हैदराबाद : तेलंगाना के हैदराबाद में ऑनलाइन ट्रेडिंग और शेयर बाजार में निवेश करके उच्च रिटर्न प्राप्त करने की आड़ में कई लोगों से ठगी की गई है. हैदराबाद साइबर क्राइम पुलिस को ट्रेडिंग धोखाधड़ी मामले की शिकायत मिली है. जालसाजों ने कई लोगों को चुना लगाकर अबतक 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की ठगी कर चुके है.
साइबर क्राइम पुलिस को दिए गए डिटेस के अनुसार, शहर के एक निजी कर्मचारी को व्हाट्सएप के माध्यम से एक मैसेज मिला. जिसमें उन्हें शेयर बाजार में निवेश करने और मुनाफा कमाने के तरीके सिखाने के लिए एक लिंक सेंड किया गया था. जिसके बाद पीड़ित ने लिंक पर क्लिक कर दिया. दिए गए लिंग में अपना नाम और डिटेल डालने के कुछ देर बाद ही उसे एक अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप कॉल किया. जिसके बाद उसने पीड़ित के नंबर को टेलीग्राम पर ग्रुप से जोड़ दिया. जहां उसे ट्रेडिंग कैसे करें इसके टिप्स दिए गए. उसके बाद, उन्हें 'इंडियन पोस्टल' के नाम से जालसाजों द्वारा बनाई गई एक फर्जी आईपीओ वेबसाइट में सदस्यता दी गई.
ऐप में सदस्यता मिल जाने के बाद पीड़ित ने उस खाते में 30 लाख रुपये तक जमा कर दिए. जिसके बाद ऐप उसे दिखाता है कि उसे तीन गुना मुनाफा हुआ है. लेकिन जैसे ही जमा किए गए पैसे निकालने के लिए पीड़ित प्रोसेस करता है उसके 1 करोड़ रुपये के साथ-साथ वह ऐप भी गायब हो जाता है, और उसके बाद धोखेबाजों का फोन भी बंद हो जाता है.
वहीं, इन साइबर अपराधियों के जाल में पेशे से एक वकील भी फंस गया और अपना 25.71 लाख रुपये गंवा बैठा. अमीनपुर सीआई नागराजू के अनुसार एचएमटी स्वर्णपुरी कॉलोनी में रहने वाले एक वकील के फोन पर पिछले महीने एक मैसेज लिंक आया था कि ऑनलाइन ट्रेडिंग से काफी मुनाफा कमाया जा सकता है, जैसे ही उसने उस लिंक पर क्लिक किया वह खुल गया है, और ठगों के जाल में फंसकर उसने भी अपना लाखों रुपये गंवा दिया.
जब उसने पैसे वापस मांगे तो उन्होंने कहा कि ज्यादा पैसे दोगे तो तभी पैसे मिलेंगे, जिसके बाद उसे पता चला कि उसके साथ धोखा हुआ है, उसने तुरंत पुलिस से इस ठगी की शिकायत की. इसी तरह अमीनपुर नगर पालिका अंतर्गत भवानीपुरम कॉलोनी में रहने वाले एक प्राइवेट कर्मचारी से 15.37 लाख रुपये की ठगी की गई.