ETV Bharat / bharat

सुकमा में 6 नक्सलियों का सरेंडर, आत्मसमर्पण करने वालों में दो हार्डकोर नक्सली शामिल - Six Naxalites surrendered in Sukma - SIX NAXALITES SURRENDERED IN SUKMA

सुकमा में 6 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. इनमें दो महिला नक्सली शामिल हैं. सभी को प्रोत्साहन राशि दी जा चुकी है. जल्द ही इन सभी को पुनर्वास योजना के तहत अन्य लाभ प्रशासन की ओर से मुहैया कराया जाएगा. दूसरी तरफ बीजापुर में सुरक्षाबलों के सर्च ऑपरेशन के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए.

Six Naxalites surrendered in Sukma
सुकमा में 6 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 13, 2024, 6:12 PM IST

Updated : Apr 13, 2024, 10:46 PM IST

सुकमा/ बीजापुर : सुकमा में 6 नक्सलियों ने प्रशासन के सामने आत्मसमर्पण किया है. इनमें दो इनामी महिला नक्सली भी शामिल हैं. ये सभी नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर और पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित होकर सरेंडर किया है. इन आत्मसमर्पित नक्सलियों में 2 हार्डकोर महिला नक्सली भी शामिल हैं, जिनके ऊपर छत्तीसगढ़ सरकार ने ईनाम घोषित कर रखा था.

6 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण: इस बारे में सुकमा एसपी किरण चाह्वान ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, "छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही जिले में पूना नर्कोम अभियान भी चलाया जा रहा है. इस अभियान तहत लगातार अंदरूनी इलाकों में नक्सलियों से घर वापसी की अपील की जा रही है. इस अभियान से प्रभावित होकर और नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर 6 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. इनमें दो महिला नक्सलियों पर इनाम भी घोषित है. इनमें एक पर दो लाख का इनाम, तो वहीं दूसरी पर 2 लाख का इनाम घोषित है. एक महिला नक्सली तेलाम गीता नक्सल संगठन में किस्टारम एरिया कमेटी में केएएमएस सदस्य के रूप में सक्रिय थीं. वहीं, मुचाकी सोमे जन मिलिशिया कमांडर के रूप में सक्रिय रहीं हैं."

आत्मसमर्पित नक्सलियों को मिलेगा पुनर्वास योजना का लाभ: वहीं, नुप्पो हूंगा डीएकेएमएस की सदस्य, पोडियामी हूंगा मिलिशिया सदस्य, माड़वी मासा सीएनएम सदस्य, कवासी चिंगा ने सरेंडर किया है. इन नक्सलियों में 5 नक्सली थाना चिंतलनार और 1 किस्टारम थाना क्षेत्र के निवासी हैं. सभी सरेंडर नक्सली को प्रोत्साहन राशि दिया गया है. इसके साथ ही जल्द ही पुनर्वास नीति के तहत इनको अन्य सुविधाएं देने का प्रशासन ने आश्वासन दिया है.

बीजापुर में सुरक्षाबलों की सर्चिंग से भागे नक्सली: बीजापुर में सुरक्षाबलों की टीम शनिवार को सर्चिंग पर निकली थी. मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर सोमलू, जनताना सरकार अध्यक्ष रामधर बेक्को समेत कई नक्सलियों की मौजूदगी पर सुरक्षाबलों की टीम भैरमगढ़ के जंगलों में पहुंची. सुरक्षाबलों की दबिश पड़ता देख नक्सली पहाड़ का फायदा उठाकर फरार हो गए. मौके से सुरक्षाबलों को एक भरमार बंदूक, डेटोनेटर, स्टील कंटेनर, तीर धनुष और इलेक्ट्रिक वायर मिला है. सुरक्षाबलों के मुताबिक 5 से 6 नक्सली मौके से फरार हो गए.

