मदुरै : तमिलनाडु के मदुरै से एक दिल दहला देने वाली घटना में सामने आई है. जहां अपने खराब स्वास्थ्य से तंग आकर एक व्यक्ति ने कथित तौर पर वैगई नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. शख्स की पहचान सेंथिलकुमार के रुप में हुई है. यह घटना अनुप्पनदी अंबेडकर नगर की है. घटना की जानकारी मिलते ही सिलेमान पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस को जांच में सेंथिलकुमार द्वारा लिखा एक पत्र मिला, जिसमें उसने उसके लगातार खराब स्वास्थ्य को अपनी जान लेने की वजह बताई.
वहीं, पुलिस ने मृतक सेंथिलकुमार की पत्नी वीरा सेल्वी को जब उसके पति की मौत की खबर दी, तब इस खबर से वीरा सेल्वी पहले तो हैरान हो गई फिर अचानक बेहोश हो गई. मृतक की पत्नी वीरा सेल्वी अपने पति के मौत के गम को बर्दाश्त नहीं कर सकी और उसने घर पर ही खुद की और अपनी दोनों बेटियों की जान ले ली. दुख की बात यह है कि उनकी दोनों बेटियां काफी छोटी थी. बता दें, वीरा सेल्वी मदुरै के सरकारी अवलोकन गृह में एक शिक्षिका के रूप में कार्यरत थीं.
महिला के साथ दो बच्चियों की मौत की सूचना पाकर थेप्पाकुलम पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वीरा सेल्वी और उनकी दोनों बेटियों के शव बरामद किए. फिर शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-