श्रीगंगानगर: जिले की सूरतगढ़ पुलिस ने हेराइन तस्करी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन तस्करों के पास से ढाई करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद की गई है. गिरफ्तार तीनों तस्करों में से दो पंजाब के रहने वाले हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.
एसपी गौरव यादव ने बताया कि सूरतगढ़ सिटी थाना पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से इन तीनों तस्करों को पकड़ा है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूरतगढ़ में हेरोइन तस्करी के इनपुट मिले थे. ऐसे में पुलिस ने नाकाबंदी की और शहर के टैक्सी स्टैंड के पास से 488 ग्राम हेरोइन के साथ तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया. तस्करी में इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल भी पुलिस ने जब्त कर ली है.
पढ़ें: अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, 4 करोड़ रुपए से अधिक का डोडा चूरा जब्त
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये तस्कर हेरोइन को पंजाब से लेकर आए थे और इसे स्थानीय नशेड़ियों को बेचने की फिराक में थे. बाजार में इस हेरोइन की कीमत करीब 2.5 करोड़ आंकी गई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
पुलिस हर एंगल से कर रही है जांच: पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारत में हेरोइन की तस्करी की जाती है और ज्यादातर पंजाब के तस्कर इस हेरोइन को लेने आते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस इन तस्करों से मुख्य सरगना के बारे में जानकारी जुटा रही है और यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इनका पाकिस्तान से कोई संबंध तो नहीं है. पिछले महीने भी पुलिस ने श्रीगंगानगर में एक तस्कर को गिरफ्तार किया था, जो पाकिस्तान से लाई गई हेरोइन धीरे-धीरे बेच रहा था. फिलहाल पुलिस तीनों तस्करों से गहराई से पूछताछ कर रही है.