उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर स्थित एक सरकारी स्कूल में शुक्रवार को दो छात्रों के बीच चाकूबाजी की घटना के बाद तनाव फैल गया. इस घटना के विरोध में लोगों ने शॉपिंग मॉल में तोड़फोड़ और पथराव किया. साथ ही एक गैरेज में खड़ी कारों को आग के हवाले कर दिया. इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को मौके से खदेड़ा तो वहीं, आक्रोशित लोगों ने सड़कों पर खड़ी गाड़ियों को पलटा दिया. साथ ही शहर के कई इलाकों में पथराव की भी घटनाएं सामने आई. दरअसल, शहर के सरकारी स्कूल में एक छात्र ने दूसरे छात्र पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में गंभीर रूप से जख्मी छात्र को अध्यापक की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल छात्र का स्वास्थ्य स्थिर बना हुआ है. यह घटना सूरजपोल थाना क्षेत्र की है. इधर, कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि हमला कर फरार हुए नाबालिग छात्र को डिटेन कर उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. हालात को देखते हुए शहर में धारा 144 लगा दी गई. अब उदयपुर में इंटरनेट बंद करने का आदेश संभागीय आयुक्त ने जारी किया गया है. बता दें कि शुक्रवार रात 10 बजे से अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा यहां बंद है. फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है.
उदयपुर में 24 घंटे के लिए नेट बंद : जिला प्रशासन ने बड़ा निर्णय लेते हुए उदयपुर में 24 घंटे के लिए नेट बंद कर दिया है. उदयपुर के संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने इसको लेकर एक आदेश जारी किया. साथ ही कहा गया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2030 की धारा 163 के तहत उदयपुर शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उदयपुर शहर बदेला, बड़गांव, बलीचा, देबारी, एकलिंगपुरा कानपुर ढीकली, भुवाणा में शुक्रवार रात 10 बजे से आगामी 24 घंटे तक के लिए लीज लाइन को छोड़ते हुए इंटरनेट बंद करने की सिफारिश की है.
कलेक्टर कार्यालय में हाईलेवल मीटिंग : वहीं, शहर में शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय में हाईलेवल मीटिंग हुई. इसमें संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर, एसपी, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया सहित उदयपुर शहर के प्रमुख जनप्रतिनिधि शामिल हुए.
वहीं, घटना से आक्रोशित लोगों ने चेतक सर्किल, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, बापू बाजार और घंटाघर इलाके की दुकानों को बंद करवा दिया है. एहतियात के तौर पर प्रभावित इलाकों में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. फिलहाल सभी आलाधिकारियों की प्राथमिकता कानून व्यवस्था को बनाए रखना है. डॉक्टर्स की टीम घायल छात्र की लगातार मोनिटरिंग कर रही है. वहीं, शहर के तमाम नेता भी अस्पताल पहुंच गए हैं. सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, समाजसेवी प्रमोद सामर सहित अन्य नेता अस्पताल में मौजूद हैं. इधर, चिकित्सकों को बेहतर व त्वरित उपचार के निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें - उदयपुर पुलिस लाइन स्थित बैरक पर पथराव, वीडियो वायरल
अफवाहों पर न दें ध्यान : जिला कलेक्टर पोसवाल ने कहा कि अस्पताल के बेस्ट डॉक्टर्स की टीम जख्मी बच्चे के उपचार में लगी है. फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. साथ ही जल्द ही उसके स्वास्थ्य में सुधार होने की उम्मीद है. वहीं, शहर में हालात नियंत्रण में हैं. उन्होंने शहरवासियों से अपील की, कि वो किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही सूचनाओं को बिना पुष्टि के फारवर्ड न करें. पुलिस प्रशासन अफवाह फैलाने वालों पर पैनी नजर बनाए हुए है.
निषेधाज्ञा लागू : चाकूबाजी की घटना के विरोध में लोगों में व्याप्त आक्रोश के मद्देनजर शहर में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट अरविन्द पोसवाल ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत एक आदेश जारी कर शहर में निषेधाज्ञा लागू कर दी है.
इन गतिविधियों पर प्रतिबंध
- 5 या उससे अधिक लोग एकत्र नहीं हो सकेंगे.
