पंचकूला : हरियाणा के पंचकूला में रजीपुर माजरी बाई पास के नजदीक नदी के तेज बहाव में मिनी ट्रक फंस गया. बताया जा रहा है कि ड्राइवर मिनी ट्रक को नदी के बीच से निकालने की कोशिश कर रहा था लेकिन तभी अचानक से नदी में बहाव तेज हो गया और मिनी ट्रक वहां फंस गया. लोगों ने रस्सी की मदद से मिनी ट्रक और ड्राइवर को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी. इस बीच ड्राइवर ने मिनी ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई. पूरी घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है.
नदी के बीच में फंसा मिनी ट्रक : पंचकूला प्रशासन ने बरसात के वक्त नदी में उतरने ओर नहाने पर सख्ती दिखाते हुए धारा 144 लगा रखी है ताकि लोग बरसात के दिनों में नदियों में न उतर सके. लेकिन इसके बावजूद भी लोग अपनी जान हथेली में डालकर नदी में उतरते है. ऐसी ही एक घटना में मिनी ट्रक का ड्राइवर रजीपुर माजरी बाई पास के नजदीक नदी से मिनी ट्रक को निकाल रहा था. तब नदी में पानी का बहाव काफी कम था लेकिन जब मिनी ट्रक नदी के बीचों-बीच पहुंचा तो एकदम से पहाड़ी क्षेत्र से आने वाले बरसाती पानी का बहाव तेज़ हो गया और ट्रक नदी के बीचों-बीच फंस गया.
ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान : ट्रक को फंसते देख मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोग दौड़े-दौड़े रस्सी लेकर मौके पर पहुंचे और नदी के बीच से मिनी ट्रक को निकालने की कोशिशें शुरू कर दी. पानी के बहाव को ज्यादा तेज़ होता देख मिनी ट्रक के ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई. वहीं मिनी ट्रक को नदी से निकालने की कोशिशें भी जारी है. पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत है ताकि इस तरह की घटनाएं फ्यूचर में ना हो.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का हरियाणा सरकार को आदेश, एक हफ्ते के भीतर खोले जाएं शंभू बॉर्डर
ये भी पढ़ें : सरकारी स्कूल के आटे में रेंग रहे थे कीड़े, बच्चों को मिल रहा था एक्सपायरी दूध, प्रिंसिपल सस्पेंड, DEO को फटकार
ये भी पढ़ें : हरियाणा के सिरसा में ED का बड़ा एक्शन, सिरसा में 7 जगहों पर मारी रेड, टीम को देखते ही बिगड़ी तबीयत