ETV Bharat / bharat

उलगुलान रैली में तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और मीडिया पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी की बिहार में अकेले हवा टाइट कर दिए - Tejashwi Yadav in Ulgulan rally - TEJASHWI YADAV IN ULGULAN RALLY

Tejashwi Yadav in Ulgulan rally. रांची में इंडिया ब्लॉक की रैली में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी शामिल हुए. उलगुलान रैली में तेजस्वी ने बीजेपी पर जमकर हमला किया.

TEJASHWI YADAV IN ULGULAN RALLY
TEJASHWI YADAV IN ULGULAN RALLY
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 21, 2024, 6:10 PM IST

उलगुलान रैली में तेजस्वी यादव

रांची: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी आज रांची में उलगुलान रैली में शामिल हुए. यहां उन्होंने एक तरफ पीएम मोदी पर निशाना साधा. तो वहीं दूसरी तो इन्होंने मीडिया पर भी सवाल खड़े किए और पीएम मोदी का महिमामंडन करने का आरोप लगाया.

रांची में तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. इंडिया गठबंधन की संयुक्त रैली में तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने बिहार में बीजेपी हवा टाइट कर रखी है. उन्होंने कहा कि बिहार में पीएम मोदी सहित बीजेपी के अन्य नेता 20 से 25 हेलिकॉप्टर में घूम रहे हैं लेकिन मैंने सिर्फ अकेले ही उनकी हवा टाइट कर दी है. उन्होंने कहा कि मैंने अपने हेलीकॉप्टर को ट्रैक्टर बना दिया है.

संविधान को बचाना है- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के नेता बार बार कहते हैं कि संविधान को खत्म कर देंगे. लेकिन ये बाबा साहब का संविधान है इसे कोई खत्म नहीं कर सकता है. तेजस्वी ने कहा कि ये लोग बोलने से पहले सोचते नहीं हैं और उल जलूल बयान देते हैं. उन्होंने कहा कि संविधान को खत्म करने से पहले जनता आपको खत्म कर देगी.

इंडिया गठबंधन को जीताने की अपील
तेजस्वी ने कहा कि इंडिया ब्लॉक के नेता जहां भी खड़े हों उन्ही को वोट दें. उन्होंने कहा कि बीजेपी के झांसे में नहीं आना है. उन्होंने कहा कि झारखंड के लोग अन्याय से बदला लेंगे और बीजेपी को हराएंगे. तेजस्वी ने कहा कि वे लोग देश में चल रही तानाशाही सरकार को उखाड़ कर फेंक देंगे.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर एजेंसियों के दुरुपयोग का भी आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के तीन जमाई, इनकम टैक्स, ईडी और सीबीआई

तेजस्वी ने मीडिया पर भी साधा निशाना
तेजस्वी मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि मीडिया मुद्दे की बात नहीं करती है. जहां मोदी जाते हैं सिर्फ वही दिखाते हैं. उन्होंने मीडिया पर गोदी मीडिया होने का आरोप लगाया और कहा कि देश में महंगाई, नौकरी और अन्य समस्याओं को नहीं दिखाया जा रहा है, बल्कि ये सिर्फ ये दिखाया जा रहा है कि मोदी क्या पहनते हैं, क्या खाते हैं क्या पीते हैं.

ये भी पढ़ें:

झामुमो की उलगुलान न्याय महारैली, विपक्ष ने एक जुट होकर मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की - JMM Ulgulan Nyaya Maharally
रांची में झामुमो की उलगुलान न्याय महारैली - Ulgulan Nyay Maharally

उलगुलान रैली में तेजस्वी यादव

रांची: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी आज रांची में उलगुलान रैली में शामिल हुए. यहां उन्होंने एक तरफ पीएम मोदी पर निशाना साधा. तो वहीं दूसरी तो इन्होंने मीडिया पर भी सवाल खड़े किए और पीएम मोदी का महिमामंडन करने का आरोप लगाया.

रांची में तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. इंडिया गठबंधन की संयुक्त रैली में तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने बिहार में बीजेपी हवा टाइट कर रखी है. उन्होंने कहा कि बिहार में पीएम मोदी सहित बीजेपी के अन्य नेता 20 से 25 हेलिकॉप्टर में घूम रहे हैं लेकिन मैंने सिर्फ अकेले ही उनकी हवा टाइट कर दी है. उन्होंने कहा कि मैंने अपने हेलीकॉप्टर को ट्रैक्टर बना दिया है.

संविधान को बचाना है- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के नेता बार बार कहते हैं कि संविधान को खत्म कर देंगे. लेकिन ये बाबा साहब का संविधान है इसे कोई खत्म नहीं कर सकता है. तेजस्वी ने कहा कि ये लोग बोलने से पहले सोचते नहीं हैं और उल जलूल बयान देते हैं. उन्होंने कहा कि संविधान को खत्म करने से पहले जनता आपको खत्म कर देगी.

इंडिया गठबंधन को जीताने की अपील
तेजस्वी ने कहा कि इंडिया ब्लॉक के नेता जहां भी खड़े हों उन्ही को वोट दें. उन्होंने कहा कि बीजेपी के झांसे में नहीं आना है. उन्होंने कहा कि झारखंड के लोग अन्याय से बदला लेंगे और बीजेपी को हराएंगे. तेजस्वी ने कहा कि वे लोग देश में चल रही तानाशाही सरकार को उखाड़ कर फेंक देंगे.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर एजेंसियों के दुरुपयोग का भी आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के तीन जमाई, इनकम टैक्स, ईडी और सीबीआई

तेजस्वी ने मीडिया पर भी साधा निशाना
तेजस्वी मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि मीडिया मुद्दे की बात नहीं करती है. जहां मोदी जाते हैं सिर्फ वही दिखाते हैं. उन्होंने मीडिया पर गोदी मीडिया होने का आरोप लगाया और कहा कि देश में महंगाई, नौकरी और अन्य समस्याओं को नहीं दिखाया जा रहा है, बल्कि ये सिर्फ ये दिखाया जा रहा है कि मोदी क्या पहनते हैं, क्या खाते हैं क्या पीते हैं.

ये भी पढ़ें:

झामुमो की उलगुलान न्याय महारैली, विपक्ष ने एक जुट होकर मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की - JMM Ulgulan Nyaya Maharally
रांची में झामुमो की उलगुलान न्याय महारैली - Ulgulan Nyay Maharally

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.