हासन: कर्ज के चलते कर्नाटक में हासन जिले के चन्नारायपटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने हेमावती नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान पति श्रीनिवास (43), पत्नी श्वेता (36) और बेटी नागश्री (13) के तौर पर हुई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, श्रीनिवास एक कार चालक था. पत्नी श्वेता श्रवणबेलगोला के पास एक निजी स्कूल में शिक्षिका थी. श्रीनिवास ने अपनी बेटी की शिक्षा और अन्य खर्चों के लिए विभिन्न स्रोतों से ऋण लिया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दंपत्ति इस ऋण का भुगतान न कर पाने के कारण परेशानी में था.
पिछले मंगलवार को घर से बेटी को लेकर गए दंपत्ति वापस नहीं लौटे. उनके माता-पिता ने उनकी हर जगह तलाश की. जब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने चन्नरायपटना नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.
अगले दिन श्रीनिवास और श्वेता के शव बागुर होबाली के मुदलापुरा के पास मिले. वहीं नागश्री का शव नहीं मिलने के बाद दमकल कर्मी उसकी तलाश कर रहे हैं. एसपी मोहम्मद सुजीता ने घटनास्थल का दौरा कर निरीक्षण किया. हालांकि नुग्गेहल्ली पुलिस स्टेशन के क्षेत्र में घटना हुई है लेकिन मामला अभी दर्ज नहीं किया गया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.