ETV Bharat / bharat

महाबोधी मंदिर को उड़ाने की मिली धमकी, धनबाद में प्रिंस खान के घर पहुंच गयी बोधगया पुलिस - MAHABODHI TEMPLE THREAT

बोधगया पुलिस पिछले दो दिनों से धनबाद में डेरा डाली हुई है. धमकी के बाद लगातार कार्रवाई की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

MAHABODHI TEMPLE THREAT
महाबोधी मंदिर को उड़ाने की मिली धमकी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 11, 2024, 5:48 PM IST

गया : बिहार के बोधगया स्थित अंतर्राष्ट्रीय धरोहर महाबोधि मंदिर को उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया है. इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता कर दिया गया है. इस बार धमकी के तार झारखंड के धनबाद से जुड़े हैं. धनबाद के प्रिंस खान नाम के कुख्यात अपराधी के द्वारा इस तरह का धमकी भरा पत्र भेजे जाने की बात सामने आ रही है.

महाबोधि मंदिर को उड़ाने की धमकी के बाद चौकसी : बताया जा रहा है कि जिस अपराधी के द्वारा इस तरह की धमकी दी गई है, वह फिलहाल दुबई में छुपा हुआ है. झारखंड और बिहार दोनों राज्यों की पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

MAHABODHI TEMPLE
महाबोधी में सुरक्षा (Etv Bharat)

खुलकर कुछ भी बताने से इनकार कर रहे अधिकारी : सूत्रों के अनुसार, आईएसआईएस के नाम से इस तरह की धमकी भरा पत्र भेजा गया है. हालांकि, गया के वरीय पुलिस अधिकारी इस मामले पर खुलकर कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि जांच की जा रही है.

''महाबोधि मंदिर को उड़ाने की धमकी के मामले की जांच हो रही है. पूरे मामले को सत्यापित किया जा रहा है. सत्यापन के आधार पर जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई होगी. फिलहाल इस मामले में क्या सच्चाई है उसकी जांच की जा रही है. इस संबंध में वरीय अधिकारी ही पूरी तरह से जानकारी दे सकते हैं.''- मनोज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, बोधगया

MAHABODHI TEMPLE THREAT
महाबोधी में सुरक्षा (Etv Bharat)

झारखंड के धनबाद पहुंची बोधगया पुलिस : वहीं, इस तरह का मामला सामने आने के बाद मंगलवार को बोधगया पुलिस टीम झारखंड के धनबाद पहुंची. बुधवार को भी टीम मामले में छानबीन कर रही है. झारखंड के धनबाद स्थित बैंक मोड़ बासेपुर में कुख्यात प्रिंस खान के घर पर गया पुलिस की टीम पहुंची.

प्रिंस खान दुबई में छुपा है : हालांकि पुलिस की टीम को जानकारी मिली है कि कुख्यात प्रिंस खान दुबई में छुपा हुआ है. फिलहाल महाबोधि मंदिर को उड़ाने की धमकी के पीछे प्रिंस खान है या नहीं, या किसी और की करतूत है, इस सच्चाई को खंगालने में दोनों राज्यों की टीम जुटी हुई है.

MAHABODHI TEMPLE
महाबोधी मंदिर (Etv Bharat)

केंद्रीय एजेंसियों की भी नजर! : मतलब साफ है कि, बिहार और झारखंड की पुलिस प्रिंस खान के घर पहुंचकर मामले को खंगाल रही है. महाबोधि मंदिर के धमकी कनेक्शन की पड़ताल जारी है. इधर आईएसआईएस का नाम जुड़ने से केंद्रीय एजेंसियों के भी कान खड़े हो गए हैं.

महाबोधि मंदिर पर दो बार हो चुका है आतंकी हमला : गंभीर बात यह है कि महाबोधि मंदिर पर दो बार आतंकी हमला हो चुका है. वर्ष 2013 और 2018 में वारदात को अंजाम दिया गया था. दोनों बार अलर्ट सुरक्षा व्यवस्था के कारण किसी प्रकार की बड़ी घटना को टाल दी गई थी, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय धरोहर महाबोधि मंदिर लगातार आतंकियों के टारगेट पर रहा है. इस बार महाबोधि मंदिर को उड़ाने की धमकी के पीछे क्या सत्यता है, इसकी जांच पुलिस कर रही है. वहीं, इसके बीच महाबोधि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को और अलर्ट कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें :-

त्रिपिटक पूजा और वर्षावास का कनेक्शन, 13 देशों के बौद्ध भिक्षु कर रहे बोधगया में भगवान बुद्ध का ध्यान

