लखनऊ : गर्मियों की छुट्टियों में पर्यटक भारत का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर की यात्रा करना बहुत पसंद करते हैं. हालांकि उन्हें ट्रेनों में कंफर्म सीटें और फ्लाइट का टिकट न मिलने से कई बार मायूसी भी होती है. ऐसे पर्यटकों को अब मायूस होने की कोई जरूरत नहीं है. आईआरसीटीसी ने उनके लिए खास व्यवस्था की है. एक ऐसा पैकेज जांच किया है जिससे वह कश्मीर के विभिन्न पर्यटन स्थलों तक आसानी से पहुंच सकेंगे. आईआरसीटीसी ने श्रीनगर, सोनमर्ग, पहलगाम और गुलमर्ग के लिए पांच रात और छह दिन का हवाई यात्रा टूर पैकेज लांच किया है. यह टूर पैकेज 14 अप्रैल से 19 अप्रैल के बीच होगा.
आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज में श्रीनगर में फ्लोटिंग गार्डन, डल झील पर शिकारा की सवारी, शंकराचार्य मंदिर, सोनमर्ग में बर्फीले पहाड़, गुलमर्ग में गोंडोला केबल कार (प्रत्यक्ष भुगतान के आधार पर), पहलगाम में अवंतीपुर खंडहर और अन्य प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों यानी बेताब घाटी, चंदनवारी, अरुघाटी का भ्रमण कराया जाएगा. श्रीनगर में तीन रात, पहलगाम में एक रात और श्रीनगर के हाउस बोट में एक रात विश्राम रहेगा.
इस टूर पैकेज में यात्रियों के लिए लखनऊ से श्रीनगर और वापसी की यात्रा की व्यवस्था सीधी फ्लाइट से की गई है. इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, डीलक्स होटलों में ठहरने की व्यवस्था और खाने के लिए भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट व डिनर) आईआरसीटीसी की ओर से होगी. उन्होंने बताया कि तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 46,700 रुपए प्रति व्यक्ति है.
दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 48300 रुपए प्रति व्यक्ति है. एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 53750 रुपए प्रति व्यक्ति है. प्रति व्यक्ति पैकेज मूल्य 36900 रुपए बेड सहित और 33800 रुपए बिना बेड के है. इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी.
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत सिन्हा ने बताया कि यात्रा की बुकिंग के लिए लखनऊ के गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे. लखनऊ में 8287930911/8287930902 और कानपुर में 8595924298 इन मोबाइल नंबरों पर भी संपर्क किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : IRCTC की तैयारी, ट्रेनों में यात्रियों को मिलेगा सस्ता पानी, गर्मी के लिए यह है खास प्लान