ETV Bharat / bharat

इटली के ट्रेकर्स का 22 सदस्यीय दल गौमुख तपोवन ट्रेक को हुआ रवाना, बर्फीली चोटियों पर रहस्य और रोमांच भरी है ये ट्रेकिंग - Trekking on Gaumukh Tapovan Trek - TREKKING ON GAUMUKH TAPOVAN TREK

Italy team leaves for trekking on Gaumukh Tapovan trek अगर आप रोमांचक ट्रेकिंग के शौकीन हैं तो आपका इंतजार खत्म हो गया है. उत्तरकाशी का गौमुख तपोवन ट्रेक ट्रेकर्स के लिए खोल दिया गया है. आज इटली के 22 सदस्यों का ट्रेकर्स दल गौमुख तपोवन ट्रेक के लिए रवाना हुआ.

Gaumukh Tapovan trek
गौमुख तपोवन ट्रेक पर ट्रेकिंग
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 25, 2024, 2:15 PM IST

Updated : Apr 25, 2024, 2:53 PM IST

इटली के ट्रेकर्स का 22 सदस्यीय दल गौमुख तपोवन ट्रेक को हुआ रवाना.

उत्तरकाशी: पर्वतारोहियों और ट्रेकर्स के लिए गौमुख-तपोवन ट्रेक खुल गया है. लंबे समय के बाद इस सीजन का पहला दल गौमुख तपोवन ट्रेक के लिए रवाना हो गया है. गुरुवार को दल की रवानगी से पहले गंगोत्री नेशनल पार्क के अधिकारियों ने दल के सदस्यों को ट्रेकिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी. ट्रेक पर रवाना होने वाले दल का संबंध इटली से है. जिसमें 22 सदस्य शामिल हैं.

गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट एक अप्रैल को खोल दिए गए थे. लेकिन गौमुख-तपोवन ट्रेक पर अधिक ग्लेशियर आने के कारण पार्क प्रशासन की ओर से ट्रेकिंग की अनुमति नहीं दी गई थी. जिसका ट्रेकिंग एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने विरोध किया था. इसके साथ ही ट्रेकिंग एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने शासन-प्रशासन से जल्द ही गौमुख-तपोवन ट्रेक को खोलने की मांग की थी. हाल ही में मौसम साफ होने के बाद गंगोत्री नेशनल पार्क की ओर से विधिवत रूप से गौमुख-तपोवन ट्रेक को पर्वतारोहियों और ट्रेकर्स के लिए खोल दिया गया है.

ट्रेक खुलते ही इस वर्ष का पहला 22 सदस्यीय दल गौमुख के लिए रवाना हुआ. गंगोत्री नेशनल पार्क के कनखू बैरियर पर दल की रवानगी से पहले गंगोत्री नेशनल पार्क के वन दरोगा राजवीर रावत ने दल के सदस्यों को रास्ते में पेश आने वाली मुश्किलों और उको लेकर बरती जाने वाली सावधानियों की विस्तार से जानकारी दी.

गंगोत्री नेशनल पार्क के उपनिदेशक आरएन पांडेय ने कहा कि अभी अनुभवी ट्रेकर्स और पर्वतारोहियों को ही गौमुख ट्रेक पर जाने की अनुमति दी गई है. आम श्रद्धालुओं के लिए अभी अनुमति नहीं दी जाएगी. गढ़वाल हिमालय ट्रेकिंग और मांउटेनिरिंग एसोसिएशन के सचिव मनोज रावत ने प्रदेश सरकार सहित स्थानीय विधायक और पूर्व विधायक का धन्यवाद करते हुए कहा कि गौमुख ट्रेक खुलने से जिले में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
ये भी पढ़ें: गौमुख ट्रेक विशाल हिमखंडों से ढका, गश्त को गई टीम थक-हारकर वापस लौटी, मई से पहले ट्रेकिंग के नहीं हैं आसार

इटली के ट्रेकर्स का 22 सदस्यीय दल गौमुख तपोवन ट्रेक को हुआ रवाना.

उत्तरकाशी: पर्वतारोहियों और ट्रेकर्स के लिए गौमुख-तपोवन ट्रेक खुल गया है. लंबे समय के बाद इस सीजन का पहला दल गौमुख तपोवन ट्रेक के लिए रवाना हो गया है. गुरुवार को दल की रवानगी से पहले गंगोत्री नेशनल पार्क के अधिकारियों ने दल के सदस्यों को ट्रेकिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी. ट्रेक पर रवाना होने वाले दल का संबंध इटली से है. जिसमें 22 सदस्य शामिल हैं.

गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट एक अप्रैल को खोल दिए गए थे. लेकिन गौमुख-तपोवन ट्रेक पर अधिक ग्लेशियर आने के कारण पार्क प्रशासन की ओर से ट्रेकिंग की अनुमति नहीं दी गई थी. जिसका ट्रेकिंग एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने विरोध किया था. इसके साथ ही ट्रेकिंग एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने शासन-प्रशासन से जल्द ही गौमुख-तपोवन ट्रेक को खोलने की मांग की थी. हाल ही में मौसम साफ होने के बाद गंगोत्री नेशनल पार्क की ओर से विधिवत रूप से गौमुख-तपोवन ट्रेक को पर्वतारोहियों और ट्रेकर्स के लिए खोल दिया गया है.

ट्रेक खुलते ही इस वर्ष का पहला 22 सदस्यीय दल गौमुख के लिए रवाना हुआ. गंगोत्री नेशनल पार्क के कनखू बैरियर पर दल की रवानगी से पहले गंगोत्री नेशनल पार्क के वन दरोगा राजवीर रावत ने दल के सदस्यों को रास्ते में पेश आने वाली मुश्किलों और उको लेकर बरती जाने वाली सावधानियों की विस्तार से जानकारी दी.

गंगोत्री नेशनल पार्क के उपनिदेशक आरएन पांडेय ने कहा कि अभी अनुभवी ट्रेकर्स और पर्वतारोहियों को ही गौमुख ट्रेक पर जाने की अनुमति दी गई है. आम श्रद्धालुओं के लिए अभी अनुमति नहीं दी जाएगी. गढ़वाल हिमालय ट्रेकिंग और मांउटेनिरिंग एसोसिएशन के सचिव मनोज रावत ने प्रदेश सरकार सहित स्थानीय विधायक और पूर्व विधायक का धन्यवाद करते हुए कहा कि गौमुख ट्रेक खुलने से जिले में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
ये भी पढ़ें: गौमुख ट्रेक विशाल हिमखंडों से ढका, गश्त को गई टीम थक-हारकर वापस लौटी, मई से पहले ट्रेकिंग के नहीं हैं आसार

Last Updated : Apr 25, 2024, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.