इलाके में गश्त की.
इस संबंध में एक मृतक की बेटी ने बताया कि गांव के कुछ युवकों ने मेरी मां को बुलाया और डंडे से पीटना शुरू कर दिया. हमें कुछ नहीं बताया गया. सुबह मुझे खबर मिली कि मेरी मां की लाश पानी पर उतरा रही है. उसने दोषियों के लिए कड़ी सजा की मांग करते हुए कहा कि कृपया हमारे साथ रहिए. ताकि वे हमारे साथ कुछ भी बुरा न कर सकें. पुलिस इस बर्बर घटना के मूल कारण की जांच कर रही है. जांच के दौरान घटना का एक वीडियो मिला है, इससे पुलिस को उम्मीद है कि हत्या का खुलासा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- जूनियर डॉक्टरों के प्रदर्शन पर हमले की साजिश रचने का आरोप, CPIM युवा विंग का नेता गिरफ्तार