पटना: सोशल मीडिया पर वायरल होने और लाइक के चक्कर में लोग कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं. जिसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है. नालंदा जिला बल की महिला सिपाही, उसके पति तथा पति के दोस्त इसी रील्स के चक्कर में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इन तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. इन तीनों के खिलाफ एक महिला पत्रकार की शिकायत पर कार्रवाई की गयी. तीनों पर मारपीट और छेड़छाड़ के आरोप लगाये गये थे.
क्यों हुई गिरफ्तारीः पटना के नवनिर्मित सभ्यता द्वार के पास गुरुवार को महिला सिपाही पुलिस वर्दी में रील्स बना रही थी. इसी दरमियान किसी बात को लेकर वहां मौजूद लड़की से विवाद होने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी. जिसके बाद इसकी सूचना गांधी मैदान थाने को मिली. गांधी मैदान थाने की पुलिस ने मामले की जांच करते हुए महिला सिपाही और उसके पति तथा उसके पति के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी की पुष्टि गांधी मैदान थानाध्यक्ष सीतराम प्रसाद ने की.
क्यों शुरू हुआ था विवादः पीड़ित लड़की ने थाने में दिया आवेदन में बताया कि महिला सिपाही पूर्व में बिना बताए उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था. रिक्वेस्ट करने के बाद भी डिलीट नहीं कर रही थी. गुरुवार को सभ्यता द्वार के पास मिल गई. जब उसने वीडियो डिलीट करने का रिक्वेस्ट किया तो उल्टे महिला सिपाही धौंस दिखाने लगी. उसका पति और तथाकथित देवर उसके साथ मारपीट और छेड़खानी करने लगा. जिसके बाद पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायत दी.
"नालंदा जिला बल की महिला सिपाही अमृता कुमारी, उसके पति अजीत कुमार और सहयोगी नीरज कुमार जो पूर्वी चंपारण का रहने वाला है, उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. महिला सिपाही वर्दी में वीडियो वगैरह बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करती रहती थी. इसी क्रम में एक लड़की का वीडियो बिना उसे बताए बनाकर अपलोड कर दिया. पूछने पर लड़की के साथ मारपीट और छेड़खानी इसके सहयोगी करने लगे."- सीताराम प्रसाद, गांधी मैदान थानाध्यक्ष
पुलिस गाइडलाइन का उल्लंघनः बता दें कि पुलिस की वर्दी में रील्स बनाना माना है. पुलिस मुख्यालय ने बहुत पहले से यह निर्देश दे रखा है कि ऐसा करने पर कार्रवाई की जाएगी. लेकिन, इसके बाद भी आए दिन सोशल मीडिया पर वर्दी में नाच गाना करते वीडियो देखने को मिल जाता है. मिली जानकारी के अनुसार नालंदा जिला बल की महिला सिपाही पिछले कई महीनो से छुट्टी पर थी. इस दरम्यान वह रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रही थी.
इसे भी पढ़ेंः
- Video : बारिश में भीगकर रील्स बना रही थी लड़की, तभी आसमान से गिरी बिजली, 1 सेकेंड में हुए 5 धमाके - Lightning struck while making reels
- मोतिहारी में जंगल से होते हुए जा रहे थे रील्स बनाने, नदी में लुढक गई ऑटो, तीन दोस्त डूबे - Three friends drowned in Motihari
- रील्स बनाना पड़ा महंगा, खगड़िया में 6 लोग गंगा में डूबे - Drown In Khagaria