ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में धमाका, तीन की मौत

explosion at firecracker unit in Karnataka : कर्नाटक में पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में धमाका हो गया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए.

explosion at firecracker unit in Karnataka
पटाखा फैक्ट्री में धमाका
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 28, 2024, 10:32 PM IST

मैंगलोर: दक्षिण कन्नड़ जिले के बेलतांगडी तालुक के कुक्केडी ग्राम पंचायत में पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट हो गया जिससे तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. यह हादसा रविवार शाम को हुआ. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि कई किलोमीटर दूर तक आवाज सुनी गई.

हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बशीर का पटाखा विनिर्माण संयंत्र वेनूर पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले गोलियांगडी के पास कल्लाजे में स्थित है. रविवार की शाम पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोटक बनाते समय दुर्घटनावश आग लग गई. इससे हुए भीषण विस्फोट में वहां काम कर रहे तीन लोगों के चीथड़े उड़ गए. जबकि सात लोग घायल हो गए.

धमाका इतना भीषण था कि आवाज चार किलोमीटर से ज्यादा दूर तक सुनाई दी, जिससे स्थानीय लोग डर गए. घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड और आपातकालीन सेवा कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाई. वेणूर पुलिस ने मौके पर जाकर घटना की जांच की. जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान केरल के स्वामी (55) और वर्गीस (68) और हसन जिले के अरासिकेरे के चेतन (25) के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें

Watch Video: तमिलनाडु की दो पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में 11 लोगों की मौत, 15 से अधिक

मैंगलोर: दक्षिण कन्नड़ जिले के बेलतांगडी तालुक के कुक्केडी ग्राम पंचायत में पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट हो गया जिससे तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. यह हादसा रविवार शाम को हुआ. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि कई किलोमीटर दूर तक आवाज सुनी गई.

हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बशीर का पटाखा विनिर्माण संयंत्र वेनूर पुलिस स्टेशन के तहत आने वाले गोलियांगडी के पास कल्लाजे में स्थित है. रविवार की शाम पटाखा निर्माण इकाई में विस्फोटक बनाते समय दुर्घटनावश आग लग गई. इससे हुए भीषण विस्फोट में वहां काम कर रहे तीन लोगों के चीथड़े उड़ गए. जबकि सात लोग घायल हो गए.

धमाका इतना भीषण था कि आवाज चार किलोमीटर से ज्यादा दूर तक सुनाई दी, जिससे स्थानीय लोग डर गए. घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड और आपातकालीन सेवा कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाई. वेणूर पुलिस ने मौके पर जाकर घटना की जांच की. जानकारी के मुताबिक मृतकों की पहचान केरल के स्वामी (55) और वर्गीस (68) और हसन जिले के अरासिकेरे के चेतन (25) के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें

Watch Video: तमिलनाडु की दो पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में 11 लोगों की मौत, 15 से अधिक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.