कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE MAIN 2024) का परिणाम जारी कर दिया है. इस परीक्षा में बैठने वाले 17.68 फीसदी विद्यार्थियों को जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस (JEE MAIN ADVANCED) के लिए क्वालीफाइ घोषित कर दिया गया है. जिनकी संख्या 25,0284 है. साथ ही इस परिणाम का विश्लेषण करने पर सामने आया कि यहां रिजल्ट के साथ जारी की गई सूची 56 कैंडिडेट की है जिनके 100 परसेंटाइल अंक आए हैं. 100 परसेंटाइल पाने वालों में दो लड़कियां भी शामिल हैं.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 2024 के जनवरी अटेंप्ट में एक भी छात्रा 100 परसेंटाइल के ग्रुप में शामिल नहीं हुई थी. जबकि जनवरी अटेम्प्ट में 23 कैंडिडेट्स इस सूची में शामिल थे. ऐसे में 33 विद्यार्थी इस साल अप्रैल अटेम्प्ट में 100 परसेंटाइल लेकर आए हैं. अप्रैल अटेंप्ट में 100 परसेंटाइल लाने वाली छात्राओं में कर्नाटक की सान्या जैन और दिल्ली की सनाया सिन्हा इसमें शामिल है. जबकि साल 2024 में परीक्षा देने वाली फीमेल कैंडिडेट्स की संख्या 4.30 लाख है. जबकि मेल कैंडिडेट दुगने से ज्यादा करीब 9.85 लाख हैं. परिणाम में 54 मेल कैंडिडेट्स 100 परसेंटाइल की क्लब में शामिल हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीधे तौर पर ऑल इंडिया रैंक जारी नहीं की है. विद्यार्थियों को उनके परिणाम के साथ ही उनकी रैंक स्कोर कार्ड में जारी की गई है जिसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सार्वजनिक नहीं किया है.
पढ़ें : JEE MAIN 2024 RESULT ANALYSIS: फिर बढ़ गई क्वालीफाइंग कट ऑफ, 2.45 फीसदी की बढ़ोतरी
56 स्टूडेंट लेकर आए हैं 100 परसेंटाइल, तेलंगाना अव्वल: देव शर्मा ने बताया कि जेईई मेन 2024 के परिणाम के अनुसार 100 परसेंटाइल लाने वाले कैंडिडेट्स के राज्यों की गणना की जाए तो सर्वाधिक 15 स्टूडेंट तेलंगाना से हैं. ऐसे में तेलंगाना टॉपर देने वाले विद्यार्थियों में अग्रणी रहा है. बीते साल 2023 के परीक्षा परिणाम में भी तेलंगाना से 11 टॉपर कैंडिडेट निकले थे. दूसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र है. जहां से 7-7 कैंडिडेट को 100 परसेंटाइल मिले हैं. इसके बाद इस सूची में तीसरे स्थान पर दिल्ली है. जहां से 6 कैंडिडेट 100 परसेंटाइल वाले हैं, जबकि राजस्थान दूसरे स्थान से चौथे पर खिसक गया है. हालांकि टॉपर कैंडिडेट की संख्या में कोई अंतर नहीं आया है. बीते साल पांच स्टेट टॉपर थे, इस बार भी पांच ही हैं, जबकि कर्नाटक से तीन और गुजरात, तमिलनाडु, हरियाणा व पंजाब से दो-दो स्टेट टॉपर हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, झारखंड और आउट ऑफ इंडिया से एक-एक स्टेट टॉपर हैं
22 स्टेट और यूनियन टेरिटरी के विद्यार्थी नहीं ला पाए 100 परसेंटाइल : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 79 कैंडिडेट की सूची जारी की है जिन्हें स्टेट टॉपर्स की सूची में शामिल किया गया है. देश के 28 स्टेट, 8 यूनियन टेरिटरी और भारत के बाहर विदेशी परीक्षा केंद्रों को आउट ऑफ़ इंडिया के तौर पर शामिल किया गया है. ऐसे में 37 स्टेट के टॉपर्स में 79 स्टूडेंट है जबकि इस सूची में महज 15 स्टेट के 56 कैंडिडेट ही वह है, जिनके 100 परसेंटाइल आए हैं.
जबकि अरुणाचल प्रदेश, असम, दादर एंड नगर हवेली, दमन एवं दीव, गोवा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, वेस्ट बंगाल, केरल, उत्तराखंड, लद्दाख, लक्ष्यद्वीप, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, उड़ीसा, पांडिचेरी, सिक्किम, त्रिपुरा व भारत के बाहर के देशों में परीक्षा देने वाले विद्यार्थी भी 100 परसेंटाइल नहीं ला पाए हैं
दिल्ली और महाराष्ट्र में लगाई जंप, दूसरे और तीसरे पर पहुंचे : यूपी से पिछली बार चार 100 परसेंटाइल वाले स्टूडेंट थे, इस बार यह संख्या महज एक रह गई है. महाराष्ट्र से जहां बीते साल दो कैंडिडेट 100 परसेंटाइल वाले थे, इस बार यह संख्या सात पहुंच गई है. दिल्ली में बीते साल केवल दो कैंडिडेट थे, इस बार यह संख्या छह है. जबकि पंजाब से इस सूची में पिछले साल कोई शामिल नहीं था, इस बार दो कैंडिडेट है. पिछली बार सूची में शामिल पश्चिम बंगाल, केरल, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से 100 परसेंटाइल कैंडिडेट नहीं ला पाया है. यहां के स्टेट टॉपर भी हंड्रेड परसेंटाइल क्लब में नहीं है.
पढ़ें : जेईई मेन्स का रिजल्ट जारी, 56 स्टूडेंट 100 परसेंटाइल के क्लब में - JEE Mains Result 2024
SC व STएसटी कैटेगरी में एक भी विद्यार्थी नहीं ला पाया 100 परसेंटाइल : कैटिगरी के अनुसार टॉपर्स की बात की जाए तो फीमेल कैटेगरी में दोनों टॉपर्स के 100 परसेंटाइल है. स्टेट टॉपर्स की लिस्ट में केवल दिल्ली और कर्नाटक से ही फीमेल कैंडिडेट शामिल हो पाई हैं. इसके अलावा जनरल कैटेगरी में टॉपर्स की संख्या 40, ईडब्ल्यूएस कैटिगरी में 6 ओबीसी में 10 और शामिल है सभी 100 परसेंटाइल वाले हैं. जबकि एससी व एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थी 100 परसेंटाइल नहीं ले पाए है. दोनों टॉपर्स 99.99 परसेंटाइल वाले हैं.
किस स्टेट या यूनियन टैरेटरी से कितने स्टूडेंट 100 परसेंटाइल में ?
- तेलंगाना - 15
- आंध्र प्रदेश व महाराष्ट्र - 7
- दिल्ली - 6
- राजस्थान - 5
- कर्नाटक - 3
- गुजरात, हरियाणा, तमिलनाडु व पंजाब - 2
- यूपी, चंडीगढ़, बिहार, आउट ऑफ इंडिया व झारखंड - 1