ETV Bharat / bharat

चाईबासा में ट्रिपल मर्डर, पति ने गुस्से में आकर की पत्नी और दो बच्चों की हत्या - Triple murder in Chaibasa - TRIPLE MURDER IN CHAIBASA

Murder of wife and children in Chaibasa. झारखंड के चाईबासा में ट्रिपल मर्डर का एक मामला सामने आया है. यहां पर एक पति ने पत्नी और दो बच्चों की टांगी से गर्दन काटकर हत्या कर दी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

TRIPLE MURDER IN CHAIBASA
TRIPLE MURDER IN CHAIBASA
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 16, 2024, 4:23 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लादुराबासा गांव में पति ने अपनी पत्नी सहित दो बेटियों की निर्मम हत्या कर दी है. इस तिहरे हत्याकांड ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. घटना सोमवार की रात लगभग 10 बजे की बताई जा रही है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार की सुबह मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गांव पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया और आगे की प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपी पति गुरुचरण पाड़ेया को गिरफ्तार कर लिया है. मृतकों में महिला (पत्नी) जानो बुड़ीउलि
20 वर्षीय, उसकी 5 वर्षीय बेटी रेणुका पाड़ेया और 1 वर्षीय बेटी सुमी पाड़ेया शामिल हैं. तीनों की हत्या मृतका के पति गुरुचरण पाड़ेया ने नशे की हालत में की है.

गिरफ्तार आरोपी गुरुचरण ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि अक्सर पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ाई झगड़ा होता रहता था. सोमवार की रात भी किसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी में झगड़ा हो गया और गुरुचरण ने धारदार हथियार से पत्नी एवं दो बच्चों की गला काटकर हत्या कर दी. पुलिस को पत्नी और दो बच्चों के शरीर पर हथियार से वार के कई निशान मिले हैं.


थाना प्रभारी रंजीत उरांव ने बताया कि आरोपित पति की गिरफ्तारी कर ली गई है. पूछताछ में मृतका के पति ने बताया कि पत्नी के साथ आए दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ाई झगड़ा होता रहता था. सोमवार की शाम जब वो घर आया तो उसकी पत्नी उसके साथ झगड़ा करने लगी. इसी झगड़े में उसे गुस्सा आ गया और गुस्से में आकर उसने धारदार हथियार से आपकी पत्नी के साथ दोनों बेटियों को भी टांगी से काट डाला. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए टांगी को भी बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़ें-

मां की मौत के बाद पिता बेच रहा था जमीन, पुत्र ने लोहे के रॉड से पीट-पीटकर कर डाली हत्या - Son Killed Father In Palamu

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लादुराबासा गांव में पति ने अपनी पत्नी सहित दो बेटियों की निर्मम हत्या कर दी है. इस तिहरे हत्याकांड ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है. घटना सोमवार की रात लगभग 10 बजे की बताई जा रही है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार की सुबह मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गांव पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया और आगे की प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपी पति गुरुचरण पाड़ेया को गिरफ्तार कर लिया है. मृतकों में महिला (पत्नी) जानो बुड़ीउलि
20 वर्षीय, उसकी 5 वर्षीय बेटी रेणुका पाड़ेया और 1 वर्षीय बेटी सुमी पाड़ेया शामिल हैं. तीनों की हत्या मृतका के पति गुरुचरण पाड़ेया ने नशे की हालत में की है.

गिरफ्तार आरोपी गुरुचरण ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि अक्सर पति-पत्नी के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ाई झगड़ा होता रहता था. सोमवार की रात भी किसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी में झगड़ा हो गया और गुरुचरण ने धारदार हथियार से पत्नी एवं दो बच्चों की गला काटकर हत्या कर दी. पुलिस को पत्नी और दो बच्चों के शरीर पर हथियार से वार के कई निशान मिले हैं.


थाना प्रभारी रंजीत उरांव ने बताया कि आरोपित पति की गिरफ्तारी कर ली गई है. पूछताछ में मृतका के पति ने बताया कि पत्नी के साथ आए दिन छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ाई झगड़ा होता रहता था. सोमवार की शाम जब वो घर आया तो उसकी पत्नी उसके साथ झगड़ा करने लगी. इसी झगड़े में उसे गुस्सा आ गया और गुस्से में आकर उसने धारदार हथियार से आपकी पत्नी के साथ दोनों बेटियों को भी टांगी से काट डाला. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए टांगी को भी बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़ें-

मां की मौत के बाद पिता बेच रहा था जमीन, पुत्र ने लोहे के रॉड से पीट-पीटकर कर डाली हत्या - Son Killed Father In Palamu

पाकुड़ में बुजुर्ग महिला की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंका, पुलिस हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी - Murder In Pakur

खेत में काम कर रही महिला की गला रेत कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Murder In Lohardaga

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.