चमोली: पंच प्यारों की अगुवाई में निशान एवं पूर्ण पुलिस सुरक्षा के साथ सिख श्रद्धालुओं का पहला जत्था श्री हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हुआ. आज गुरुद्वारा श्री गोविन्दघाट से कड़ी पुलिस सुरक्षा एवं बैंड बाजों की धुन के साथ पंच प्यारों की अगुवाई में पवित्र निशान के साथ सिख श्रद्धालुओं का पहला जत्था श्री हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हो गया है. जत्थे का आज रात्रि विश्राम घांघरिया स्थित गुरुद्वारे में होगा. शनिवार प्रातः यह जत्था श्री हेमकुंड साहिब के लिए रवाना होगा. शनिवार को श्री हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे.
हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने रवाना हुआ जत्था: श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तैयारी अंतिम चरण में है. यात्रा की शुरुआत हो गई है. हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए 24 मई को गुरुद्वारा गोविंदघाट से पंच प्यारों की अगुवाई में श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हुआ. गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह और बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने जत्थे को रवाना किया. प्रस्थान से पहले गोविन्द घाट गुरुद्वारा दरबार हॉल में श्री अखंड पाठ, कीर्तन तथा सरवत के भले के लिए गुरु चरणों में अरदास की गई.
25 मई को खुल रहे हैं हेमकुंड साहिब के कपाट: हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को सुबह 9.30 बजे खोले जाएंगे. श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा यात्रा मार्ग पर विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए सुरक्षा के दृष्टिगत शुरुआती दिनों में प्रतिदिन 3500 श्रद्धालुओं की सीमा भी निर्धारित की गई है.
सुरक्षा बल तैनात: पुलिस विभाग ने यात्रा के लिए एसडीआरएफ के साथ डीडीआरएफ जवानों को तैनात किया है. चमोली के जिलाधिकारी घांघरिया हेलीपैड, थाना, चौकी, अस्पताल सहित यात्रा से जुड़ी तमाम व्यवस्थाओं का जायजा ले चुके हैं. डीएम हेमकुंड साहिब, लोकपाल मंदिर और फूलों की घाटी की यात्रा सुचारू बनाने के आदेश भी दे चुके हैं.
पैदल यात्रा मार्ग से हटाई गई है बर्फ: हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर पीडब्ल्यूडी ने 84 डेंजर मोड़ में से 72 मोड़ों का सुधारीकरण कर लिया है. सेना के जवान हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग से लगातार बर्फ हटाकर उसे आने जाने के लिए सही बना रहे हैं.म्यून्डार विलेज में 165 मीटर लंबा पुल भी बन चुका है.
ये भी पढ़ें: हेमकुंड साहिब में अभी भी जमी है 8 फीट तक बर्फ, 25 मई खुलेंगे कपाट, 18 किमी लंबे पैदल मार्ग का डीएम ने किया निरीक्षण