कोट्टायम: सबरीमला तीर्थयात्रियों से जुड़े दो अलग-अलग सड़क हादसे सामने आए हैं. इन दोनों हादसों में कई लोग घायल हो गए हैं. उन्हें उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस इन घटनाओं की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार सबरीमला तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस दुर्घटना में 15 लोग घायल हो गए. यह दुर्घटना आज (8 दिसंबर) तड़के कोरुथोडु कोसाडी के पास हुई. वाहन को तमिलनाडु के इरोड के मावित्तम निवासी चला रहे थे. वाहन में 17 तीर्थयात्री सवार थे. इनमें से 15 घायलों को मुंडक्कयम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय निवासी ने कहा कि यह एक ऐसी जगह है जहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती है. स्थानीय निवासी ने यह भी मांग की कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं.
अयप्पा भक्तों की कार जली
एक अन्य घटना में सबरीमाला के दर्शन करके लौट रहे तीर्थयात्रियों की कार में अचानक आग लग गई. कार में सवार पांच अयप्पा भक्त घायल हो गए. पांचों में से किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई. यह दुर्घटना आज सुबह करीब 3.30 बजे पथानामथिट्टा के कलंजूर इदाथारा में हुई. यह दुर्घटना उस समय हुई जब तेलंगाना के रहने वालों का एक समूह सबरीमाला मंदिर के दर्शन करके लौट रहा था. बताया जाता है कि कार का अगला टायर फट गया कार जिससे यह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक दीवार से टकरा गई. इसके बाद कार में आग लग गई. कार पूरी तरह जल गई. गनीमत रही कि कार में सवार तीर्थयात्रियों को गंभीर चोटें नहीं आई.