Lok Sabha Polls 2024 Phase 3 Voting: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सात मई को 11 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान होना है. इस चरण में गुजरात की 25 और गोवा की दो सीटों पर वोटिंग होगी. कर्नाटक की बची 14 सीटें भी शामिल हैं. इसके अलावा असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, दादरा नगर हवेली एवं दमन दीव की दो, मध्य प्रदेश की 10, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10 और पश्चिम बंगाल की चार की सीटों पर मतदान होगा.
इस चरण में गुजरात, गोवा और कर्नाटक भाजपा के लिए अहम माने जा रहे हैं. गोवा और गुजरात में भाजपा की सरकार है. जबकि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है. राज्य की 14 सीटों पर दूसरे चरण में मतदान हो चुका है. लेकिन भाजपा की सहयोगी पार्टी जेडीएस सांसद उज्वल रेवन्ना के कथित अश्लील वीडियो सामने आने के बाद सियासी पारा और बढ़ गया है.
गुजरात की 25 सीटों पर वोटिंग
तीसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात की 26 में से 25 सीटों पर वोटिंग होगी. सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नीलेश कुंभाणी का नामांकन खारिज होने और अन्य प्रत्याशियों के नामांकन वापस लेने के बाद भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया है. गुजरात में 26 सीटों के लिए सबसे अधिक 658 नामांकन पत्र प्राप्त हुए थे. इसके बाद महाराष्ट्र में 11 सीटों के लिए 519 उम्मीदवार मैदान में हैं.
भाजपा के लिए गुजरात काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. भाजपा 1995 से लगभग तीन दशकों से गुजरात की सत्ता में है. पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का गृह राज्य होने के कारण भी इस बार देश की निगाहें गुजरात पर रहेंगी. केंद्रीय मंत्री और राजकोट लोकसभा सीट से उम्मीदवार परषोत्तम रूपाला की विवादास्पद टिप्पणी के कारण भाजपा को इस बार क्षत्रिय समुदाय के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी गुजरात में धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
पेन ड्राइव विवाद से कर्नाटक में भाजपा की मुश्किलें बढ़ीं
कर्नाटक में लोकसभा की कुल 28 सीटें हैं. 14 सीटों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान हो चुका है और बची हुई 14 सीटों पर 7 मई को तीसरे चरण में वोटिंग होगी. इस चुनाव में भी भाजपा को कर्नाटक से बहुत उम्मीदें हैं, क्योंकि दक्षिण के एकमात्र राज्य में पार्टी का अच्छा जनाधार है. 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 28 में से 25 सीटें जीती थी. इसलिए भाजपा के 'मिशन दक्षिण' के लिए भी कर्नाटक महत्वपूर्ण है, क्योंकि पार्टी दक्षिण के अन्य राज्यों में पैठ बनाने में कामयाब नहीं हो पाई है. लेकिन तीसरे चरण की वोटिंग से कुछ दिन पहले एनडीए की सहयोगी पार्टी जेडीएस के सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े यौन शोषण मामले ने भाजपा को मुश्किल में डाल दिया है. प्रज्वल पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते हैं. पीएम मोदी ने दूसरे चरण में हासल लोकसभा सीट से उम्मीदवार प्रज्वल के लिए चुनाव प्रचार भी किया था. अब कांग्रेस इसे महिला सुरक्षा से जोड़कर मुद्दा बना रही है.
गोवा की दोनों सीटों पर कड़ा मुकाबला
राज्य की दो लोकसभा सीटों- उत्तरी गोवा और दक्षिणी गोवा पर कांग्रेस और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला है. कांग्रेस ने उत्तरी गोवा से रमाकांत खलप को मैदान में उतारा है, जो भाजपा के श्रीपद नाईक को टक्कर दे रहे हैं. वहीं, दक्षिण गोवा सीट पर भाजपा की पल्लवी डेम्पो और कांग्रेस के विरियाटो फर्नांडीस के बीच लड़ाई है. तीसरे चरण के चुनाव में डेम्पो सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. 2019 के आम चुनाव में, भाजपा ने उत्तरी गोवा सीट और कांग्रेस ने दक्षिणी गोवा सीट जीती थी.
ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024 के बीच मोदी सरकार का बड़ा फैसला, किसानों को मिली राहत