धनबादः तिब्बती यूथ कांग्रेस की बाइक रैली धनबाद पहुंची. जहां लहासा मार्केट के अध्यक्ष नमगयाल वांगचुक समेत अन्य ने बाइक रैली में शामिल तिब्बतियों का गर्मजोशी से स्वागत किया. बता दें कि तिब्बती युवा कांग्रेस की बाइक रैली 22 नवंबर 2024 को अरुणाचल प्रदेश के भारत-तिब्बत सीमा स्थित बुमला दर्रे से आरंभ की गई थी.
इस दौरान तिब्बती यूथ कांग्रेस के संयुक्त शेरिंग सचिव शेरिंग कॉम्पहेल ने बताया कि यह रैली भारत के 20 से अधिक राज्यों में हजारों किलोमीटर की दूरी तय करेगी. साथ ही भारत की जनता को तिब्बतियों की गंभीर समस्याओं से अवगत कराएगी.
इस रैली का मुख्य उद्देश्य चीनी कम्युनिस्ट शासन द्वारा तिब्बत में की जा रही क्रूरताओं को उजागर करना और उसके छह दशकों से चले आ रहे अवैध शासन का विरोध करना है. शेरिंग कॉम्पहेल ने बताया कि हमारा लक्ष्य तिब्बत में सांस्कृतिक नरसंहार की ओर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान आकृष्ट करना है. उन्होंने कहा कि चीन द्वारा तिब्बती संस्कृति और पहचान को व्यवस्थित रूप से मिटाने की कठोर नीतियां लागू की गई हैं.
इन नीतियों में तिब्बती बच्चों का औपनिवेशिक शैली के बोर्डिंग स्कूलों में जबरन दाखिल करना, तिब्बती संस्कृति से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों का सीमित करना, तिब्बती भाषा को संरक्षित करने का प्रयास करने वाले शिक्षकों और व्यक्तियों को कैद करना आदि शामिल हैं.
इसके अतिरिक्त तिब्बती स्कूलों और मठों को जबरन बंद कराया जा रहा है. यह तिब्बती संस्कृति, भाषा और आध्यात्मिक विरासत के संरक्षण के लिए एक बड़ा खतरा है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि भारत के संसद में एक बिल पास हो, तिब्बत पहले आजाद देश था. जिस पर चीन ने कब्जा कर रखा है.
ये भी पढ़ें-