ETV Bharat / bharat

हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने की तिथि घोषित, गुरुद्वारा प्रबंधन ट्रस्ट ने की ये अपील - Hemkund Sahib Yatra 2024 - HEMKUND SAHIB YATRA 2024

The doors of Hemkund Sahib will be closed इस बार हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू कराने में काफी परेशानी पेश आई थी. दरअसल यात्रा मार्ग पर इतनी अधिक बर्फ जमी थी कि उसे हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. 25 मई से हेमकुंड साहिबत यात्रा शुरू हुई थी. अब सिखों के पवित्र तीर्थ हेमकुंड साहिब के कपाट बंद होने की डेट भी आ गई है.

Hemkund Sahib
हेमकुंड साहिब यात्रा 2024 (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 25, 2024, 2:11 PM IST

Updated : Sep 25, 2024, 2:23 PM IST

चमोली: अन्य वर्षों की तरह इस साल भी उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी. हेमकुंड पहुंचे श्रद्धालुओं का आंकड़ा करीब 2 लाख पहुंचने वाला है. अब इस बार यहां की यात्रा के लिए चंद दिन ही बचे हैं.

अब तक पौने दो लाख श्रद्धालु पहुंचे हेमकुंड साहिब: इस साल 25 मई को शुरू हुई हेमकुंड साहिब की यात्रा पर मंगलवार 24 सितंबर तक 170,245 (1 लाख 70 हजार 245) श्रद्धालु पहुंच चुके थे. अब करीब 15 दिन की यात्रा इस बार और बची है. ऐसे में उम्मीद है कि हेमकुंड साहिब पहुंचने वाले यात्रियों का आंकड़ा 2 लाख पहुंच जाएगा. इसके साथ ही हेमकुंड साहिब के कपाट इस बार की यात्रा संपन्न करने के लिए बंद होने की तिथि घोषित हो गई है.

10 अक्टूबर को बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट: 10 अक्टूबर को यात्रा सीजन 2024 के लिए हेमकुंड साहिब के कपाट बंद कर दिए जाएंगे. इसलिए गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब प्रबंधन ट्रस्ट ने यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से हेमकुंड आने के लिए समय से प्लान बनाकर आने की अपील की है. गुरुद्वारा के वरिष्ठ प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया, इस समय हेमकुंड साहिब का मौसम बढ़िया है.

4 तीर्थयात्री गंवा चुके जान: मंगलवार को कुल 883 तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब के दर्शन करने पहुंचे थे. 119 वाहनों में सवार इन तीर्थयात्रियों ने हेमकुंड साहिब के दर्शन किए. इस यात्रा सीजन में अब तक 24,201 वाहनों से कुल 170,245 तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब की यात्रा पर पहुंचे हैं. हेमकुंड यात्रा के दौरान 4 लोगों को खराब स्वास्थ्य के कारण अपनी जान भी गंवानी पड़ी.
ये भी पढ़ें:

चमोली: अन्य वर्षों की तरह इस साल भी उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी. हेमकुंड पहुंचे श्रद्धालुओं का आंकड़ा करीब 2 लाख पहुंचने वाला है. अब इस बार यहां की यात्रा के लिए चंद दिन ही बचे हैं.

अब तक पौने दो लाख श्रद्धालु पहुंचे हेमकुंड साहिब: इस साल 25 मई को शुरू हुई हेमकुंड साहिब की यात्रा पर मंगलवार 24 सितंबर तक 170,245 (1 लाख 70 हजार 245) श्रद्धालु पहुंच चुके थे. अब करीब 15 दिन की यात्रा इस बार और बची है. ऐसे में उम्मीद है कि हेमकुंड साहिब पहुंचने वाले यात्रियों का आंकड़ा 2 लाख पहुंच जाएगा. इसके साथ ही हेमकुंड साहिब के कपाट इस बार की यात्रा संपन्न करने के लिए बंद होने की तिथि घोषित हो गई है.

10 अक्टूबर को बंद होंगे हेमकुंड साहिब के कपाट: 10 अक्टूबर को यात्रा सीजन 2024 के लिए हेमकुंड साहिब के कपाट बंद कर दिए जाएंगे. इसलिए गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब प्रबंधन ट्रस्ट ने यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से हेमकुंड आने के लिए समय से प्लान बनाकर आने की अपील की है. गुरुद्वारा के वरिष्ठ प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया, इस समय हेमकुंड साहिब का मौसम बढ़िया है.

4 तीर्थयात्री गंवा चुके जान: मंगलवार को कुल 883 तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब के दर्शन करने पहुंचे थे. 119 वाहनों में सवार इन तीर्थयात्रियों ने हेमकुंड साहिब के दर्शन किए. इस यात्रा सीजन में अब तक 24,201 वाहनों से कुल 170,245 तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब की यात्रा पर पहुंचे हैं. हेमकुंड यात्रा के दौरान 4 लोगों को खराब स्वास्थ्य के कारण अपनी जान भी गंवानी पड़ी.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 25, 2024, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.