ETV Bharat / bharat

गजब के चोर! रिटायर्ड बैंक कर्मी के घर में की चोरी, आलमारी पर लिख गए- 'चोरी तो करी, पर सोना नहीं मिला, माफ करना' - Haldwani theft - HALDWANI THEFT

Haldwani crime news हल्द्वानी में बैंक के रिटायर्ड कर्मी के घर चोरों ने धावा बोल दिया. चोर घर से हजारों की नकदी और जेवर उड़ा ले गए. जाते-ाजाते चोर आलमारी पर पर नोट भी लिख गए. चोरों ने रिटायर्ड बैंक कर्मी के लिए क्या मैसेज लिखकर छोड़ा, पढ़िए इस खबर में.

Haldwani crime news
हल्द्वानी चोरी समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 15, 2024, 1:04 PM IST

Updated : Apr 15, 2024, 1:29 PM IST

Haldwani theft
सोना नहीं मिलने की शिकायत भी कर गए चोर

हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र में चोरी का एक और अनोखा मामला सामने आया है. चोरों ने जिस सेवानिवृत्त बैंक कर्मी का घर खंगाला, वहां कमरे की अलमारी व ड्रेसिंग टेबल पर लिखकर अपना जुर्म भी स्वीकार किया है. चोरों ने स्केच पेन से लिखा है कि चोरी तो की पर सोना नहीं मिला. माफ करना चोरी के लिए. घर से 60 हजार नकद और चांदी के आभूषण लेकर चोर फरार हैं. पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है.

स्पर्श, लोहरिया साल मल्ला गली नंबर एक, ऊंचापुल निवासी प्रकाश चंद्र बहुगुणा ने पुलिस को बताया कि वह नैनीताल बैंक से विशेष सहायक पद से सेवानिवृत्त हैं. उनके दो बच्चे शहर से बाहर नौकरी करते हैं. घर पर पति-पत्नी रहते हैं. कुछ दिन पहले उनके दोनों बेटे घर आए और पहाड़ घूमने की इच्छा जताई. इस पर प्रकाश पूरे परिवार समेत 11 अप्रैल को पिथौरागढ़ चले गए.

13 अप्रैल की सुबह नौ बजे उन्हें सूचना मिली कि घर में चोरी हो गई है. उन्होंने पड़ोस में रहने वाले अपने रिश्ते के साढ़ू को घर भेजा, तो मुख्य गेट का ताला टूटा था. अंदर सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था. आलमारी के दरवाजे खुले थे. साढू की सूचना पर वह वापस हल्द्वानी पहुंचे. चोरों की करतूत देखकर हैरान रह गए. चोरों ने घर को खंगालने के बाद अलमारी और ड्रेसिंग टेबल पर स्केच पेन से लिखा था कि चोरी तो की है पर सोना नहीं मिला माफ करना. माफ करने वाली बात दो अलमारी में लिखी गई है. प्रकाश के अनुसार चोर घर से 60 हजार रुपये और चांदी के आभूषण लेकर फरार हैं. थानाध्यक्ष पंकज जोशी का कहना है कि घटनास्थल का मौका मुआयना कर लिया है. चोरों की तलाश की जा रही है.

घर में चोरी करने वाले आरोपित शातिर हैं. उन्हें पता था कि घर में सीसीटीवी फुटेज लगे हैं, जिससे वह पकड़ में आ सकते हैं. इसलिए सीसीटीवी की डीवीआर निकालकर भी अपने संग ले गए. पुलिस चोरों का सुराग पाने के लिए आसपास के सीसीटीवी की मदद ले रही है. प्रकाश चंद्र बहुगुणा की सूझबूझ से उनका कई तोला सोना चोरी होने से बच गया. सोने के आभूषण को उन्होंने बैंक लॉकर में रखा है. घर में सोना होता तो लाखों रुपये का नुकसान होता. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें:

