गोंडा : जम्मू कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों से भरी बस पर रविवार को आतंकी हमला हो गया. इसमें 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए. इसमें 33 घायल यूपी के हैं. इनमें 9 लोग गोंडा जिले के हैं. घायलों में बलरामपुर, नोएडा, गोरखपुर, वाराणसी और मेरठ के भी यात्री शामिल हैं. गोंडा के सभी घायल एक ही परिवार के हैं. घायलों का कटरा और जम्मू मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है. घटना के बाद से परिजन परेशान हैं.
मसकनवा बाजार के रहने वाले हनुमान प्रसाद गुप्ता ने बताया कि उनके परिवार से भाई देवी प्रसाद गुप्ता (39), दीदी बिटन गुप्ता (48), दिनेश गुप्ता (25), राजेश कुमार (20), दीपक कुमार (37), भाभी नीलम गुप्ता (38), भतीजी पलक गुप्ता (10), बहनोई राजेश कुमार गुप्ता (40), भतीजा प्रिंस कुमार गुप्ता (14) जम्मू में वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रहे थे.
उन्होंने बताया कि भाई देवी प्रसाद ने खुद घर पर फोन कर हादसे की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शिवखोड़ी मंदिर के पास अचानक आतंकियों ने हमला कर दिया. चालक को भी गोली लगी. इससे बस गहरी खाई में गिर गई. हमले में कई यात्रियों को गोली लगी है. हनुमान प्रसाद ने बताया कि हादसे के बाद से परिवार के लोग परेशान हैं. हम लोग जम्मू के लिए रवाना होने वाले हैं.
वहीं जब इस घटना की जानकारी नवनिर्वाचित केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह राजा भैया को हुई तो उन्होंने परिजनों से वीडियो कॉल कर बात की. उनका हौसला बढ़ाया. कहा कि वह परिवार के साथ खड़े हैं. परिजनों की हर संभव मदद की जाएगी.
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार 3.0 में यूपी की हिस्सेदारी; राजनाथ और हरदीप बने कैबिनेट मंत्री,जयंत चौधरी सहित 8 सांसदों ने राज्यमंत्री की ली शपथ