ETV Bharat / bharat

लातेहार में तीन बच्चों की मौत, पानी से भरे गड्ढे में डूबने से गयी जान - Three children died - THREE CHILDREN DIED

Three children died due to drowning in water filled pit. लातेहार में तीन बच्चों की मौत से गांव में हाहाकार मच गया है. पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गयी है. ये घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत नगड़ा गांव की है.

Three children died due to drowning in water filled pit in Latehar
पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत, घटनास्थल पर जमा लोग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 6, 2024, 4:43 PM IST

Updated : Sep 6, 2024, 4:58 PM IST

लातेहारः जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत नगड़ा गांव के पास पानी भरे एक गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई है. बच्चों की मौत के बाद पूरे गांव में हाहाकार मच गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी आशुतोष सत्यम के निर्देश पर थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

लातेहार में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत (ETV Bharat)

दरअसल बालूमाथ के नगड़ा गांव के पास रेलवे लाइन के निकट मिट्टी भराव को लेकर रेलवे विभाग के द्वारा गड्ढे किए गए थे. गड्ढा काफी गहरा था और बारिश के कारण उसमें पानी भी भरा हुआ था. प्रत्यक्षदर्शियों और ग्रामीणों के द्वारा बताया जाता है कि नगड़ा गांव के तीन बच्चे गड्ढे के पास ही खेल रहे थे. इसी दौरान अचानक तीनों बच्चे गड्ढे में जा गिरे. स्थानीय लोगों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली लोग बचाव कार्य आरंभ कर दिए. इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी बालूमाथ पुलिस को दी. साथ ही साथ ग्रामीणों के द्वारा डीजल पंप के माध्यम से गड्ढे के पानी को निकाला जाने लगा. काफी प्रयास के बाद तीनों बच्चों को पानी से निकाला गया, परंतु तब तक तीनों बच्चों की मौत हो गई.

रेलवे विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में रेलवे विभाग के प्रति भारी आक्रोश देखा जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे विभाग के द्वारा कई स्थानों पर इसी प्रकार गड्ढे करके छोड़ दिए गए हैं. जिसके कारण ग्रामीणों को हमेशा नुकसान हो रहा है. गड्ढे के कारण ही आज तीन बच्चों की मौत हो गई. इससे पूर्व भी कई बार गड्ढे में डूबने से जानवरों की भी मौत हुई है. ग्रामीणों ने कहा कि रेलवे विभाग को तत्काल सभी गड्ढों को भरवाना पड़ेगा और मृतक बच्चों के परिजनों को तत्काल मुआवजा देना होगा. ग्रामीण ने जिला प्रशासन से भी मांग किया है कि इस मामले में हस्तक्षेप करें और जो भी दोषी हो उसपर कार्रवाई हो.

इस घटना के संबंध में पूछने पर डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया कि मामले की सूचना होने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. पूरे मामले की छानबीन भी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में खेलने के दौरान पानी भरे गड्ढे में गिरा बच्चा, डाक्टर ने किया मृत घोषित

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा में स्कूल भवन पर गिरा ठनकाः बाल-बाल बचे बच्चे, दो रसोईया समेत तीन लोग झुलसे - LIGHTNING INCIDENT

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा में हाथियों का आतंक, पटक-पटक कर युवक को मार डाला - Elephants Terror In Lohardaga

लातेहारः जिला के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत नगड़ा गांव के पास पानी भरे एक गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई है. बच्चों की मौत के बाद पूरे गांव में हाहाकार मच गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी आशुतोष सत्यम के निर्देश पर थाना प्रभारी विक्रांत उपाध्याय दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

लातेहार में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत (ETV Bharat)

दरअसल बालूमाथ के नगड़ा गांव के पास रेलवे लाइन के निकट मिट्टी भराव को लेकर रेलवे विभाग के द्वारा गड्ढे किए गए थे. गड्ढा काफी गहरा था और बारिश के कारण उसमें पानी भी भरा हुआ था. प्रत्यक्षदर्शियों और ग्रामीणों के द्वारा बताया जाता है कि नगड़ा गांव के तीन बच्चे गड्ढे के पास ही खेल रहे थे. इसी दौरान अचानक तीनों बच्चे गड्ढे में जा गिरे. स्थानीय लोगों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली लोग बचाव कार्य आरंभ कर दिए. इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी बालूमाथ पुलिस को दी. साथ ही साथ ग्रामीणों के द्वारा डीजल पंप के माध्यम से गड्ढे के पानी को निकाला जाने लगा. काफी प्रयास के बाद तीनों बच्चों को पानी से निकाला गया, परंतु तब तक तीनों बच्चों की मौत हो गई.

रेलवे विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में रेलवे विभाग के प्रति भारी आक्रोश देखा जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि रेलवे विभाग के द्वारा कई स्थानों पर इसी प्रकार गड्ढे करके छोड़ दिए गए हैं. जिसके कारण ग्रामीणों को हमेशा नुकसान हो रहा है. गड्ढे के कारण ही आज तीन बच्चों की मौत हो गई. इससे पूर्व भी कई बार गड्ढे में डूबने से जानवरों की भी मौत हुई है. ग्रामीणों ने कहा कि रेलवे विभाग को तत्काल सभी गड्ढों को भरवाना पड़ेगा और मृतक बच्चों के परिजनों को तत्काल मुआवजा देना होगा. ग्रामीण ने जिला प्रशासन से भी मांग किया है कि इस मामले में हस्तक्षेप करें और जो भी दोषी हो उसपर कार्रवाई हो.

इस घटना के संबंध में पूछने पर डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया कि मामले की सूचना होने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. पूरे मामले की छानबीन भी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में खेलने के दौरान पानी भरे गड्ढे में गिरा बच्चा, डाक्टर ने किया मृत घोषित

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा में स्कूल भवन पर गिरा ठनकाः बाल-बाल बचे बच्चे, दो रसोईया समेत तीन लोग झुलसे - LIGHTNING INCIDENT

इसे भी पढ़ें- लोहरदगा में हाथियों का आतंक, पटक-पटक कर युवक को मार डाला - Elephants Terror In Lohardaga

Last Updated : Sep 6, 2024, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.