- किसी भी प्रकार के हथियार लेकर घूमने पर प्रतिबंध रहेगा.
- कानून व सुरक्षा व्यवस्था में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को छूट रहेगी. साथ ही धार्मिक मान्यतानुसार सिक्ख समुदाय के लोगों को कृपाण रखने की छूट है.
- बिना सक्षम अनुमति के ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग नहीं किया जा सकेगा.
- साम्प्रदायिकता को ठेस पहुंचाने वाले व उत्तेजनात्मक नारे लगाने, भाषण देने, पोस्टर-बैनर लगाने पर प्रतिबंध रहेगा.
- रेडियो, टेप रिकॉर्डर, सोशल मीडिया आदि पर धार्मिक उन्माद, जातिगत द्वेष से जुड़े सामग्री प्रसारित करने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा.
गृह राज्यमंत्री ने कही ये बात : इस पूरे मामले को लेकर गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम कहां कि उदयपुर में दो छात्रों के बीच शुक्रवार को विवाद देखने को मिला जिसमें एक छात्र ने दूसरे छात्र को चाकू से वार कर दिया. इस बीच छात्र को उदयपुर के एमबी अस्पताल भर्ती कराया गया जहां फिलहाल उसका उपचार जारी है गृह राज्य मंत्री ने कहा कि फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी के बीच उपचार जारी है उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि बच्चा जल्द स्वस्थ हो गृह राज्य मंत्री ने कहा कि राजस्थान शांतिप्रिय प्रदेश है इसलिए मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी लगातार अधिकारियों से जानकारी ले रहे हैं.
उदयपुर में बने सांप्रदायिक तनाव के हालात चिंताजनक हैं। मैं सभी वर्ग के लोगों से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं अफवाहों पर ध्यान ना दें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 16, 2024
पुलिस प्रशासन को समाज के प्रबुद्धजनों को साथ लेकर एवं उपद्रव फैलाने वाले शरारती तत्वों से सख्ती से निपटकर शांति बहाली करनी चाहिए।
उदयपुर में बने सांप्रदायिक तनाव के हालात चिंताजनक : वहीं, राज्य के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि उदयपुर में बने सांप्रदायिक तनाव के हालात चिंताजनक हैं. मैं सभी वर्ग के लोगों से अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं अफवाहों पर ध्यान ना दें. पुलिस प्रशासन को समाज के प्रबुद्धजनों को साथ लेकर एवं उपद्रव फैलाने वाले शरारती तत्वों से सख्ती से निपटकर शांति बहाली करनी चाहिए.
ये है पूरा मामला : उदयपुर के सूरजपपोल थाना क्षेत्र में दो स्कूली बच्चों के बीच आपसी कहासुनी के चलते चाकूबाजी हो गई. इस घटना में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल छात्र को एमबी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है. छात्र पर हमले की सूचना के बाद भारी संख्या में लोग एमबी अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में एकत्रित हो गए. इस पर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा सहित पुलिस जाप्ता एमबी अस्पताल पहुंचा. दूसरी ओर एमबी अस्पताल में एकत्रित हुए लोगों को अस्पताल परिसर से बाहर निकाला गया. वहीं, इसके बाद लोग चेतक चौराहे पहुंचे, जहां जमकर नारेबाजी करते हुए चौराहे पर खुली दुकानों को बंद करवा दिया. हालांकि, बाजार को बंद करवा रहे लोगों के साथ पुलिस ने समझाइश कर माहौल को शांत करवाया.
जख्मी छात्र अस्पताल में भर्ती : घायल छात्र को शिक्षक महाराणा भोपाल एमबी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां आईसीयू में उसका इलाज चल रहा है. घटना से आक्रोशित लोगों ने शहर के कई इलाकों में दुकानें बंद करवा दी है. कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि फिलहाल पूरे मामले की पुलिस जांच की जा रही है. साथ ही बताया गया कि दोनों छात्र एक ही क्लास में पढ़ते हैं. दोनों के बीच पहले क्या विवाद हुआ, इसके बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन जब लंच हुआ तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया था.