ETV Bharat / bharat

'मैंने मछली खाई', BJP को लगा कांटा', तेजस्वी बोले- तारीख लिखी लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम? - Tejashwi Yadav Video

Tejashwi Yadav Counter on BJP: कथित तौर पर नवरात्र के दिन मछली खाने को लेकर बीजेपी के निशाने पर आने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मैंने तो भक्तों के आईक्यू लेवल का पता लगाने के लिए वीडियो डाला था. उनका कहना है कि वीडियो एक दिन पहले का है.

Tejashwi Yadav Video
Tejashwi Yadav Video
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 10, 2024, 12:56 PM IST

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

पटना: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी के साथ मछली खाने वाले वीडियो पर नया पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हमारी आशंका सच साबित हुई और भक्तों के आईक्यू लेवल का पता चल गया है.

तेजस्वी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, "भाजपाइयों और गोदी मीडिया के भक्तों के 𝐈𝐐 का टेस्ट लेने के लिए ही हमने यह video डाला था और हम अपनी सोच में सही भी साबित हुए. ट्वीट में “दिनांक” यानि 𝐃𝐚𝐭𝐞 लिखा हुआ है, लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम? आखिर में सहनी जी द्वारा मिर्ची लगने का भी जिक्र किया गया है."

क्या था तेजस्वी यादव के वीडियो में?: दरअसल तेजस्वी यादव ने मंगलवार देर रात अपने एक्स हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के साथ हेलीकॉप्टर में लंच करते दिख रहे हैं. दोनों रोटी के साथ जो चेचरा मछली खा रहे हैं, वह कोसी इलाके में ही ज्यादातर मिलती है. इस मछली को एक ही कांटा होता है. थाली में मछली-रोटी के अलावे प्याज और मिर्ची भी है. वीडियो के ऊपर कैप्शन में लिखा है, 'चुनावी भागदौड़ एवं व्यस्तता के बीच हेलिकॉप्टर में भोजन! दिनांक- 08/04/2024.'

'कुछ लोगों को मिर्ची लगना तय: इस वीडियो में मुकेश सहनी कहते हैं कि यह वीडियो देखकर कुछ लोगों को मिर्ची लगना तय है लेकिन किसी को मिर्ची लगेगी तो वह क्या करेंगे. दोनों चुनाव प्रचार के लिए साथ में निकले थे, उसी दौरान रास्ते में एक साथ लंच खा रहे थे.

बीजेपी नेता तेजस्वी पर टूट पड़े: वहीं, इस वीडियो के सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा समेत बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव पर चौतरफा हमला शुरू कर दिया. चैत्र नवरात्र में मछली खाने के लिए आरजेडी को हिंदू विरोधी करार दे रहे हैं. इससे पहले सावन में लालू यादव ने राहुल गांधी के साथ चंपारण मटन खाया था, उसको भी इससे जोड़ दिया गया.

ये भी पढे़ं: 'कुछ लोगों को वीडियो देखकर मिर्ची लगेगी', तेजस्वी ने सहनी के साथ हेलीकॉप्टर में चखा चेचरा मछली का स्वाद - Lok Sabha Election 2024

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

पटना: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी के साथ मछली खाने वाले वीडियो पर नया पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हमारी आशंका सच साबित हुई और भक्तों के आईक्यू लेवल का पता चल गया है.

तेजस्वी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, "भाजपाइयों और गोदी मीडिया के भक्तों के 𝐈𝐐 का टेस्ट लेने के लिए ही हमने यह video डाला था और हम अपनी सोच में सही भी साबित हुए. ट्वीट में “दिनांक” यानि 𝐃𝐚𝐭𝐞 लिखा हुआ है, लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम? आखिर में सहनी जी द्वारा मिर्ची लगने का भी जिक्र किया गया है."

क्या था तेजस्वी यादव के वीडियो में?: दरअसल तेजस्वी यादव ने मंगलवार देर रात अपने एक्स हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह वीआईपी चीफ मुकेश सहनी के साथ हेलीकॉप्टर में लंच करते दिख रहे हैं. दोनों रोटी के साथ जो चेचरा मछली खा रहे हैं, वह कोसी इलाके में ही ज्यादातर मिलती है. इस मछली को एक ही कांटा होता है. थाली में मछली-रोटी के अलावे प्याज और मिर्ची भी है. वीडियो के ऊपर कैप्शन में लिखा है, 'चुनावी भागदौड़ एवं व्यस्तता के बीच हेलिकॉप्टर में भोजन! दिनांक- 08/04/2024.'

'कुछ लोगों को मिर्ची लगना तय: इस वीडियो में मुकेश सहनी कहते हैं कि यह वीडियो देखकर कुछ लोगों को मिर्ची लगना तय है लेकिन किसी को मिर्ची लगेगी तो वह क्या करेंगे. दोनों चुनाव प्रचार के लिए साथ में निकले थे, उसी दौरान रास्ते में एक साथ लंच खा रहे थे.

बीजेपी नेता तेजस्वी पर टूट पड़े: वहीं, इस वीडियो के सामने आने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा समेत बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव पर चौतरफा हमला शुरू कर दिया. चैत्र नवरात्र में मछली खाने के लिए आरजेडी को हिंदू विरोधी करार दे रहे हैं. इससे पहले सावन में लालू यादव ने राहुल गांधी के साथ चंपारण मटन खाया था, उसको भी इससे जोड़ दिया गया.

ये भी पढे़ं: 'कुछ लोगों को वीडियो देखकर मिर्ची लगेगी', तेजस्वी ने सहनी के साथ हेलीकॉप्टर में चखा चेचरा मछली का स्वाद - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.