ETV Bharat / bharat

NEET में गाड़े सफलता के झंडे, मिलिए हरियाणा के इन 3 होनहारों से - Haryana Students in NEET Exam

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 5, 2024, 7:59 PM IST

Haryana Students in NEET Exam: NEET परीक्षा 2024 में हरियाणा के जींद जिले के 3 छात्रों ने सफलता हासिल की है. उचाना हलके से आने वाले इन तीनों छात्रों की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है.

Haryana Students in NEET Exam
3 छात्रों को मिली NEET में मिली सफलता. (Photo- ETV Bharat)

जींद: 4 जून को घोषित हुए नीट परीक्षा (NEET Result 2024) के परिणाम में उचाना क्षेत्र के होनहारों ने अपना परचम लहराया है. दुर्जनपुर के आयुष थलौड़, रजत श्योकंद और संजय सैन ने NEET में सफलता हासिल कर पूरे जिले समेत प्रदेश का नाम रौशन किया है. बच्चों की सफलता से उनके परिवार में जश्न का माहौल है.

उचाना हलके में आने वाले दुर्जनपुर गांव के आयुष थलौड़ ने 720 में से 685 अंक प्राप्त किए. आयुष के पिता अमित ने बताया कि आयुष थलौड रोहतक में कोचिंग ले रहा था. उसका डॉक्टर बनने का जो सपना था वो अब पूरा होगा. गांव में आयुष थलौड़ पहला एमबीबीएस करने वाला छात्र बना है.

वहीं रजत श्योकंद ने 720 में से 695 अंक प्राप्त करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है. रजत श्योकंद ने बताया कि भाई साहिल श्योकंद से प्रेरित होकर उसने नीट की परीक्षा की तैयारी शुरू की थी. अब उसका डॉक्टर बनने का सपना पूरा होगा. रजत ने बताया की परीक्षा की तैयारी में उसके पूरे परिवार ने उसका साथ दिया. सभी के सहयोग से उसने ये सफलता हासिल की है.

नीट में सफलता हासिल करने वाला तीसरा छात्र आयुष सैन है. खापड़ गांव के संजय सैन के बेटे आयुष सैन ने नीट परीक्षा में 720 में से 655 अंक हासिल किए हैं. आयुष सैन ने दिल्ली के जनकपुरी से कोचिंग ली है. आयुष का बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना था जो अब पूरा होगा. आयुष सैन के पिता संजय सैन मार्केटिंग बोर्ड में ऑक्शन रिकॉर्डर हैं तो उनकी माता प्रवीण सैन प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं. नीट की परीक्षा में ग्रामीण अंचल से संबंध रखने वाले युवाओं ने अच्छा रैंक प्राप्त करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है.

ये भी पढ़ें- नीट-पीजी 2024 परीक्षा अब सात जुलाई को होगी
ये भी पढ़ें- UG NEET परीक्षा में तमिलनाडु के 8 छात्रों ने 99 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल कर बनाया रिकॉर्ड

जींद: 4 जून को घोषित हुए नीट परीक्षा (NEET Result 2024) के परिणाम में उचाना क्षेत्र के होनहारों ने अपना परचम लहराया है. दुर्जनपुर के आयुष थलौड़, रजत श्योकंद और संजय सैन ने NEET में सफलता हासिल कर पूरे जिले समेत प्रदेश का नाम रौशन किया है. बच्चों की सफलता से उनके परिवार में जश्न का माहौल है.

उचाना हलके में आने वाले दुर्जनपुर गांव के आयुष थलौड़ ने 720 में से 685 अंक प्राप्त किए. आयुष के पिता अमित ने बताया कि आयुष थलौड रोहतक में कोचिंग ले रहा था. उसका डॉक्टर बनने का जो सपना था वो अब पूरा होगा. गांव में आयुष थलौड़ पहला एमबीबीएस करने वाला छात्र बना है.

वहीं रजत श्योकंद ने 720 में से 695 अंक प्राप्त करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है. रजत श्योकंद ने बताया कि भाई साहिल श्योकंद से प्रेरित होकर उसने नीट की परीक्षा की तैयारी शुरू की थी. अब उसका डॉक्टर बनने का सपना पूरा होगा. रजत ने बताया की परीक्षा की तैयारी में उसके पूरे परिवार ने उसका साथ दिया. सभी के सहयोग से उसने ये सफलता हासिल की है.

नीट में सफलता हासिल करने वाला तीसरा छात्र आयुष सैन है. खापड़ गांव के संजय सैन के बेटे आयुष सैन ने नीट परीक्षा में 720 में से 655 अंक हासिल किए हैं. आयुष सैन ने दिल्ली के जनकपुरी से कोचिंग ली है. आयुष का बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना था जो अब पूरा होगा. आयुष सैन के पिता संजय सैन मार्केटिंग बोर्ड में ऑक्शन रिकॉर्डर हैं तो उनकी माता प्रवीण सैन प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं. नीट की परीक्षा में ग्रामीण अंचल से संबंध रखने वाले युवाओं ने अच्छा रैंक प्राप्त करके क्षेत्र का नाम रोशन किया है.

ये भी पढ़ें- नीट-पीजी 2024 परीक्षा अब सात जुलाई को होगी
ये भी पढ़ें- UG NEET परीक्षा में तमिलनाडु के 8 छात्रों ने 99 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल कर बनाया रिकॉर्ड
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.