ETV Bharat / bharat

भोजपुर में ट्रिपल मर्डर, शख्स ने पत्नी और दो बच्चों को खंती से काट डाला - Bhojpur Triple Murder - BHOJPUR TRIPLE MURDER

Husband Kill Wife And Two Children : बिहार के भोजपुर में एक शख्स को इतना गुस्सा आया कि उसने खंती से पत्नी और अपने दोनों बच्चों को मार डाला. हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. पढ़ें पूरी खबर.

भोजपुर में ट्रिपल मर्डर
भोजपुर में ट्रिपल मर्डर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 10, 2024, 9:59 PM IST

भोजपुर : बिहार के आरा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सनकी पति ने पत्नी और मासूम दो बच्चों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी है. मामला अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मिल्की गांव का है. जहां मंगलवार को सनकी पति ने पत्नी से झगड़ा के बाद गुस्से में आकर खंती से पत्नी, बेटी व दुधमुंहे बेटे को काट डाला.

भोजपुर में ट्रिपल मर्डर : मृतकों की शिनाख्त मिल्की गांव निवासी 35 वर्षीया पत्नी सीमा देवी, 8 वर्षीया सौम्या कुमारी एवं 10 माह के दुधमुंहे बच्चे दीदवंत कुमार के रूप में हुई है. इस वारदात को सीमा देवी के पति लालू यादव ने अंजाम दिया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी लालू यादव भागने की घर से फरार हो गया.

लोगों की जुटी भीड़.
लोगों की जुटी भीड़. (ETV Bharat)

सूचना मिलते ही पुलिस का एक्शन : घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई. सूचना मिलते ही पीरो एसडीपीओ राहुल कुमार सिंह एवं अजीमाबाद थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस. (ETV Bharat)

आरोपी लालू यादव गिरफ्तार : पुलिस द्वारा एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. जिसके बाद एफएसएल की टीम द्वारा घटनास्थल पहुंचकर साक्ष्य जुटाया गया. उसके बाद पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारे पति को भी गिरफ्तार कर लिया है.

''आरोपी पति का विवाद सुबह में पत्नी के साथ हुआ था. जिसके बाद आक्रोश में लालू ने खंती (धराधार हथियार) से पहले पत्नी की हत्या की. ऐसा निर्मम हत्या की कि धड़ से सिर अलग कर दिया. उसके बाद बारी-बारी से दो बच्चों की भी हत्या कर दी. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली वैसे ही भागते हुए आरोपी लालू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया.''- राहुल सिंह, पीरो एसडीपीओ

रोते-बिलखते परिजन.
रोते-बिलखते परिजन. (Etv Bharat)

लोग वारदात के बाद सहमे : वैसे, आरोपी लालू यादव ने इस तरह तीहरे हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि इस घटना के बाद से इलाके के लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. उनके मन में भी डर बैठक गया है.

ये भी पढ़ें :-

बेगूसराय में ट्रिपल मर्डर, पति-पत्नी और बेटी की गला रेतकर हत्या, बेटे की हालत गंभीर, चेहरे पर तेजाब डाला

बिहार के छपरा में ट्रिपल मर्डर, प्रेमिका, पिता और बहन का कत्ल, मां ने भागकर बचाई जान

बिहार के भागलपुर में ट्रिपल मर्डर, प्रेम-विवाह से नाराज पिता ने बेटी-दामाद और नतिनी को मारी गोली

भोजपुर : बिहार के आरा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सनकी पति ने पत्नी और मासूम दो बच्चों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी है. मामला अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मिल्की गांव का है. जहां मंगलवार को सनकी पति ने पत्नी से झगड़ा के बाद गुस्से में आकर खंती से पत्नी, बेटी व दुधमुंहे बेटे को काट डाला.

भोजपुर में ट्रिपल मर्डर : मृतकों की शिनाख्त मिल्की गांव निवासी 35 वर्षीया पत्नी सीमा देवी, 8 वर्षीया सौम्या कुमारी एवं 10 माह के दुधमुंहे बच्चे दीदवंत कुमार के रूप में हुई है. इस वारदात को सीमा देवी के पति लालू यादव ने अंजाम दिया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी लालू यादव भागने की घर से फरार हो गया.

लोगों की जुटी भीड़.
लोगों की जुटी भीड़. (ETV Bharat)

सूचना मिलते ही पुलिस का एक्शन : घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गई. सूचना मिलते ही पीरो एसडीपीओ राहुल कुमार सिंह एवं अजीमाबाद थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस. (ETV Bharat)

आरोपी लालू यादव गिरफ्तार : पुलिस द्वारा एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया. जिसके बाद एफएसएल की टीम द्वारा घटनास्थल पहुंचकर साक्ष्य जुटाया गया. उसके बाद पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारे पति को भी गिरफ्तार कर लिया है.

''आरोपी पति का विवाद सुबह में पत्नी के साथ हुआ था. जिसके बाद आक्रोश में लालू ने खंती (धराधार हथियार) से पहले पत्नी की हत्या की. ऐसा निर्मम हत्या की कि धड़ से सिर अलग कर दिया. उसके बाद बारी-बारी से दो बच्चों की भी हत्या कर दी. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली वैसे ही भागते हुए आरोपी लालू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया.''- राहुल सिंह, पीरो एसडीपीओ

रोते-बिलखते परिजन.
रोते-बिलखते परिजन. (Etv Bharat)

लोग वारदात के बाद सहमे : वैसे, आरोपी लालू यादव ने इस तरह तीहरे हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि इस घटना के बाद से इलाके के लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. उनके मन में भी डर बैठक गया है.

ये भी पढ़ें :-

बेगूसराय में ट्रिपल मर्डर, पति-पत्नी और बेटी की गला रेतकर हत्या, बेटे की हालत गंभीर, चेहरे पर तेजाब डाला

बिहार के छपरा में ट्रिपल मर्डर, प्रेमिका, पिता और बहन का कत्ल, मां ने भागकर बचाई जान

बिहार के भागलपुर में ट्रिपल मर्डर, प्रेम-विवाह से नाराज पिता ने बेटी-दामाद और नतिनी को मारी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.