ETV Bharat / bharat

छह महिलाओं की हत्या करने वाला सीरियल किलर गिरफ्तार, संबंध बनाने के बाद बेरहमी से लेता था जान - Serial Killer Arrested - SERIAL KILLER ARRESTED

Serial Killer Who Killed Six Women Arrested in Mahabubnagar: तेलंगाना पुलिस ने दो साल में छह महिलाओं की हत्या करने वाले एक सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी पैसे का लालच देकर महिलाओं को अपने चंगुल में फंसाता और फिर उनकी हत्या कर देता है. पढ़ें पूरी खबर.

Serial Killer Who Killed Six Women Arrested in Mahabubnagar
गिरफ्तार आरोपी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 30, 2024, 9:03 PM IST

महबूबनगर: तेलंगाना के महबूबनगर जिले में पुलिस ने एक सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक 2022 से अलग-अलग मामलों में छह महिलाओं की हत्या कर चुका है. महबूबनगर के एसपी डी. जानकी ने शनिवार को बताया कि आरोपी बोया कासमैया उर्फ कासिम (25) मूल रूप से जोगुलम्बा गडवाल जिले का रहने वाला है. वह मजदूरी करता है और शराब का आदी है. ढाई साल पहले वह महबूबनगर शहर में शिफ्ट हुआ था. मजदूरी से मिलने वाले पैसे को वह खाने-पीने पर खर्च करता था और बस स्टैंड और फुटपाथ पर सोता था.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी कासमैया मजदूरों और भोली-भाली महिलाओं को पैसे देने का झांसा देकर उन्हें अपने चंगुल में फंसाता था और उनके साथ संबंध बनाता है. बाद में वह उनकी हत्या कर देता था. इस तरह उसने अलग-अलग जगहों पर छह महिलाओं की हत्या की.

एसपी डी. जानकी ने बताया कि 23 मई को कासमैया ने महबूबनगर कस्बे में एक मजदूर के शेड से एक महिला को उठाया और उसे भूतपुर नगर पालिका के अमिस्तापुर इलाके में ले गया. वहां उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. जब महिला ने पैसे मांगे तो आरोपी ने उसके गले में तौलिया लपेटा और ब्लेड से उसका गला काट दिया. इसके बाद चेहरे पर पत्थर से वार कर महिला की बेरहमी से हत्या कर दी.

छह महिलाओं की हत्या करने की बात कबूल की...
एसपी ने बताया कि पुलिस ने 24 मई को शव बरामद कर संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. शनिवार को महबूबनगर के शाहसबगुट्टा से कासमैया को पुलिस ने हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान उसने 2022 से छह महिलाओं की हत्या करने की बात कबूल की. एसपी ने बताया कि उसने भूतपुर इलाके में दो और हनवाड़ा, वानापर्थी, बिजिनेपल्ली और महबूबनगर ग्रामीण थाने में एक-एक महिलाओं की हत्या की है. आरोपी के खिलाफ मामले दर्ज कर उसे पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें- वरिष्ठ अधिकारी पर लगाया था दुष्कर्म का झूठा आरोप, महिला समेत 13 कर्मचारियों को जेल

महबूबनगर: तेलंगाना के महबूबनगर जिले में पुलिस ने एक सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक 2022 से अलग-अलग मामलों में छह महिलाओं की हत्या कर चुका है. महबूबनगर के एसपी डी. जानकी ने शनिवार को बताया कि आरोपी बोया कासमैया उर्फ कासिम (25) मूल रूप से जोगुलम्बा गडवाल जिले का रहने वाला है. वह मजदूरी करता है और शराब का आदी है. ढाई साल पहले वह महबूबनगर शहर में शिफ्ट हुआ था. मजदूरी से मिलने वाले पैसे को वह खाने-पीने पर खर्च करता था और बस स्टैंड और फुटपाथ पर सोता था.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी कासमैया मजदूरों और भोली-भाली महिलाओं को पैसे देने का झांसा देकर उन्हें अपने चंगुल में फंसाता था और उनके साथ संबंध बनाता है. बाद में वह उनकी हत्या कर देता था. इस तरह उसने अलग-अलग जगहों पर छह महिलाओं की हत्या की.

एसपी डी. जानकी ने बताया कि 23 मई को कासमैया ने महबूबनगर कस्बे में एक मजदूर के शेड से एक महिला को उठाया और उसे भूतपुर नगर पालिका के अमिस्तापुर इलाके में ले गया. वहां उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. जब महिला ने पैसे मांगे तो आरोपी ने उसके गले में तौलिया लपेटा और ब्लेड से उसका गला काट दिया. इसके बाद चेहरे पर पत्थर से वार कर महिला की बेरहमी से हत्या कर दी.

छह महिलाओं की हत्या करने की बात कबूल की...
एसपी ने बताया कि पुलिस ने 24 मई को शव बरामद कर संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. शनिवार को महबूबनगर के शाहसबगुट्टा से कासमैया को पुलिस ने हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान उसने 2022 से छह महिलाओं की हत्या करने की बात कबूल की. एसपी ने बताया कि उसने भूतपुर इलाके में दो और हनवाड़ा, वानापर्थी, बिजिनेपल्ली और महबूबनगर ग्रामीण थाने में एक-एक महिलाओं की हत्या की है. आरोपी के खिलाफ मामले दर्ज कर उसे पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें- वरिष्ठ अधिकारी पर लगाया था दुष्कर्म का झूठा आरोप, महिला समेत 13 कर्मचारियों को जेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.