हैदराबाद: तेलंगाना पुलिस ने गांजा तस्करी में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 800 किलोग्राम गांजा जब्त किया है. इस बारे में पुलिस ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर शहर के गोलकोंडा में आउटर रिंग रोड पर गांजा जब्त किया गया. इस दौरान पुलिस ने पेड्डा अंबरपेट के गचीबोवली की ओर जा रहे कंटेनर से करीब 800 किलोग्राम गांजा मिला. गांजे को ओडिशा से तेलंगाना के रास्ते महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था. पुलिस ने कंटेनर चालक को हिरासत में ले लिया है.
साइबराबाद एसओटी डीसीपी श्रीनिवास ने बताया कि इस घटना में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जाएगी. संभावना है कि और भी आरोपी पकड़े जाएंगे. बताया जा रहा है कि यह पहली बार है जब किसी कंटेनर में गांजा ले जाया गया है. उन्होंने बताया कि जब्त गांजे की कीमत 2.80 करोड़ रुपये है. आंध्र प्रदेश के अराकू निवासी रामू नामक व्यक्ति की पहचान इस सप्लाई में मुख्य संदिग्ध के रूप में हुई है.
साथ ही बताया गया है कि ओडिशा के बालीमेला का सोमनाथ नाम का व्यक्ति कमीशन एजेंट के तौर पर काम करता है. सोमनाथ गांजा पहुंचाने के लिए हर ट्रांसपोर्ट के लिए 3 लाख रुपए लेता था. वहीं महाराष्ट्र में गांजे को प्राप्त करने वाला मारुति पटेल फरार है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि मारुति महाराष्ट्र में गांजा प्राप्त करने के बाद उसे उस राज्य के साथ-साथ कर्नाटक में भी सप्लाई करता था. डीसीपी ने बताया कि मुख्य आरोपी राम के अलावा सुरेश नाम का एक शख्स फरार है.
ये भी पढ़ें - असम में पुलिस ने 1.5 करोड़ रुपये की कीमत का भारी मात्रा में गांजा किया जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार