ETV Bharat / bharat

हरियाणा में स्वाइन फ्लू से तीसरी मौत, 11 पॉजिटिव, जींद स्वास्थ्य विभाग दावा- पूरी है तैयारी - जींद स्वास्थ्य विभाग

Swine Flu In Jind: जींद में स्वाइन फ्लू से तीसरी मौत हो चुकी है. तेजी से फैलता स्वाइन फ्लू स्वास्थ्य विभाग के लिए सिरदर्द बना है, हैरानी की बात ये है कि अभी तक स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए धरातल पर प्रशासन की तरफ से कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं.

Swine Flu In Jind
Swine Flu In Jind
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 7, 2024, 6:22 PM IST

हरियाणा में स्वाइन फ्लू से तीसरी मौत, 11 पॉजिटिव, जींद स्वास्थ्य विभाग दावा- पूरी है तैयारी

जींद: बुधवार को जींद में स्वाइन फ्लू से तीसरी मौत हो गई. डेढ़ महीने के अंदर जिले में ये तीसरी मौत हुई है. जींद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक जिले में बाहर के अस्पताल में उपचाराधीन उचाना के सुरबुरा निवासी की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई. उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए जींद के सिविल अस्पताल में एक अलग से वार्ड बनाया है.

जींद में स्वाइन फ्लू से तीन मौत हो चुकी है. मरीजों के मुताबिक अभी तक सिविल अस्पताल में मरीजों के सैंपल तक नहीं लिए जा रहे. वहीं नागरिक अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर विजेंद्र सिंह ने दावा किया कि उन्होंने अपने स्तर पर तैयारी पूरी कर ली है. उन्होंने कहा कि अब जींद के सिविल अस्पताल में मरीजों की सैंपलिंग भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू जब होता है तो इसके लक्षण गला खराब होना, बुखार आना है.

बता दें कि इससे पहले गांव गुरथली, जींद के अर्बन एस्टेट निवासी की भी मौत स्वाइन फ्लू से हो गई थी. अब तक जींद में स्वाइन फ्लू के 11 केस पॉजिटिव मिल चुके हैं. सिविल अस्पताल में रोजाना 1500 की ओपीडी का आंकड़ा रहता है, लेकिन यहां भी अभी तक स्वाइन फ्लू का कोई सैंपल नहीं लिया जा रहा. जींद सामान्य अस्पताल के डॉक्टर विजेंद्र सिंह का दावा है कि हर किसी की सैंपलिंग नहीं की जा सकती. अगर कोई रोगी आता है तो उसकी सैंपलिंग की जा रही है.

जींद स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में 2009 में स्वाइन फ्लू का पहला केस सामने आया था और उस समय 50 लोग स्वाइन फ्लू के मरीज मिले थे. उनमें से दो की मौत भी हुई थी. इसके बाद 2015 में स्वाइन फ्लू की दस्तक जींद में हुई और स्वाइन फ्लू ने चार लोगों की जान ले ली. वहीं 70 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अब वर्ष 2024 में फिर से स्वाइन फ्लू के 11 केस सामने आए हैं. जिनमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

स्वाइन फ्लू के लक्षण: इस फ्लू के लक्षण कोरोना से बेहद मिलते जुलते हैं. मौसम में बदलाव के साथ ही लोगों में सर्दी, खांसी की शिकायत भी बढ़ने लगी हैं. जिसके चलते टेस्ट करवाए जा रहे हैं. चिकित्सकों ने स्पष्ट किया है कि ऐसे कोई भी व्यक्ति को या उसके परिवार के अन्य सदस्यों को जिन्हें सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में कठिनाई, स्वाद या गंध नहीं आने की शिकायत है, तो उन लोगों को तत्काल प्रभाव से जांच करवानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में स्वाइन फ्लू से 2 मरीजों की मौत, 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

ये भी पढ़ें- हरियाणा में स्वाइन फ्लू के 3 मरीज मिलने से हड़कंप, 52 लोगों के सैंपल लिए गए

हरियाणा में स्वाइन फ्लू से तीसरी मौत, 11 पॉजिटिव, जींद स्वास्थ्य विभाग दावा- पूरी है तैयारी

जींद: बुधवार को जींद में स्वाइन फ्लू से तीसरी मौत हो गई. डेढ़ महीने के अंदर जिले में ये तीसरी मौत हुई है. जींद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक जिले में बाहर के अस्पताल में उपचाराधीन उचाना के सुरबुरा निवासी की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई. उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए जींद के सिविल अस्पताल में एक अलग से वार्ड बनाया है.

जींद में स्वाइन फ्लू से तीन मौत हो चुकी है. मरीजों के मुताबिक अभी तक सिविल अस्पताल में मरीजों के सैंपल तक नहीं लिए जा रहे. वहीं नागरिक अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर विजेंद्र सिंह ने दावा किया कि उन्होंने अपने स्तर पर तैयारी पूरी कर ली है. उन्होंने कहा कि अब जींद के सिविल अस्पताल में मरीजों की सैंपलिंग भी की जा रही है. उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू जब होता है तो इसके लक्षण गला खराब होना, बुखार आना है.

बता दें कि इससे पहले गांव गुरथली, जींद के अर्बन एस्टेट निवासी की भी मौत स्वाइन फ्लू से हो गई थी. अब तक जींद में स्वाइन फ्लू के 11 केस पॉजिटिव मिल चुके हैं. सिविल अस्पताल में रोजाना 1500 की ओपीडी का आंकड़ा रहता है, लेकिन यहां भी अभी तक स्वाइन फ्लू का कोई सैंपल नहीं लिया जा रहा. जींद सामान्य अस्पताल के डॉक्टर विजेंद्र सिंह का दावा है कि हर किसी की सैंपलिंग नहीं की जा सकती. अगर कोई रोगी आता है तो उसकी सैंपलिंग की जा रही है.

जींद स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में 2009 में स्वाइन फ्लू का पहला केस सामने आया था और उस समय 50 लोग स्वाइन फ्लू के मरीज मिले थे. उनमें से दो की मौत भी हुई थी. इसके बाद 2015 में स्वाइन फ्लू की दस्तक जींद में हुई और स्वाइन फ्लू ने चार लोगों की जान ले ली. वहीं 70 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. अब वर्ष 2024 में फिर से स्वाइन फ्लू के 11 केस सामने आए हैं. जिनमें से तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

स्वाइन फ्लू के लक्षण: इस फ्लू के लक्षण कोरोना से बेहद मिलते जुलते हैं. मौसम में बदलाव के साथ ही लोगों में सर्दी, खांसी की शिकायत भी बढ़ने लगी हैं. जिसके चलते टेस्ट करवाए जा रहे हैं. चिकित्सकों ने स्पष्ट किया है कि ऐसे कोई भी व्यक्ति को या उसके परिवार के अन्य सदस्यों को जिन्हें सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में कठिनाई, स्वाद या गंध नहीं आने की शिकायत है, तो उन लोगों को तत्काल प्रभाव से जांच करवानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में स्वाइन फ्लू से 2 मरीजों की मौत, 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

ये भी पढ़ें- हरियाणा में स्वाइन फ्लू के 3 मरीज मिलने से हड़कंप, 52 लोगों के सैंपल लिए गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.