  1. बजरंग मोटर्स शोरूम की दो क्विंटल की तिजोरी चोरी का खुलासा, 300 CCTV फुटेज खंगालने के बाद इंदौर से दो आरोपी गिरफ्तार
  2. डॉक्टर दंपति के घर में चोरी कर लखपति बनी नौकरानी, तीसरी आंख ने खोला 'राज', 10 लाख बरामद
  3. गजब के चोर! पहले नहाया और खिचड़ी बनाकर खायी, फिर घर से माल उड़ाया
  4. परिवार के साथ मथुरा दर्शन को गई थी महिला डॉक्टर, चोरों ने घर से उड़ाया लाखों का सामान
  5. रेकी कर बंद पड़े घरों में चोरी के वारदात को देते था अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Haldwani theft
सोना नहीं मिलने की शिकायत भी कर गए चोर

हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र में चोरी का एक और अनोखा मामला सामने आया है. चोरों ने जिस सेवानिवृत्त बैंक कर्मी का घर खंगाला, वहां कमरे की अलमारी व ड्रेसिंग टेबल पर लिखकर अपना जुर्म भी स्वीकार किया है. चोरों ने स्केच पेन से लिखा है कि चोरी तो की पर सोना नहीं मिला. माफ करना चोरी के लिए. घर से 60 हजार नकद और चांदी के आभूषण लेकर चोर फरार हैं. पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है.

स्पर्श, लोहरिया साल मल्ला गली नंबर एक, ऊंचापुल निवासी प्रकाश चंद्र बहुगुणा ने पुलिस को बताया कि वह नैनीताल बैंक से विशेष सहायक पद से सेवानिवृत्त हैं. उनके दो बच्चे शहर से बाहर नौकरी करते हैं. घर पर पति-पत्नी रहते हैं. कुछ दिन पहले उनके दोनों बेटे घर आए और पहाड़ घूमने की इच्छा जताई. इस पर प्रकाश पूरे परिवार समेत 11 अप्रैल को पिथौरागढ़ चले गए.

13 अप्रैल की सुबह नौ बजे उन्हें सूचना मिली कि घर में चोरी हो गई है. उन्होंने पड़ोस में रहने वाले अपने रिश्ते के साढ़ू को घर भेजा, तो मुख्य गेट का ताला टूटा था. अंदर सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था. आलमारी के दरवाजे खुले थे. साढू की सूचना पर वह वापस हल्द्वानी पहुंचे. चोरों की करतूत देखकर हैरान रह गए. चोरों ने घर को खंगालने के बाद अलमारी और ड्रेसिंग टेबल पर स्केच पेन से लिखा था कि चोरी तो की है पर सोना नहीं मिला माफ करना. माफ करने वाली बात दो अलमारी में लिखी गई है. प्रकाश के अनुसार चोर घर से 60 हजार रुपये और चांदी के आभूषण लेकर फरार हैं. थानाध्यक्ष पंकज जोशी का कहना है कि घटनास्थल का मौका मुआयना कर लिया है. चोरों की तलाश की जा रही है.

घर में चोरी करने वाले आरोपित शातिर हैं. उन्हें पता था कि घर में सीसीटीवी फुटेज लगे हैं, जिससे वह पकड़ में आ सकते हैं. इसलिए सीसीटीवी की डीवीआर निकालकर भी अपने संग ले गए. पुलिस चोरों का सुराग पाने के लिए आसपास के सीसीटीवी की मदद ले रही है. प्रकाश चंद्र बहुगुणा की सूझबूझ से उनका कई तोला सोना चोरी होने से बच गया. सोने के आभूषण को उन्होंने बैंक लॉकर में रखा है. घर में सोना होता तो लाखों रुपये का नुकसान होता. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें:

  1. बजरंग मोटर्स शोरूम की दो क्विंटल की तिजोरी चोरी का खुलासा, 300 CCTV फुटेज खंगालने के बाद इंदौर से दो आरोपी गिरफ्तार
  2. डॉक्टर दंपति के घर में चोरी कर लखपति बनी नौकरानी, तीसरी आंख ने खोला 'राज', 10 लाख बरामद
  3. गजब के चोर! पहले नहाया और खिचड़ी बनाकर खायी, फिर घर से माल उड़ाया
  4. परिवार के साथ मथुरा दर्शन को गई थी महिला डॉक्टर, चोरों ने घर से उड़ाया लाखों का सामान
  5. रेकी कर बंद पड़े घरों में चोरी के वारदात को देते था अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Last Updated : Apr 15, 2024, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.