ब्रह्मपुर: ओडिशा में गंजाम जिले के चिकिटी इलाके में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई है और 20 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती हैं. जानकारी के अनुसार, पीड़ितों ने मंगलवार को अवैध शराब का सेवन किया था. बाद में तबीयत बिगड़ने के बाद इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. अभी भी एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 16 लोगों का इलाज चल रहा है.
इस घटना के बाद ब्रह्मपुर के आबकारी अधीक्षक प्रदीप पानीगरही को पद से हटा दिया गया है. वहीं, इस मामले को लेकर राज्य में सियासत भी शुरू हो गई है. विपक्षी दल बीजेडी ने घटना की निंदा की है और इसके लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
पूर्व मंत्री और विधायक निरंजन पुजारी के नेतृत्व में बीजेडी के नेताओं की एक टीम ने गुरुवार को घटनास्थल का दौरा करेगी. यह टीम स्थिति की समीक्षा करने के बाद पार्टी अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को रिपोर्ट देगी.
बीजेडी के वरिष्ठ नेता प्रताप जेना ने आरोप लगाया है कि ओडिशा में भाजपा की सरकार बनने के बाद शराब नीति को लेकर असमंजस की स्थिति है. एक मंत्री कहते हैं कि ओडिशा में शराब की दुकान बंद कर दी जाएगी, तो दूसरे कहते हैं शराब ऑनलाइन बेची जाएगी. ऐसे में राज्य में अवैध या मिलावटी शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई है. हम बीजू जनता दल की ओर से इस घटना की निंदा करते हैं.
उन्होंने कहा कि घटना के महत्व को देखते हुए पार्टी की ओर से एक फैक्ट-फाइंडिंग टीम का गठन किया गया है. यह टीम पार्टी की ओर से चिकिटी जाएगी और स्थिति की समीक्षा करेगी. पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और विधायक निरंजन पुजारी की अध्यक्षता में यह टीम जमीनी हालात की जांच करेगी. टीम में पूर्व मंत्री उषा देवी, रमेश चंद्र चौपत्तनायक और विक्रम कुमार पांडा भी शामिल हैं. यह टीम स्थिति का जायजा लेने के बाद पार्टी अध्यक्ष नवीन पटनायक को रिपोर्ट सौंपी जाएगी. रिपोर्ट के आधार पर टीम आगे की कार्रवाई करेगी.
यह भी पढ़ें- ओडिशा के कटक में भी सिम बॉक्स रैकेट का भंडाफोड़, राजू मंडल से पूछताछ में हुआ खुलाासा