हल्द्वानी (उत्तराखंड): बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में 8 फरवरी को हुई हिंसा में हल्द्वानी नगर निगम को सरकारी संपत्ति को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा था. जहां उपद्रवियों ने हल्द्वानी नगर निगम के कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त व आग के हवाले कर दिया था. पूरे मामले में हल्द्वानी नगर निगम ने आरोपी अब्दुल मलिक से नुकसान की भरपाई के लिए नोटिस जारी किया था. लेकिन अब्दुल मलिक की ओर से कोई भी राजस्व वसूली समय अवधि पर तहसील नहीं पहुंचा. जिसके बाद प्रशासन कुर्क की कार्रवाई करने की तैयारी में हैं.
हल्द्वानी तहसील प्रशासन ने अब्दुल मलिक को 2.68 करोड़ रुपए का वसूली पत्र भेजा था. तहसील प्रशासन ने अब्दुल मलिक को नैनीताल जेल में उसे नोटिस भी तामिल कराया था. इसके बावजूद अब्दुल मलिक ने तहसीलदार की कोर्ट में अपना जवाब दाखिल नहीं किया, न ही कोई उसका प्रतिनिधि राजस्व वसूली समय अवधि 11 मार्च सोमवार को तहसील कोर्ट पहुंचा. ऐसे में हल्द्वानी तहसील प्रशासन जल्द मलिक की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर सकता है.
गौरतलब है कि नगर निगम ने 14 फरवरी को अब्दुल मलिक को 2.44 करोड़ करोड़ अधिक की वसूली का नोटिस भेजा था. राशि जमा न होने पर नगर निगम ने आरसी जारी कर डीएम को रिपोर्ट भेजी.डीएम ने तहसीलदार को आरसी भेजकर वसूली के निर्देश दिए थे तहसीलदार सचिन कुमार ने 2.68 करोड़ करोड़ का वसूली पत्र अब्दुल मलिक के घर चस्पा कराया था.तहसीलदार सचिन कुमार ने बताया कि 11 मार्च तक अब्दुल मलिक द्वारा राजस्व वसूली के तहत पैसे जमा करना था.
लेकिन समय अवधि पर पैसा जमा नहीं कराया गया. ऐसे में अब तहसील प्रशासन अब्दुल मलिक की संपत्ति को खोजबीन कर रहा है.नियमानुसार संपत्ति जब्त की जाएगी. इसके बाद संपत्ति की नीलामी कराकर 2.68 करोड़ रुपए की वसूली की जाएगी.
ये भी पढ़ें-
- विदेशी करेंसी, महंगी घड़ियां, सोना चांदी के साथ कैश, अब्दुल मलिक के घर मिला 'कुबेर' का खजाना
- लग्जरी लाइफ, 'रसूखदारों' से सीधा कनेक्शन, अरब देशों में रिश्तेदारी, खुल रहे हल्द्वानी हिंसा मास्टरमाइंड के 'राज
- हल्द्वानी हिंसा: मास्टमाइंड अब्दुल मलिक समेत 9 आरोपी मोस्ट वांटेड घोषित, नैनीताल पुलिस ने जारी की तस्वीरें
- हल्द्वानी हिंसा मामला, मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, नेपाल भागने की आशंका