ETV Bharat / bharat

लखनऊ एयरपोर्ट पर अबू धाबी जाने वाले विमान में बम की सूचना से मचा हड़कंप, नीचे उतारे गए सभी यात्री - Bomb report on Abu Dhabi flight

राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अबू धाबी जाने वाले इंडिगो के विमान में बम की सूचना से हड़कंप मच गया.

लखनऊ एयरपोर्ट पर अबू धाबी जाने वाले विमान में बम की सूचना से मचा हड़कंप
लखनऊ एयरपोर्ट पर अबू धाबी जाने वाले विमान में बम की सूचना से मचा हड़कंप (photo credit etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 2, 2024, 10:51 PM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अबू धाबी जाने वाले इंडिगो के विमान में बम की सूचना से हड़कंप मच गया. सुरक्षा एजेंसियों ने विमान को आइसोलेशन में लेते हुए सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया. मौके पर बम डिस्पोजल की टीम बारीकी से विमान का मुआयना कर रही है. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए एयरपोर्ट को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

लखनऊ एयरपोर्ट पर मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब पटना से लखनऊ पहुंचा इंडिगो का विमान संख्या 6e 1415 18.45 बजे अबू धाबी के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार था. इसी दौरान विमान के शौचालय के दरवाजे पर पेन से बम शब्द लिखा हुआ दिखाई दिया. क्रू मेंबर ने इसकी सूचना केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को देने के साथ ही विमान पर सवार यात्रियों को नीचे उतार दिया. बम डिस्पोजल टीम ने विमान की बारीकी से जांच की जा रही है. लखनऊ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के अलावा एयरपोर्ट विभाग में कार्यरत अन्य सुरक्षा एजेंसी मौके पर नजर बनाए हुए है.

लखनऊ एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि एयरपोर्ट पर शाम 18.45 बजे लखनऊ से अबू धाबी के लिए निर्धारित उड़ान 6E 1415 से सूचना मिली कि विमान के पीछे के शौचालय के दरवाज़े पर पेन से 'बम' शब्द लिखा हुआ था. तुरंत हवाई अड्डे ने सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार विमान को आइसोलेशन में ले जाया गया और यात्रियों को उतार दिया गया. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिए हैं और एयरपोर्ट प्रशासन सुरक्षा एजेंसियों को पूरा सहयोग दे रही है.

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अबू धाबी जाने वाले इंडिगो के विमान में बम की सूचना से हड़कंप मच गया. सुरक्षा एजेंसियों ने विमान को आइसोलेशन में लेते हुए सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया. मौके पर बम डिस्पोजल की टीम बारीकी से विमान का मुआयना कर रही है. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए एयरपोर्ट को अलर्ट मोड पर रखा गया है.

लखनऊ एयरपोर्ट पर मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब पटना से लखनऊ पहुंचा इंडिगो का विमान संख्या 6e 1415 18.45 बजे अबू धाबी के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार था. इसी दौरान विमान के शौचालय के दरवाजे पर पेन से बम शब्द लिखा हुआ दिखाई दिया. क्रू मेंबर ने इसकी सूचना केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को देने के साथ ही विमान पर सवार यात्रियों को नीचे उतार दिया. बम डिस्पोजल टीम ने विमान की बारीकी से जांच की जा रही है. लखनऊ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के अलावा एयरपोर्ट विभाग में कार्यरत अन्य सुरक्षा एजेंसी मौके पर नजर बनाए हुए है.

लखनऊ एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि एयरपोर्ट पर शाम 18.45 बजे लखनऊ से अबू धाबी के लिए निर्धारित उड़ान 6E 1415 से सूचना मिली कि विमान के पीछे के शौचालय के दरवाज़े पर पेन से 'बम' शब्द लिखा हुआ था. तुरंत हवाई अड्डे ने सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार विमान को आइसोलेशन में ले जाया गया और यात्रियों को उतार दिया गया. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिए हैं और एयरपोर्ट प्रशासन सुरक्षा एजेंसियों को पूरा सहयोग दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.