ETV Bharat / bharat

रील्स बनाने के चक्कर में महिला सिपाही और उसके पति समेत तीन गिरफ्तार, दूसरी लड़की से मारपीट और छेड़छाड़ के आरोप - Female constable arrested - FEMALE CONSTABLE ARRESTED

Patna Sahitya Dwar सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है. इसके चक्कर में कई लोग मुसीबत में फंस चुके हैं. बिहार की एक महिला सिपाही, उसके पति और पति के मित्र को सोशल मीडिया पर बनाए गए रील्स के लिए जेल भेज दिया गया है. यह घटना सोशल मीडिया के प्रभाव को दर्शाती है जो गंभीर परिणामों का कारण बन सकता है. पढ़ें, विस्तार से.

महिला कांस्टेबल गिरफ्तार.
महिला कांस्टेबल गिरफ्तार. (फाइल फोटो) (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 28, 2024, 7:43 PM IST

पटना: सोशल मीडिया पर वायरल होने और लाइक के चक्कर में लोग कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं. जिसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है. नालंदा जिला बल की महिला सिपाही, उसके पति तथा पति के दोस्त इसी रील्स के चक्कर में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इन तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. इन तीनों के खिलाफ एक महिला पत्रकार की शिकायत पर कार्रवाई की गयी. तीनों पर मारपीट और छेड़छाड़ के आरोप लगाये गये थे.

क्यों हुई गिरफ्तारीः पटना के नवनिर्मित सभ्यता द्वार के पास गुरुवार को महिला सिपाही पुलिस वर्दी में रील्स बना रही थी. इसी दरमियान किसी बात को लेकर वहां मौजूद लड़की से विवाद होने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी. जिसके बाद इसकी सूचना गांधी मैदान थाने को मिली. गांधी मैदान थाने की पुलिस ने मामले की जांच करते हुए महिला सिपाही और उसके पति तथा उसके पति के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी की पुष्टि गांधी मैदान थानाध्यक्ष सीतराम प्रसाद ने की.

क्यों शुरू हुआ था विवादः पीड़ित लड़की ने थाने में दिया आवेदन में बताया कि महिला सिपाही पूर्व में बिना बताए उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था. रिक्वेस्ट करने के बाद भी डिलीट नहीं कर रही थी. गुरुवार को सभ्यता द्वार के पास मिल गई. जब उसने वीडियो डिलीट करने का रिक्वेस्ट किया तो उल्टे महिला सिपाही धौंस दिखाने लगी. उसका पति और तथाकथित देवर उसके साथ मारपीट और छेड़खानी करने लगा. जिसके बाद पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायत दी.

"नालंदा जिला बल की महिला सिपाही अमृता कुमारी, उसके पति अजीत कुमार और सहयोगी नीरज कुमार जो पूर्वी चंपारण का रहने वाला है, उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. महिला सिपाही वर्दी में वीडियो वगैरह बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करती रहती थी. इसी क्रम में एक लड़की का वीडियो बिना उसे बताए बनाकर अपलोड कर दिया. पूछने पर लड़की के साथ मारपीट और छेड़खानी इसके सहयोगी करने लगे."- सीताराम प्रसाद, गांधी मैदान थानाध्यक्ष

पुलिस गाइडलाइन का उल्लंघनः बता दें कि पुलिस की वर्दी में रील्स बनाना माना है. पुलिस मुख्यालय ने बहुत पहले से यह निर्देश दे रखा है कि ऐसा करने पर कार्रवाई की जाएगी. लेकिन, इसके बाद भी आए दिन सोशल मीडिया पर वर्दी में नाच गाना करते वीडियो देखने को मिल जाता है. मिली जानकारी के अनुसार नालंदा जिला बल की महिला सिपाही पिछले कई महीनो से छुट्टी पर थी. इस दरम्यान वह रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रही थी.

इसे भी पढ़ेंः

पटना: सोशल मीडिया पर वायरल होने और लाइक के चक्कर में लोग कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं. जिसका खामियाजा भी भुगतना पड़ता है. नालंदा जिला बल की महिला सिपाही, उसके पति तथा पति के दोस्त इसी रील्स के चक्कर में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इन तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. इन तीनों के खिलाफ एक महिला पत्रकार की शिकायत पर कार्रवाई की गयी. तीनों पर मारपीट और छेड़छाड़ के आरोप लगाये गये थे.

क्यों हुई गिरफ्तारीः पटना के नवनिर्मित सभ्यता द्वार के पास गुरुवार को महिला सिपाही पुलिस वर्दी में रील्स बना रही थी. इसी दरमियान किसी बात को लेकर वहां मौजूद लड़की से विवाद होने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी. जिसके बाद इसकी सूचना गांधी मैदान थाने को मिली. गांधी मैदान थाने की पुलिस ने मामले की जांच करते हुए महिला सिपाही और उसके पति तथा उसके पति के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी की पुष्टि गांधी मैदान थानाध्यक्ष सीतराम प्रसाद ने की.

क्यों शुरू हुआ था विवादः पीड़ित लड़की ने थाने में दिया आवेदन में बताया कि महिला सिपाही पूर्व में बिना बताए उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था. रिक्वेस्ट करने के बाद भी डिलीट नहीं कर रही थी. गुरुवार को सभ्यता द्वार के पास मिल गई. जब उसने वीडियो डिलीट करने का रिक्वेस्ट किया तो उल्टे महिला सिपाही धौंस दिखाने लगी. उसका पति और तथाकथित देवर उसके साथ मारपीट और छेड़खानी करने लगा. जिसके बाद पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायत दी.

"नालंदा जिला बल की महिला सिपाही अमृता कुमारी, उसके पति अजीत कुमार और सहयोगी नीरज कुमार जो पूर्वी चंपारण का रहने वाला है, उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. महिला सिपाही वर्दी में वीडियो वगैरह बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करती रहती थी. इसी क्रम में एक लड़की का वीडियो बिना उसे बताए बनाकर अपलोड कर दिया. पूछने पर लड़की के साथ मारपीट और छेड़खानी इसके सहयोगी करने लगे."- सीताराम प्रसाद, गांधी मैदान थानाध्यक्ष

पुलिस गाइडलाइन का उल्लंघनः बता दें कि पुलिस की वर्दी में रील्स बनाना माना है. पुलिस मुख्यालय ने बहुत पहले से यह निर्देश दे रखा है कि ऐसा करने पर कार्रवाई की जाएगी. लेकिन, इसके बाद भी आए दिन सोशल मीडिया पर वर्दी में नाच गाना करते वीडियो देखने को मिल जाता है. मिली जानकारी के अनुसार नालंदा जिला बल की महिला सिपाही पिछले कई महीनो से छुट्टी पर थी. इस दरम्यान वह रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रही थी.

इसे भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.