ETV Bharat / bharat

'पौड़ी में हार के डर से बौखलाई BJP ने मुझे इनकम टैक्स नोटिस भेजा', समन के बाद भड़के कांग्रेस प्रत्याशी गोदियाल - Ganesh Godiyal Congress candidate

Congress candidate Ganesh Godiyal has received Maharashtra Income Tax notice उत्तराखंड की पौड़ी लोकसभा सीट पर जहां बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी और कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल की प्रचार की जंग चल रही है, वहीं एक नोटिस ने गणेश गोदियाल का पारा हाई कर दिया है. दरअसल महाराष्ट्र के इनकम टैक्स कार्यालय से गणेश गोदियाल को पेश होने के लिए समन भेजा गया है. गणेश गोदियाल ने इसे एजेंसियों का दुरुपयोग बताया है.

Etv Bharat
गणेश गोदियाल समाचार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 20, 2024, 1:59 PM IST

Updated : Mar 20, 2024, 2:44 PM IST

गणेश गोदियाल को आईटी का समन

देहरादून: कांग्रेस पार्टी की ओर से गढ़वाल संसदीय सीट के प्रत्याशी और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को महाराष्ट्र के ठाणे से इनकम टैक्स की ओर से समन जारी किए गए हैं. उन्हें 22 मार्च को व्यक्तिगत रूप से महाराष्ट्र के आईटी कार्यालय में तलब किया गया है.

कांग्रेस उम्मीदवार गणेश गोदियाल को इनकम टैक्स का नोटिस: समन मिलने के बाद गणेश गोदियाल ने देहरादून स्थिति कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं और अपनी हार को देखते हुए भाजपा सरकार घटिया मानसिकता पर उतर आई है. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए अपने प्रतिद्वंदियों को हतोत्साहित करने के लिए कुख्यात रही है, और इसी कड़ी में महाराष्ट्र के ठाणे स्थित आईटी कार्यालय से 19 मार्च को उनको, उनकी पत्नी और फर्म के नाम पर समन जारी किए गए हैं और उन्हें 22 मार्च को 11:30 बजे व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने को कहा गया है.

नोटिस मिलने पर भड़के गणेश गोदियाल: गोदियाल ने कहा कि अब जबकि गढ़वाल के लोकसभा क्षेत्र से आ रहे तमाम सर्वे में कांग्रेस का कैंडिडेट एकतरफा बढ़त बनाए हुए हैं, उसी वक्त ठीक चुनाव के दौरान उनको उलझाने की कोशिश की जा रही है. गोदियाल ने कहा कि यह कार्रवाई इसलिए की गई है, क्योंकि भाजपा की कोशिशें परवान नहीं चढ़ पा रही हैं.

गोदियाल ने बीजेपी पर लगाया आरोप: गोदियाल का कहना है कि वो भगत सिंह के अनुयायी हैं और वो सावरकर के अनुयायी हैं. उन्होंने अपने जीवन काल में भारत के संविधान के विरुद्ध कोई ऐसा काम नहीं किया, लेकिन अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को कुचलने के लिए केंद्र सरकार ईडी, सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करती आ रही है. उनके साथ ये सब इसलिए किया जा रहा है क्योंकि केंद्र सरकार उनको गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से जीतने नहीं देना चाहती. परंतु यह गढ़वाल की जनता की जंग है जिसको अंतिम समय तक लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा नए मामले बनाकर उनको इंगेज करने की कोशिश कर रही है. गोदियाल ने अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट और वकीलों को इसका जवाब देने को कहा है.

ये भी पढ़ें:

  1. प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत! गोपेश्वर में गणेश गोदियाल ने किया रोड शो, कोटद्वार में अनिल बलूनी का डोर टू डोर कैंपेन
  2. कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने BJP पर साधा निशाना, कहा-लोस चुनाव में जनता सिखाएगी सबक

गणेश गोदियाल को आईटी का समन

देहरादून: कांग्रेस पार्टी की ओर से गढ़वाल संसदीय सीट के प्रत्याशी और पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को महाराष्ट्र के ठाणे से इनकम टैक्स की ओर से समन जारी किए गए हैं. उन्हें 22 मार्च को व्यक्तिगत रूप से महाराष्ट्र के आईटी कार्यालय में तलब किया गया है.

कांग्रेस उम्मीदवार गणेश गोदियाल को इनकम टैक्स का नोटिस: समन मिलने के बाद गणेश गोदियाल ने देहरादून स्थिति कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं और अपनी हार को देखते हुए भाजपा सरकार घटिया मानसिकता पर उतर आई है. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करते हुए अपने प्रतिद्वंदियों को हतोत्साहित करने के लिए कुख्यात रही है, और इसी कड़ी में महाराष्ट्र के ठाणे स्थित आईटी कार्यालय से 19 मार्च को उनको, उनकी पत्नी और फर्म के नाम पर समन जारी किए गए हैं और उन्हें 22 मार्च को 11:30 बजे व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने को कहा गया है.

नोटिस मिलने पर भड़के गणेश गोदियाल: गोदियाल ने कहा कि अब जबकि गढ़वाल के लोकसभा क्षेत्र से आ रहे तमाम सर्वे में कांग्रेस का कैंडिडेट एकतरफा बढ़त बनाए हुए हैं, उसी वक्त ठीक चुनाव के दौरान उनको उलझाने की कोशिश की जा रही है. गोदियाल ने कहा कि यह कार्रवाई इसलिए की गई है, क्योंकि भाजपा की कोशिशें परवान नहीं चढ़ पा रही हैं.

गोदियाल ने बीजेपी पर लगाया आरोप: गोदियाल का कहना है कि वो भगत सिंह के अनुयायी हैं और वो सावरकर के अनुयायी हैं. उन्होंने अपने जीवन काल में भारत के संविधान के विरुद्ध कोई ऐसा काम नहीं किया, लेकिन अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को कुचलने के लिए केंद्र सरकार ईडी, सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करती आ रही है. उनके साथ ये सब इसलिए किया जा रहा है क्योंकि केंद्र सरकार उनको गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से जीतने नहीं देना चाहती. परंतु यह गढ़वाल की जनता की जंग है जिसको अंतिम समय तक लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा नए मामले बनाकर उनको इंगेज करने की कोशिश कर रही है. गोदियाल ने अपने चार्टर्ड अकाउंटेंट और वकीलों को इसका जवाब देने को कहा है.

ये भी पढ़ें:

  1. प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत! गोपेश्वर में गणेश गोदियाल ने किया रोड शो, कोटद्वार में अनिल बलूनी का डोर टू डोर कैंपेन
  2. कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने BJP पर साधा निशाना, कहा-लोस चुनाव में जनता सिखाएगी सबक
Last Updated : Mar 20, 2024, 2:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.