जमुईः बिहार के जमुई में मासूम की हत्या का मामला सामने आया है. किसी ने दो माह के बच्चे का गला काटकर फेंक दिया. घटना टाउन थाना क्षेत्र के सोनाय गांव की है. रविवार की अहले सुबह बच्चों ने खेलने के दौरान एक बच्चा का सिरकटा शव देखा तो डर गया. इसके बाद अपने परिजनों को जानकारी दी.
बच्चे की नहीं हुई पहचानः अज्ञात अपराधियों ने बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी है. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह बच्चा किसका है. बच्चे का शव गांव में पड़ा हुआ था. स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह में उठने के बाद कुछ बच्चे बाहर खेलने के लिए गए थे. इसी दौरान बच्चों ने देखा कि एक से डेढ़ माह के बच्चे का शव पड़ा हुआ है. बच्चे का सिर नहीं था. किसी ने धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी है.
"सुबह में बच्चे खेलने गए थे इसी दौरान उन्होंने शव देखा. इसके बाद घर के लोगों को इसकी जानकारी दी. घटना के कारण और आरोपी के बारे में पता नहीं चला है. बच्चा की पहचान भी नहीं हो पायी है." -राजाराम मांझी, स्थानीय
खेल रहे बच्चे की पड़ी नजरः शव देखते ही सभी बच्चे डर के मारे वहां से भागकर घर पहुंचे और अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. घटना की जानकारी आग की तरह गांव में फैल गई. शव देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी लेकिन किसी ने पहचान नहीं की. लोगों ने इसकी सूचना टाउन थाने को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर बच्चे के शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है.
कुछ दूरी पर एक और व्यक्ति की हत्याः बता दें कि जिस जगह पर नवजात का शव बरामद किया गया है. उससे ठीक डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर संकुरहा के रहने वाले शंकर सिंह को भी अज्ञात अपराधियों ने ईंट पत्थर से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. जिसके शव को पुलिस ने बरामद किया था. डेढ़ किलोमीटर के दूरी पर दो शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.
छानबीन में जुटी पुलिसः दोनों घटना को लेकर सदर एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि बच्चे के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. जबकि भागलपुर से एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम कुछ घंटे में घटनास्थल पर पहुंच जाएगी. जो दोनों घटनाओं की गहनता से जांच करेगी. इसमें जो भी शामिल होगा उसकी पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
"दोनों घटना की जांच के लिए एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है. शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा हो पाएगा. जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी." -सतीश सुमन, सदर एसडीपीओ
यह भी पढ़ेंः
OMG! मासूम ने सांप को आग में पकाकर खाया, देख परिवार वालों के उड़े होश
'हुजूर..पति ने मेरी दो साल की बेटी को मार दिया', मासूम की हत्या के बाद मां ने पुलिस से लगायी गुहार