महाबोधि मंदिर के बाहर देर रात हुई नाकेबंदी, बिहार और झारखंड एटीएस ने घेरा, जानें पूरा मामला

बोधगया में महाबोधि मंदिर के बाहर मिला लावारिस बैग, मचा हड़कंप

गया : बिहार के बोधगया स्थित अंतर्राष्ट्रीय धरोहर महाबोधि मंदिर को उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया है. इसके बाद सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता कर दिया गया है. इस बार धमकी के तार झारखंड के धनबाद से जुड़े हैं. धनबाद के प्रिंस खान नाम के कुख्यात अपराधी के द्वारा इस तरह का धमकी भरा पत्र भेजे जाने की बात सामने आ रही है.

महाबोधि मंदिर को उड़ाने की धमकी के बाद चौकसी : बताया जा रहा है कि जिस अपराधी के द्वारा इस तरह की धमकी दी गई है, वह फिलहाल दुबई में छुपा हुआ है. झारखंड और बिहार दोनों राज्यों की पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

MAHABODHI TEMPLE
महाबोधी में सुरक्षा (Etv Bharat)

खुलकर कुछ भी बताने से इनकार कर रहे अधिकारी : सूत्रों के अनुसार, आईएसआईएस के नाम से इस तरह की धमकी भरा पत्र भेजा गया है. हालांकि, गया के वरीय पुलिस अधिकारी इस मामले पर खुलकर कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि जांच की जा रही है.

''महाबोधि मंदिर को उड़ाने की धमकी के मामले की जांच हो रही है. पूरे मामले को सत्यापित किया जा रहा है. सत्यापन के आधार पर जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई होगी. फिलहाल इस मामले में क्या सच्चाई है उसकी जांच की जा रही है. इस संबंध में वरीय अधिकारी ही पूरी तरह से जानकारी दे सकते हैं.''- मनोज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, बोधगया

MAHABODHI TEMPLE THREAT
महाबोधी में सुरक्षा (Etv Bharat)

झारखंड के धनबाद पहुंची बोधगया पुलिस : वहीं, इस तरह का मामला सामने आने के बाद मंगलवार को बोधगया पुलिस टीम झारखंड के धनबाद पहुंची. बुधवार को भी टीम मामले में छानबीन कर रही है. झारखंड के धनबाद स्थित बैंक मोड़ बासेपुर में कुख्यात प्रिंस खान के घर पर गया पुलिस की टीम पहुंची.

प्रिंस खान दुबई में छुपा है : हालांकि पुलिस की टीम को जानकारी मिली है कि कुख्यात प्रिंस खान दुबई में छुपा हुआ है. फिलहाल महाबोधि मंदिर को उड़ाने की धमकी के पीछे प्रिंस खान है या नहीं, या किसी और की करतूत है, इस सच्चाई को खंगालने में दोनों राज्यों की टीम जुटी हुई है.

MAHABODHI TEMPLE
महाबोधी मंदिर (Etv Bharat)

केंद्रीय एजेंसियों की भी नजर! : मतलब साफ है कि, बिहार और झारखंड की पुलिस प्रिंस खान के घर पहुंचकर मामले को खंगाल रही है. महाबोधि मंदिर के धमकी कनेक्शन की पड़ताल जारी है. इधर आईएसआईएस का नाम जुड़ने से केंद्रीय एजेंसियों के भी कान खड़े हो गए हैं.

महाबोधि मंदिर पर दो बार हो चुका है आतंकी हमला : गंभीर बात यह है कि महाबोधि मंदिर पर दो बार आतंकी हमला हो चुका है. वर्ष 2013 और 2018 में वारदात को अंजाम दिया गया था. दोनों बार अलर्ट सुरक्षा व्यवस्था के कारण किसी प्रकार की बड़ी घटना को टाल दी गई थी, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय धरोहर महाबोधि मंदिर लगातार आतंकियों के टारगेट पर रहा है. इस बार महाबोधि मंदिर को उड़ाने की धमकी के पीछे क्या सत्यता है, इसकी जांच पुलिस कर रही है. वहीं, इसके बीच महाबोधि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को और अलर्ट कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें :-

त्रिपिटक पूजा और वर्षावास का कनेक्शन, 13 देशों के बौद्ध भिक्षु कर रहे बोधगया में भगवान बुद्ध का ध्यान

महाबोधि मंदिर के बाहर देर रात हुई नाकेबंदी, बिहार और झारखंड एटीएस ने घेरा, जानें पूरा मामला

बोधगया में महाबोधि मंदिर के बाहर मिला लावारिस बैग, मचा हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.