धमतरी में पुलिस नक्सली मुठभेड़, ओडिशा बॉर्डर एरिया के एकावरी जंगल में सर्चिंग जारी - Police Naxalite Encounter
बीजापुर से इनामी नक्सली हेमला हुंगा गिरफ्तार , IED लगाने का मास्टरमाइंड पुनेम भी सलाखों में - Naxalite Arrested From Bijapur
बस्तर में आतंक का एनकाउंटर, चुनाव से पहले 50 नक्सली ढेर, घबराहट में बुला रहे बंद - Naxalites Announced Bastar Bandh

सुकमा/ बीजापुर : सुकमा में 6 नक्सलियों ने प्रशासन के सामने आत्मसमर्पण किया है. इनमें दो इनामी महिला नक्सली भी शामिल हैं. ये सभी नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर और पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित होकर सरेंडर किया है. इन आत्मसमर्पित नक्सलियों में 2 हार्डकोर महिला नक्सली भी शामिल हैं, जिनके ऊपर छत्तीसगढ़ सरकार ने ईनाम घोषित कर रखा था.

6 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण: इस बारे में सुकमा एसपी किरण चाह्वान ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, "छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही जिले में पूना नर्कोम अभियान भी चलाया जा रहा है. इस अभियान तहत लगातार अंदरूनी इलाकों में नक्सलियों से घर वापसी की अपील की जा रही है. इस अभियान से प्रभावित होकर और नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर 6 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. इनमें दो महिला नक्सलियों पर इनाम भी घोषित है. इनमें एक पर दो लाख का इनाम, तो वहीं दूसरी पर 2 लाख का इनाम घोषित है. एक महिला नक्सली तेलाम गीता नक्सल संगठन में किस्टारम एरिया कमेटी में केएएमएस सदस्य के रूप में सक्रिय थीं. वहीं, मुचाकी सोमे जन मिलिशिया कमांडर के रूप में सक्रिय रहीं हैं."

आत्मसमर्पित नक्सलियों को मिलेगा पुनर्वास योजना का लाभ: वहीं, नुप्पो हूंगा डीएकेएमएस की सदस्य, पोडियामी हूंगा मिलिशिया सदस्य, माड़वी मासा सीएनएम सदस्य, कवासी चिंगा ने सरेंडर किया है. इन नक्सलियों में 5 नक्सली थाना चिंतलनार और 1 किस्टारम थाना क्षेत्र के निवासी हैं. सभी सरेंडर नक्सली को प्रोत्साहन राशि दिया गया है. इसके साथ ही जल्द ही पुनर्वास नीति के तहत इनको अन्य सुविधाएं देने का प्रशासन ने आश्वासन दिया है.

बीजापुर में सुरक्षाबलों की सर्चिंग से भागे नक्सली: बीजापुर में सुरक्षाबलों की टीम शनिवार को सर्चिंग पर निकली थी. मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर सोमलू, जनताना सरकार अध्यक्ष रामधर बेक्को समेत कई नक्सलियों की मौजूदगी पर सुरक्षाबलों की टीम भैरमगढ़ के जंगलों में पहुंची. सुरक्षाबलों की दबिश पड़ता देख नक्सली पहाड़ का फायदा उठाकर फरार हो गए. मौके से सुरक्षाबलों को एक भरमार बंदूक, डेटोनेटर, स्टील कंटेनर, तीर धनुष और इलेक्ट्रिक वायर मिला है. सुरक्षाबलों के मुताबिक 5 से 6 नक्सली मौके से फरार हो गए.

धमतरी में पुलिस नक्सली मुठभेड़, ओडिशा बॉर्डर एरिया के एकावरी जंगल में सर्चिंग जारी - Police Naxalite Encounter
बीजापुर से इनामी नक्सली हेमला हुंगा गिरफ्तार , IED लगाने का मास्टरमाइंड पुनेम भी सलाखों में - Naxalite Arrested From Bijapur
बस्तर में आतंक का एनकाउंटर, चुनाव से पहले 50 नक्सली ढेर, घबराहट में बुला रहे बंद - Naxalites Announced Bastar Bandh
Last Updated : Apr 13, 2024, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.