नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल सामने आया है. इस बार नॉर्थ ब्लॉक को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पुलिस कंट्रोल रूम को बम की धमकी वाला ई-मेल मिला है. इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई. दमकल विभाग सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों की घंटों चली जांच में कोई बम नहीं मिला. अब पुलिस यह जांच कर रही है कि यह मेल कहां से आया है. पहले मिली धमकियों से तो इसका तार नहीं जुड़ा है. खास बात है कि नार्थ ब्लॉक में ही गृह मंत्रालय है.
दमकल विभाग के मुताबिक, उन्हें नॉर्थ ब्लॉक को बम से उड़ने की धमकी की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही दो फायर टेंडर मौके पर भेज दिए गए. इसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. दिल्ली एनसीआर में लगातार स्कूल, अस्पताल, सार्वजनिक स्थानों को बम से उड़ने की धमकी मिल रही है. इससे बार-बार दिल्ली में हड़कंप मच रहा है. अभी तक जिन स्थानों को बम से उड़ने की धमकी मिली वहां पर पुलिस को जांच में कुछ नहीं मिला.
-
#WATCH नई दिल्ली इलाके के नॉर्थ ब्लॉक स्थित पुलिस कंट्रोल रूम को बम की धमकी वाला एक मेल मिला था। मौके पर दमकल की दो गाड़ियां भेजी गई हैं, अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: दिल्ली अग्निशमन सेवा pic.twitter.com/OuJOS6OZhK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2024
बता दें, बार-बार धमकियों को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं. इससे पहले राष्ट्रपति भवन को भी बम से उड़ने की धमकी का मामला सामने आ चुका है. पुलिस सभी मामलों की जांच भी कर रही है. नॉर्दर्न रेलवे के सीपीआरओ ऑफिस को भी बम से उड़ने की धमकी मिली थी. इसके बाद से रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है, क्योंकि रेलवे स्टेशन से रोजाना लाखों यात्री ट्रेनों में सफर करते हैं.
ये भी पढ़ें: