जम्मू: जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती जिले सांबा में सोमवार रात एक संदिग्ध 'विस्फोट' में तीन लोग घायल हो गए. पुलिस ने कहा कि विस्फोट के बाद सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की घेराबंदी कर दी है. स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत को बताया कि सांबा के मधाना इलाके में रहस्यमय विस्फोट हुआ, जिसमें तीन लोग घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की पहचान रमीत सिंह (70), सुरिया बीबी (54) और सिमरो देवी (73) के रूप में की गई है, जिनकी हालत गंभीर बताई गई है.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आशंका जताई गई है कि जंग लगे मोर्टार शेल में आग लगने से विस्फोट हुआ. अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट तब हुआ जब रात करीब सवा आठ बजे खारा मधाना गांव में कुछ किसान खेत में फसल के अवशेष जला रहे थे. उन्होंने कहा कि विस्फोट में तीन लोग घायल हो गए.
जंग लगे मोर्टार शेल में आग लगने से हुआ विस्फोट
अधिकारियों ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. शुरुआती जांच से पता चला है कि आग लगने के कारण जंग लगा मोर्टार शेल फट गया होगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पहले भी खेतों से मोर्टार के गोले बरामद हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के ठेकेदारों को बड़ी राहत, HC ने विवादास्पद निर्देश को किया रद्द, अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई का आदेश