पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा है कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी द्वारा दिए गए आरक्षण एवं आरक्षण मॉडल को मोदी जी खत्म करना चाहते हैं.
'आरक्षण खत्म करना चाहते हैं पीएम मोदी'- तेजस्वी: तेजस्वी यादव ने कहा कि बहुसंख्यक आबादी के लिए यह चिंता का विषय है. 𝟏𝟒 करोड़ बिहारवासी मर-मिट जाएंगे लेकिन कभी भी 𝐏𝐌 को कर्पूरी जी द्वारा दिए गए आरक्षण एवं बाबासाहेब के संविधान को खत्म नहीं होने देंगे.साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को जानकारी नहीं है कि जब कर्पूरी ठाकुर जी पहली बार मुख्यमंत्री बने थे तो सामाजिक तौर पर चाहे किसी भी धर्म और जात के हों, जो पिछड़े थे उन्हें कर्पूरी जी ने आरक्षण दिया.
"कर्पूरी जी तो ये भारत रत्न तो दे रहे हैं लेकिन उनके विचार का विरोध कर रहे हैं. इसमें तो मुख्यमंत्री और जेडीयू को बोलना चाहिए कि पीएम मोदी सही कह रहे हैं या गलत कह रहे हैं. पीएम मोदी आरक्षण और संविधान को खत्म करना चाहते हैं. एक के आड़ में सबका आरक्षण खत्म करना चाहते हैं."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा
'प्रधानमंत्री मोदी जी मुंह क्यों छुपा रहे हैं?': साथ ही तेजस्वी यादव ने एक और पोस्ट करते हुए सवाल किया है कि जनता पूछ रही है- रोजगार, नौकरी, महंगाई, गरीबी, शिक्षा-चिकित्सा, कृषि-किसान जैसे जनता के जिंदा मुद्दों से प्रधानमंत्री मोदी जी मुंह क्यों छुपा रहे हैं? सुपौल लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत त्रिवेणीगंज विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया.