अजमेर : उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी समेत तीन हार्डकोर अपराधियों की तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें जेएलएन अस्पताल लाया गया है. अलग-अलग विभागों में चिकित्सक उनकी जांच कर रहे हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच प्रदेश की सबसे सुरक्षित हाई सिक्योरिटी जेल से तीनों हार्डकोर अपराधियों को अस्पताल लाया गया है.
हाई सिक्योरिटी जेल के अधीक्षक पारस जांगिड़ ने बताया कि कन्हैयालाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी, रेप के मामले में सजा भुगत रहा जयपुर का सिकंदर और मर्डर का आरोपी चूरू के दिलीप को इलाज के लिए हथियारबंद जवानों की सुरक्षा के बीच जेएलएन अस्पताल में भेजा गया है. हार्डकोर अपराधी रियाज अत्तारी और अन्य दो कैदियों ने भी पेट में दर्द की शिकायत की थी. तीनों हार्ड कोर अपराधियों को अलग-अलग विभाग में संबंधित चिकित्सक को दिखाया गया है, जहां चिकित्सा परामर्श के बाद तीनों आरोपियों को वापस हाई सिक्योरिटी जेल लाया जाएगा. जांगिड़ ने बताया कि जेल में बावर्ची की भी तबियत बिगड़ने पर उसे भी इलाज के लिए भेजा गया है.
रियाज अत्तारी है हत्याकांड का मुख्य आरोपी : उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी प्रदेश की सबसे सुरक्षित हाई सिक्योरिटी जेल में कैद है. कन्हैयालाल का गला काटते हुए रियाज अत्तारी ने वीडियो बनाकर वायरल भी किया था. बता दें कि हत्याकांड को अंजाम देने के 6 घंटे बाद ही उसे पुलिस ने पकड़ लिया था. वारदात के बाद से ही रियाज अत्तारी कैद में है.