ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड के पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप, बढ़ाई गई सुरक्षा - Threat to bomb Pantnagar airport

उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, जिसके बाद से ही पुलिस-प्रशासन ने हड़कंप मचा हुआ है. एयरपोर्ट प्रबंधन के साथ-साथ पुलिस और प्रशासन भी अलर्ट हो गया है.

Pantnagar Airport Uttarakhand
पंतनगर एयरपोर्ट पर चेकिंग करते पुलिसकर्मी. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 14, 2024, 6:29 PM IST

Updated : May 15, 2024, 4:05 PM IST

उत्तराखंड के पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी (ETV Bharat)

रुद्रपुर: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में स्थित पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसे पुलिस-प्रशासन और एयरपोर्ट प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है, जिसके बाद से ही पुलिस अलर्ट है. ये धमकी किसने भेजी गई है, इसकी जांच की जा रही है.

बता दें कि इससे पहले दिल्ली और यूपी के कई स्कूलों को भी बीते दिनों इस तरह से बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया गया था. हालांकि, किसी भी स्कूल से चेकिंग के दौरान कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली थी. वहीं अब उत्तराखंड के पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं.

Pantnagar Airport Uttarakhand
बम से उड़ाने की धमकी के बाद पंतनगर एयरपोर्ट पर चेकिंग करते पुलिसकर्मी. (ईटीवी भारत.)

बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट और उसके आसपास के इलाको में सघन चेकिंग की जा रही है. हालांकि, अभीतक एयरपोर्ट और उसके आसपास के क्षेत्र में किसी भी तरह की कोई विस्फोटक या संदिग्ध चीज नहीं मिली है. वहीं इस मामले में एयरपोर्ट प्रशासन की तरफ से अभीतक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है, जिस कारण इस मामले में अभीतक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है.

इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए पंतनगर एयरपोर्ट को निदेशक सुमित सक्सेना ने कहा कि मेल की जरिए पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस की तरफ से बम स्क्वायड टीम को यहां भेजा गया था, जिसने पूरे पंतनगर एयरपोर्ट परिसर की चेकिंग की. चेकिंग में कुछ भी नहीं मिला. हालांकि सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस को तहरीर दे दी गई है.

वहीं, उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि सोमवार देर शाम एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. एतियाहात के तौर पर एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को अलर्ट में रहने के निर्देश दिए हैं. बीडीएस (बम स्क्वायड टीम) की टीम एयरपोर्ट में चेकिंग अभियान चलाए हुए हैं.

पढ़ें--

उत्तराखंड के पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी (ETV Bharat)

रुद्रपुर: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में स्थित पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसे पुलिस-प्रशासन और एयरपोर्ट प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है, जिसके बाद से ही पुलिस अलर्ट है. ये धमकी किसने भेजी गई है, इसकी जांच की जा रही है.

बता दें कि इससे पहले दिल्ली और यूपी के कई स्कूलों को भी बीते दिनों इस तरह से बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया गया था. हालांकि, किसी भी स्कूल से चेकिंग के दौरान कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली थी. वहीं अब उत्तराखंड के पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं.

Pantnagar Airport Uttarakhand
बम से उड़ाने की धमकी के बाद पंतनगर एयरपोर्ट पर चेकिंग करते पुलिसकर्मी. (ईटीवी भारत.)

बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट और उसके आसपास के इलाको में सघन चेकिंग की जा रही है. हालांकि, अभीतक एयरपोर्ट और उसके आसपास के क्षेत्र में किसी भी तरह की कोई विस्फोटक या संदिग्ध चीज नहीं मिली है. वहीं इस मामले में एयरपोर्ट प्रशासन की तरफ से अभीतक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है, जिस कारण इस मामले में अभीतक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है.

इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए पंतनगर एयरपोर्ट को निदेशक सुमित सक्सेना ने कहा कि मेल की जरिए पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है. पुलिस की तरफ से बम स्क्वायड टीम को यहां भेजा गया था, जिसने पूरे पंतनगर एयरपोर्ट परिसर की चेकिंग की. चेकिंग में कुछ भी नहीं मिला. हालांकि सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस को तहरीर दे दी गई है.

वहीं, उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि सोमवार देर शाम एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. एतियाहात के तौर पर एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को अलर्ट में रहने के निर्देश दिए हैं. बीडीएस (बम स्क्वायड टीम) की टीम एयरपोर्ट में चेकिंग अभियान चलाए हुए हैं.

पढ़ें--

Last Updated : May 15, 2024, 4:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.