नूंह : हरियाणा के नूंह में धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है. यहां पर 2 युवक शादी के लिए किराए पर ली गई लाखों रुपए की माला लेकर फरार हो गए हैं और दुकानदार को बड़ी चपत लग गई है.
शादी के लिए नोटों की माला मांगी : जानकारी के मुताबिक नूंह शहर के गोंदा राम चौक पर रहने वाले निखिल की नूंह के मुख्य बाज़ार में जूते-चप्पल की दुकान है, जिसमें वो शादियों के लिए नोटों की माला बनाकर किराए पर देने का काम भी करता है. दुकानदार निखिल ने बताया कि 23 मई को मोटरसाइकिल पर सवार होकर सालाहेड़ी के रहने वाले शोएब और नाजिम उसकी दुकान पर आए थे. उन्होंने 25 मई की सुबह अपने रिश्तेदार की शादी के लिए 500 रुपये के नोटों के साथ 58 मालाएं मांगी. इसके बाद उन्होंने ये मालाएं दोनों को सौंप दी. निखिल ने बताया कि हर माला में 65 हजार रुपए थे और सभी मालाओं में कुल मिलाकर करीब 38 लाख रुपए के नोटों का इस्तेमाल किया गया था.
नोटों की माला नहीं लौटाई : निखिल का आरोप है कि 24 मई दोपहर 2 बजे तक वादे के मुताबिक दोनों युवकों ने नोटों की मालाएं उन्हें नही लौटाई. इसके बाद उन्होंने मोबाइल के जरिए उन्हें कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की लेकिर दोनों का फोन नहीं लग रहा था. निखिल ने बताया कि दोनों युवक पिछले करीब दो साल से नोटों की मालाएं लेने के लिए आते थे. दोनों को निखिल सालाहेड़ी गांव के ही एक शख्स के जरिए पहचानता था. निखिल इसके बाद उन्हें तलाश करते हुए उनके परिजनों से मिलने के लिए पहुंचा लेकिन उनके परिजनों ने उसका सपोर्ट करने के बजाय उससे दुर्व्यवहार किया. उल्टा उन्हें ही गलत केस में फंसाने की धमकी देकर भगा दिया गया. निखिल का कहना है कि आरोपी युवकों के परिजन भी साज़िश में शामिल है. इसके बाद निखिल ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस में की है और पुलिस ने मामले में 7 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : चुनाव परिणाम से पहले दावों की भरमार, जानिए क्या है हरियाणा के सभी लोक सभा सीट की ग्राउंड रिपोर्ट
ये भी पढ़ें : अंबाला में नकली कॉस्मेटिक फैक्ट्री का पर्दा फाश, नामी कंपनियों के फर्जी शैंपू और क्रीम बरामद
ये भी पढ़ें : गर्मी से हाहाकार... बढ़ती गर्मी से झुलस रही सब्जियां, किसानों-व्यापारियों को हो रहा नुकसान