ETV Bharat / bharat

मदुरै में महिला छात्रावास में आग लगने से दो की मौत, छात्रावास मालिक गिरफ्तार - fire at womens hostel - FIRE AT WOMENS HOSTEL

Fire At Womens Hostel, तमिलनाडु के मदुरै जिले के एक निजी महिला हॉस्टल में आग लग जाने से दो महिलाओं की मौत हो गई. वहीं हादसे में पांच से अधिक लोग घायल हो गए. मामले में पुलिस ने छात्रावास के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.

2 dead in fire at womens hostel in madurai
मदुरै में महिला छात्रावास में आग लगने से दो की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2024, 9:13 PM IST

Updated : Sep 12, 2024, 9:49 PM IST

मदुरै: तमिलनाडु के मदुरै जिले के पेरियार बस स्टैंड के पास कटरापालयम स्थित एक निजी महिला हॉस्टल में गुरुवार को आग लग जाने से एक शिक्षिका समेत दो लोगों की मौत हो गई व्यावसायिक रूप से महत्वपूर्ण इस इलाके में कामकाजी महिलाओं के लिए एक निजी छात्रावास में सुबह करीब 4 बजे अचानक आग लग गई. वहीं हादसे की सूचना पर पहुंचे पेरियार बस स्टेशन के दमकल विभाग और पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को बचाया. फिलहाल छात्रावास के मालिक इनपा जेगाथीसन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि इस आग का कारण छात्रावास में रखे फ्रिज में अचानक विस्फोट होना था. आग लगने से छात्रावास में रहने वाली एक महिला शिक्षिका समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही पांच से अधिक लोग घायल हो गए. हादसे में मरने वालों के नाम परिमाला और सरन्या बताए गए हैं.

घायलों को पास के निजी अस्पताल और सरकारी राजाजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका गहन उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि इस छात्रावास में 40 से अधिक महिलाएं रह रही थीं. मामले में पुलिस ने केस दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है.

इससे पहले मदुरै निगम ने जिस इमारत में आग लगी थी, उसके मालिक को नोटिस जारी कर इस बहुत पुरानी इमारत को गिराने का आदेश दिया था. हालांकि, बताया जा रहा है कि इमारत के मालिक ने इसके लिए कोई कार्रवाई नहीं की. मदुरै निगम आयुक्त विनोद कुमार और आरटीओ शालिनी ने दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- असम ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम में एक्ट्रेस और उसका पति गिरफ्तार, पुलिस को 10 दिन से थी तलाश

मदुरै: तमिलनाडु के मदुरै जिले के पेरियार बस स्टैंड के पास कटरापालयम स्थित एक निजी महिला हॉस्टल में गुरुवार को आग लग जाने से एक शिक्षिका समेत दो लोगों की मौत हो गई व्यावसायिक रूप से महत्वपूर्ण इस इलाके में कामकाजी महिलाओं के लिए एक निजी छात्रावास में सुबह करीब 4 बजे अचानक आग लग गई. वहीं हादसे की सूचना पर पहुंचे पेरियार बस स्टेशन के दमकल विभाग और पुलिस ने आनन-फानन में घायलों को बचाया. फिलहाल छात्रावास के मालिक इनपा जेगाथीसन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि इस आग का कारण छात्रावास में रखे फ्रिज में अचानक विस्फोट होना था. आग लगने से छात्रावास में रहने वाली एक महिला शिक्षिका समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही पांच से अधिक लोग घायल हो गए. हादसे में मरने वालों के नाम परिमाला और सरन्या बताए गए हैं.

घायलों को पास के निजी अस्पताल और सरकारी राजाजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका गहन उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि इस छात्रावास में 40 से अधिक महिलाएं रह रही थीं. मामले में पुलिस ने केस दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है.

इससे पहले मदुरै निगम ने जिस इमारत में आग लगी थी, उसके मालिक को नोटिस जारी कर इस बहुत पुरानी इमारत को गिराने का आदेश दिया था. हालांकि, बताया जा रहा है कि इमारत के मालिक ने इसके लिए कोई कार्रवाई नहीं की. मदुरै निगम आयुक्त विनोद कुमार और आरटीओ शालिनी ने दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें- असम ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम में एक्ट्रेस और उसका पति गिरफ्तार, पुलिस को 10 दिन से थी तलाश

Last Updated : Sep 12, 2024, 9:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.