ETV Bharat / bharat

हरिद्वार में हृदय विदारक घटना, 2 किशोर गंगा में डूबे, चूल्हे की चिंगारी से 20 आशियाने स्वाहा - Shocking incident in Haridwar - SHOCKING INCIDENT IN HARIDWAR

Shocking Incident in Haridwar हरिद्वार में दो अलग-अलग घटनाओं में दो बच्चों की मौत हो गई. जबकि 20 झोपड़ियां जलकर राख हो गई. दोनों ही घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है.

Shocking Incident in Haridwar
हरिद्वार में दो अलग-अलग हृदय विदारक घटना (PHOTO- ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 11, 2024, 8:53 PM IST

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में मंगलवार को दो अलग-अलग हृदय विदारक घटना घटी. एक घटना में श्रद्धालु परिवार के दो बालक गंगा में डूब गए. जिसमें एक बाल का शव एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया है. जबकि दूसरे के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. दूसरी घटना में आग से 20 झोपड़ियां जलकर राख हो गई. बताया जा रहा है कि चूल्हे की चिंगारी से झोपड़ियों में आग लगी है.

पहला हादसा उत्तरी हरिद्वार के परमार्थ घाट पर हुआ. यूपी के कानपुर से परिवार कथा सुनने आया था. मंगलवार को परिवार वालों से नजर बचाकर 13 वर्षीय हर्ष पुत्र राकेश और 15 वर्षीय नमन पुत्र प्रदीप हरिद्वार के परमार्थ घाट पर गंगा नदी में नहाने चले गए. दोनों नदी में तैरने के प्रयास में डूब गए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने एसडीआरएफ, डीप डाइविंग टीम ऋषिकेश और जल पुलिस हरिद्वार को घटना की सूचना दी. सभी ने मिलकर सर्च अभियान चलाया. कुछ समय बाद एसडीआरएफ ने 20 फीट गहराई से हर्ष का शव बरामद किया. वहीं, नमन की तलाश की जा रही है.

वहीं, दूसरी घटना हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दासोवाली में घटी. बताया जा रहा है दोपहर में अचानक झोपड़ियों में आग लग गई. देखते ही देखते आग अन्य झोपड़ियों में भी फैल गई. सूचना पर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर लोगों को झोपड़ियों से सकुशल बाहर निकाला. साथ ही दमकल की गाड़ियों को भी मौके पर बुलाया गया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक करीब 20 झोपड़ियां जलकर राख हो गई थी. इस अग्निकांड में आधा दर्जन मवेशियों की भी मौत हुई है.

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह और सीओ सिटी जूही मनराल ने बताया कि प्रथम दृष्टया सामने आया है कि एक झोपड़ी में चूल्हे की चिंगारी से आग लगी. तेज हवा चलने के कारण आग पूरी बस्ती की झोपड़ियों में फैल गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के नैनीताल में वनाग्नि हुई विकराल, स्कूल के 3 कमरे जलकर खाक, कैंची धाम मंदिर को भी खतरा

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में मंगलवार को दो अलग-अलग हृदय विदारक घटना घटी. एक घटना में श्रद्धालु परिवार के दो बालक गंगा में डूब गए. जिसमें एक बाल का शव एसडीआरएफ ने बरामद कर लिया है. जबकि दूसरे के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. दूसरी घटना में आग से 20 झोपड़ियां जलकर राख हो गई. बताया जा रहा है कि चूल्हे की चिंगारी से झोपड़ियों में आग लगी है.

पहला हादसा उत्तरी हरिद्वार के परमार्थ घाट पर हुआ. यूपी के कानपुर से परिवार कथा सुनने आया था. मंगलवार को परिवार वालों से नजर बचाकर 13 वर्षीय हर्ष पुत्र राकेश और 15 वर्षीय नमन पुत्र प्रदीप हरिद्वार के परमार्थ घाट पर गंगा नदी में नहाने चले गए. दोनों नदी में तैरने के प्रयास में डूब गए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने एसडीआरएफ, डीप डाइविंग टीम ऋषिकेश और जल पुलिस हरिद्वार को घटना की सूचना दी. सभी ने मिलकर सर्च अभियान चलाया. कुछ समय बाद एसडीआरएफ ने 20 फीट गहराई से हर्ष का शव बरामद किया. वहीं, नमन की तलाश की जा रही है.

वहीं, दूसरी घटना हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दासोवाली में घटी. बताया जा रहा है दोपहर में अचानक झोपड़ियों में आग लग गई. देखते ही देखते आग अन्य झोपड़ियों में भी फैल गई. सूचना पर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर लोगों को झोपड़ियों से सकुशल बाहर निकाला. साथ ही दमकल की गाड़ियों को भी मौके पर बुलाया गया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक करीब 20 झोपड़ियां जलकर राख हो गई थी. इस अग्निकांड में आधा दर्जन मवेशियों की भी मौत हुई है.

एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह और सीओ सिटी जूही मनराल ने बताया कि प्रथम दृष्टया सामने आया है कि एक झोपड़ी में चूल्हे की चिंगारी से आग लगी. तेज हवा चलने के कारण आग पूरी बस्ती की झोपड़ियों में फैल गई. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के नैनीताल में वनाग्नि हुई विकराल, स्कूल के 3 कमरे जलकर खाक, कैंची धाम मंदिर को भी खतरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.