अमरावती : मूल रूप से आंध्र प्रदेश की रहने वाली एक महिला चिकित्सक की ऑस्ट्रेलिया में पहाड़ी पर चढ़ते हुए घाटी में गिर जाने की वजह से मौत हो गई. आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के गन्नावारा की रहने वाली वेमुरु उज्जवला (23) का शव उनके पैतृक गांव लाया जाएगा.
एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद उज्जवला रॉयल ब्रिस्बेन महिला अस्पताल में एक डॉक्टर के रूप में कार्यरत थीं. बताया जाता है कि दो मार्च को ऑस्ट्रेलिया में अपने दोस्तों के साथ गोल्ड कोस्ट हिंटरलैंड में लैमिंगटन नेशनल पार्क में यानबकूची फॉल्स के पास ट्रैकिंग कर रहीं थीं, इसी दौरान वह गलती से फिसलकर घाटी में गिर गईं. इससे उनकी मौत हो गई.
हादसे की खबर से पूरे परिवार सहित गांव का माहौल गमगीन हो गया है. हालांकि उज्जवला के माता-पिता वेमुरु मैथिली और वेंकटेश्वर राव कुछ साल पहले ऑस्ट्रेलिया में बस गए थे. परिवार के सदस्यों ने कहा कि पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उन्गुथुरु मंडल के एलकापाड में उनके दादा-दादी के घर पर ले जाया जाएगा. वहीं, परिजनों ने कहा कि उज्जवला का बचपन का सपना था कि वो बड़ी होकर डॉक्टर बने. कुछ दिनों में वो पोस्ट ग्रेजुएशन में भी दाखिला लेने वाली थी, लेकिन इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना का शिकार होकर वो अपनी जान गंवा बैठी.
ये भी पढ़ें - केरल चिकित्सक आत्महत्या मामला : पुलिस ने शादी से मुकरने वाले दोस्त को हिरासत में लिया