ETV Bharat / bharat

नारायणपुर एनकाउंटर में तीन नक्सली ढेर, AK 47 सहित कई घातक हथियार बरामद - Naxalites killed in Narayanpur

नारायणपुर में नक्सलियों के साथ हुए एनकाउंटर तीन नक्सली ढेर हो गए. मारे गए नक्सिलयों में दो पुरुष माओवादी और एक महिला नक्सली शामिल हैं. फोर्स आम दिनों की तरह सर्चिंग पर निकली थी इसी दौरान जवानों को खबर मिली की बड़ी संख्या में नक्सली बैठक कर रहे हैं.

Narayanpur encounter
एनकाउंटर में 3 नक्सली ढेर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 23, 2024, 7:11 PM IST

नारायणपुर: सर्चिंग पर निकले जवानों की मुठभेड़ नक्सलियों से हुई. एनकाउंटर में जवानों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया. मारे गए नक्सलियों के पास से फोर्स ने AK 47 सहित कई हथियार बरामद किए. मुठभेड़ के बाद सभी जवान सुरक्षित हैं. इलाके में जवानों की ओर सघन सर्चिंग अभियान चलाया गया है. पुलिस की ओर से कहा गया है कि जवान जब अपने कैंप पहुंच जाएंगे तक वो मुठभेड़ पर पूरी जानकारी देंगे. पुलिस अधिकारियों की ओर से कहा गया है कि मुठभेड़ सोमवार शाम चार बजे के करीब हुई.

मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर: सर्च ऑपरेशन पर निकले जवानों को खबर मिली थी कि इलाके में नक्सली बैठक कर रहे हैं. माओवादियों के मौजूदगी की खबर मिलते ही मौके के लिए फोर्स रवाना हुई. करीब चार बजे जब फोर्स अबूझमाड़ के जंगल में पहुंची तो नक्सलियों की ओर से गोलीबारी शुरु कर दी गई. जवानों ने भी मोर्चा लेते हुए जवाबी फायरिंग करनी शुरु की. जवानों की ओर से किए गए जवाबी हमले में तीन नक्सली ढेर हुए. मारे गए नक्सलियों में दो पुरुष और एक महिला माओवादी का शव मिला है.

नक्सलियों का AK 47 मुठभेड़ स्थल से मिला: मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सर्च ऑपरेशन में एनकाउंटर वाली जगह से नक्सलियों के तीन डेड बॉडी बरामद हुए. घटनास्थल से AK 47 और कई हथियार भी फोर्स ने बरामद किए हैं. मारे गए नक्सलियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है. फोर्स को किसी भी तरह के नुकसान की भी खबर नहीं है. फोर्स की ओर से कहा गया है कि जब जवान लौटकर आएंगे तब पूरी जानकारी मीडिया के सामने दी जाएगी.

गोगुंडा के जंगल से मिले माओवादियों के खतरनाक हथियार, बीजापुर मुठभेड़ में मारे गए साथियों के शव नक्सलियों ने मांगे - Maoist weapons recovered in Sukma
दंतेवाड़ा गीदम नक्सल मुठभेड़ में बड़ा अपडेट, मारा गया इनामी नक्सली परमेश वेक्को - Dantewada Geedam Naxal Encounter
12 माओवादियों को खल्लास कर लौटे C 60 के कमांडो, जवानों का ये वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा - C 60 commandos

नारायणपुर: सर्चिंग पर निकले जवानों की मुठभेड़ नक्सलियों से हुई. एनकाउंटर में जवानों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया. मारे गए नक्सलियों के पास से फोर्स ने AK 47 सहित कई हथियार बरामद किए. मुठभेड़ के बाद सभी जवान सुरक्षित हैं. इलाके में जवानों की ओर सघन सर्चिंग अभियान चलाया गया है. पुलिस की ओर से कहा गया है कि जवान जब अपने कैंप पहुंच जाएंगे तक वो मुठभेड़ पर पूरी जानकारी देंगे. पुलिस अधिकारियों की ओर से कहा गया है कि मुठभेड़ सोमवार शाम चार बजे के करीब हुई.

मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर: सर्च ऑपरेशन पर निकले जवानों को खबर मिली थी कि इलाके में नक्सली बैठक कर रहे हैं. माओवादियों के मौजूदगी की खबर मिलते ही मौके के लिए फोर्स रवाना हुई. करीब चार बजे जब फोर्स अबूझमाड़ के जंगल में पहुंची तो नक्सलियों की ओर से गोलीबारी शुरु कर दी गई. जवानों ने भी मोर्चा लेते हुए जवाबी फायरिंग करनी शुरु की. जवानों की ओर से किए गए जवाबी हमले में तीन नक्सली ढेर हुए. मारे गए नक्सलियों में दो पुरुष और एक महिला माओवादी का शव मिला है.

नक्सलियों का AK 47 मुठभेड़ स्थल से मिला: मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सर्च ऑपरेशन में एनकाउंटर वाली जगह से नक्सलियों के तीन डेड बॉडी बरामद हुए. घटनास्थल से AK 47 और कई हथियार भी फोर्स ने बरामद किए हैं. मारे गए नक्सलियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है. फोर्स को किसी भी तरह के नुकसान की भी खबर नहीं है. फोर्स की ओर से कहा गया है कि जब जवान लौटकर आएंगे तब पूरी जानकारी मीडिया के सामने दी जाएगी.

गोगुंडा के जंगल से मिले माओवादियों के खतरनाक हथियार, बीजापुर मुठभेड़ में मारे गए साथियों के शव नक्सलियों ने मांगे - Maoist weapons recovered in Sukma
दंतेवाड़ा गीदम नक्सल मुठभेड़ में बड़ा अपडेट, मारा गया इनामी नक्सली परमेश वेक्को - Dantewada Geedam Naxal Encounter
12 माओवादियों को खल्लास कर लौटे C 60 के कमांडो, जवानों का ये वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा - C 60 commandos
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.