हमीरपुर: जिले में भीषण सड़क हादस में दो बच्चों और उनकी मां की मौत हो गई. जरिया थाना क्षेत्र में एक बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कई बार पलट गई, जिसमें तीन की मौत के साथ ही सात घायल हो गए हैं.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को महोबा के थाना श्रीनगर पिपरामाथ गांव निवासी नीरज सिंह परिवार के साथ बोलेरो से अपने साले की शादी में शामिल होने जा रहे थे, तभी झबरा चौराहा चण्डौत के पास बोलेरो का अचानक टायर फट गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. उसमें बैठे राजवीर सिंह (40), मंजे (15), आरती (35), अनुष्का (10) राधिका (9) दीपिका (5), कृतिका (6), अंकित (30), नीरजसिंह (45) और मलखान (50) निवासी थाना श्रीनगर पिपरामाथ गांव गम्भीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी सरीला भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने दो बच्चियों अनुष्का व राधिका और उनकी मां आरती को मृत घोषित कर दिया. वहीं, अंकित सिंह व मलखान यादव को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया. जहां उनका उपचार किया जा रहा है.
वहीं, इसके लेकर सीओ आशीष यादव ने बताया कि बोलेरो गाड़ी के पीछे का टायर फट गया, जिससे बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड के नीचे कई बार पलट गई थी. सूचना के बाद मौके घायलों को सीएचसी सरीला में भर्ती कराया गया. जहां दो बच्ची व मां की मौत हुई है. दो अन्य गंभीर घायलों को मेडिकल कालेज उरई रेफर किया है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.