पलामू: 2024 का लोकसभा चुनाव पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में तिरंगा फहराने का चुनाव है, समान नागरिक संहिता लागू करने का चुनाव है. यह बातें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पलामू में कही.
केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को पलामू के लेस्लीगंज में चतरा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने आए थे. केशव प्रसाद मौर्य ने करीब 15 मिनट तक जनसभा को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने कई बिंदुओं पर बात की.
जनसभा को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव कई मायनों में बड़ा है. 2024 का लोकसभा चुनाव पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में तिरंगा फहराने का चुनाव है. वहीं यह समान नागरिक संहिता और एक देश एक मतदान की नीति को लागू करने का भी चुनाव है.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा में मंच से घोषणा की कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों और झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर जीत रही है. उन्होंने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो अगले पांच साल तक लोगों को मुफ्त राशन मिलता रहेगा.
लेस्लीगंज में आयोजित जनसभा में विधायक रणधीर सिंह, स्थानीय विधायक डॉ शशि भूषण मेहता, चतरा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह, भाजपा नेता रामधनी यादव, जिला अध्यक्ष अमित तिवारी, महामंत्री सुरेंद्र विश्वकर्मा, भाजपा नेत्री लवली गुप्ता समेत कई अन्य भाजपा नेता मौजूद थे. केशव प्रसाद मौर्य शाम को हेलीकॉप्टर से पलामू के लेस्लीगंज इलाके में पहुंचे. लेस्लीगंज इलाका चतरा लोकसभा क्षेत्र में आता है.
केशव प्रसाद मौर्य ने चतरा के पत्थलगढ प्रखंड मुख्यालय में आयोजित जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और महागठबंधन के घटक दलों को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें टुकड़े-टुकड़े गैंग करार दिया और उन पर लगाम लगाने की बात कही. उन्होंने कांग्रेस और महागठबंधन के नेताओं पर देश को लूटने और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में हैं, तो जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, उसका पैसा सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंच रहा है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ये लोग अफवाह फैला रहे हैं कि संविधान खतरे में है, लोकतंत्र खतरे में है. लेकिन हकीकत यह है कि न तो संविधान खतरे में है और न ही लोकतंत्र. खतरे में है तो राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं के साथ-साथ झामुमो, राजद और विपक्षी दलों के नेताओं का राजनीतिक भविष्य.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत हो रहा है, इनके कई उम्मीदवार नामांकन वापस ले रहे हैं. वे सोच रहे हैं कि कौन खर्च करे, जब जमानत जब्त ही होने वाली है तो धूप में क्यों घूमे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने साहस दिखाया और कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर अपने वादों को पूरा किया. लेकिन यही कांग्रेसी कहते फिर रहे हैं कि अगर वे जीत गए तो फिर से अनुच्छेद 370 वापस लाएंगे, जिससे फिर से आतंकवादी गतिविधियां शुरू हो जाएंगी.
उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी नहीं होते तो क्या रात के अंधेरे में छिपकर हमला करके हमारे सैनिकों के सिर काटने वाले बुजदिल पाकिस्तानियों के खिलाफ एयर और सर्जिकल स्ट्राइक होती.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस और महागठबंधन के घटक दलों के लोग पूछते हैं कि भाजपा को 400 पार की क्या जरूरत है. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में तिरंगा फहराने के लिए 400 पार की जरूरत है. देश के भीतर रहकर वंदे मातरम और भारत माता को गाली देने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग पर लगाम लगाने के लिए 400 पार की जरूरत है.