ETV Bharat / bharat

लोहरदगा में गैंगरेपः दो नाबालिग के साथ 11 लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

Gang rape in Lohardaga. लोहरदगा में गैंगरेप हुआ है. बगड़ू थाना क्षेत्र में 11 लोगों ने मिलकर दो नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को शिकंजे में ले लिया है. इनमें तीन नाबालिग लड़के भी शामिल हैं.

Two minor girls raped by 11 people in Lohardaga
लोहरदगा में गैंगरेप
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 25, 2024, 5:31 PM IST

लोहरदगा में गैंगरेप, जानकारी देतीं एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा

लोहरदगा: जिला में सामूहिक दुष्कर्म का एक मामला प्रकाश में आया है. घटना जिला के बगड़ू थाना क्षेत्र की है. जहां दो नाबालिग लड़की के साथ 11 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने सभी 11 लोगों को शिकंजे में ले लिया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बर्थडे पार्टी से वापस लौट रही थी दोनों नाबालिग

बगड़ू थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव की रहने वाली तीन नाबालिग शनिवार को अपनी एक सहेली का बर्थडे मनाने को लेकर सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा गई थी. जहां से वे तीनों शनिवार की देर शाम अपने घर लौट रही थीं. तीनों नाबालिग में से एक नाबालिग अपने घर चली गई जबकि दो नाबालिग अपने एक परिचित के यहां बगड़ू थाना क्षेत्र में ही एक गांव में रुक गईं. इसी बीच शनिवार देर रात 11 लोग उनके घर पर पहुंचे, उनमें से तीन नाबालिग भी हैं. सभी 11 लोगों ने मिलकर दोनों नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद रविवार को दोनों नाबालिग बगड़ू थाना पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई.

शिकंजे में सभी आरोपी

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा के निर्देश पर बगड़ू थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी 11 आरोपियों को पकड़ लिया. इनमें से तीन नाबालिग भी बताए जा रहे हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपी बगड़ू, भूषाड़ और गांगूपार गांव के रहने वाले हैं, पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है. दो नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों की काफी भीड़ बगड़ू थाना पहुंची. इस घटना की पुष्टि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा ने की है. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, पुलिस ने दो लोगों को दबोचा

इसे भी पढ़ें- पलामू डीसी और एसपी के ड्राइवर ने किया सामूहिक दुष्कर्म, दोनों आरोपी गिरफ्तार

इसे भी पढे़ं- क्रिसमस मनाने चर्च गई लड़की से खूंटी में गैंगरेप, प्रार्थना सभा में शामिल होकर लौट रही थी हॉस्टल

लोहरदगा में गैंगरेप, जानकारी देतीं एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा

लोहरदगा: जिला में सामूहिक दुष्कर्म का एक मामला प्रकाश में आया है. घटना जिला के बगड़ू थाना क्षेत्र की है. जहां दो नाबालिग लड़की के साथ 11 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने सभी 11 लोगों को शिकंजे में ले लिया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बर्थडे पार्टी से वापस लौट रही थी दोनों नाबालिग

बगड़ू थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव की रहने वाली तीन नाबालिग शनिवार को अपनी एक सहेली का बर्थडे मनाने को लेकर सेन्हा थाना क्षेत्र के कंडरा गई थी. जहां से वे तीनों शनिवार की देर शाम अपने घर लौट रही थीं. तीनों नाबालिग में से एक नाबालिग अपने घर चली गई जबकि दो नाबालिग अपने एक परिचित के यहां बगड़ू थाना क्षेत्र में ही एक गांव में रुक गईं. इसी बीच शनिवार देर रात 11 लोग उनके घर पर पहुंचे, उनमें से तीन नाबालिग भी हैं. सभी 11 लोगों ने मिलकर दोनों नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद रविवार को दोनों नाबालिग बगड़ू थाना पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई.

शिकंजे में सभी आरोपी

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा के निर्देश पर बगड़ू थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी 11 आरोपियों को पकड़ लिया. इनमें से तीन नाबालिग भी बताए जा रहे हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपी बगड़ू, भूषाड़ और गांगूपार गांव के रहने वाले हैं, पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है. दो नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों की काफी भीड़ बगड़ू थाना पहुंची. इस घटना की पुष्टि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा ने की है. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, पुलिस ने दो लोगों को दबोचा

इसे भी पढ़ें- पलामू डीसी और एसपी के ड्राइवर ने किया सामूहिक दुष्कर्म, दोनों आरोपी गिरफ्तार

इसे भी पढे़ं- क्रिसमस मनाने चर्च गई लड़की से खूंटी में गैंगरेप, प्रार्थना सभा में शामिल होकर लौट रही थी हॉस्टल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.